Wednesday, October 9, 2024
Homeदेश-समाज'तुम निकम्मे हो...पहली जीत पच नहीं रही': भारत-अफगानिस्तान मैच को फिक्स्ड बता रहे पाकिस्तानियों...

‘तुम निकम्मे हो…पहली जीत पच नहीं रही’: भारत-अफगानिस्तान मैच को फिक्स्ड बता रहे पाकिस्तानियों पर भड़के हरभजन सिंह

हरभजन ने कहा, "आपकी सोच निकम्मी है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पहली बार आपको जो जीत मिली है वो पच नहीं रही है। खेल के मजे लो। मैं उम्मीद करता हूँ कि भारत आपको फाइनल में मिले, क्योंकि अगर मिला तो मजा आएगा।"

टी20 वर्ल्ड कप जारी है, जिसमें हाल ही में भारत ने स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। यहाँ तक तो सब ठीक था, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारत की यह जीत पच नहीं रही है। यही कारण है कि पाकिस्तान अब भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच को फिक्स्ड करार देने पर तुला है। पाकिस्तान के समर्थक ट्विटर पर फिक्स्ड को ट्रेंड करा रहे हैं। अब पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने इन ट्रोलर्स को जबाव दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को पहले अपने गिरेबान में झाँकने की नसीहत दी है।

सोशल मीडिया पर भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान समर्थकों को हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “इस तरह के वाहियात ट्रेंड की शुरुआत पाकिस्तान से हुई है। वहीं के कुछ लोग ट्विटर पर जाकर ये कह रहे हैं कि अफगानिस्तान जानबूझकर भारत से हारा है। क्यों आपको ऐसा लगता है? क्या भारत पाकिस्तान के सामने 210 रन नहीं बना सकता? बिल्कुल बना सकता है। मैं कह रहा हूँ कि ये जो रन बने थे वो कम ही थे, भारत और अधिक रन बना सकता था। भारत अगर चाहता तो स्कॉटलैंड को 60 रन पर सिमटा सकता था। ये भारत की ताकत है।”

हरभजन ने आगे कहा, “देखो आपका देश पाकिस्तान बहुत अच्छा खेला। सभी ने इस बात को माना भी कि भारत के सामने पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन अब अगर आप बदतमीजी करोगे कि आप बिल्कुल पाक-साफ खेल खेलते हो और अगर भारत जीतता है तो उस पर आपको शक होता है तो ये बात गलत है। आपको भी पता है कि आपके प्लेयर्स की रेप्युटेशन कैसी रही है। मोहम्मद आमिर कौन था और उसने क्या किया था।”

पाकिस्तान को उसका इतिहास दिलाते हुए हरभजन कहते हैं कि अगर पाकिस्तानी टीम के इतिहास को खंगाला जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। रही बात भारतीय टीम की तो वब बहुत बढ़िया कर रही है। हरभजन ने कहा, “आपकी सोच निकम्मी है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पहली बार आपको जो जीत मिली है वो पच नहीं रही है। खेल के मजे लो। मैं उम्मीद करता हूँ कि भारत आपको फाइनल में मिले, क्योंकि अगर मिला तो मजा आएगा।”

हरभजन ने पाकिस्तानी सपोर्टर को लताड़ते हुए ठीक से बात करने की नसीहत दी और कहा कि ये लोग फालतू की नौटंकी कर रहे हैं। राशिद खान को फालतू में ट्रेंड करा दिया। उन्होंने कहा, “अरे राशिद खान चैम्पियन बॉलर है और हमारे खिलाड़ी चैम्पियन बैट्समैन हैं।”

शोएब अख्तर ने भी अफगानिस्तान के साथ मैच को फिक्स्ड करार दिया

पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान और भारत के बीच हुए मैच को फिक्स्ड करार दिया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की टीम ने उस दिन अपनी पूरी क्षमता के साथ खेल नहीं दिखाया, जिससे उसकी हार हुई। शोएब ने दावा किया कि पाकिस्तान की टीम फाइनल में भारत को फिर हराएगी। शोएब अख्तर पाकिस्तान द्वारा भारत को हराए जाने के बाद से ही ऐसे बयान दे रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस सरकारी अस्पताल में काम करते हैं जब्बार खान-मुशीर अहमद, वहाँ ‘जैविक जिहाद’ की कर रहे थे तैयारी: डॉक्टर यशवीर के खाने में TB...

जब्बार खान और मुशीर अहमद टीबी के किसी मरीज का बलगम डॉ यशवीर के खाने में मिलाने की साजिश लम्बे समय से रच रहे थे।

RG Kar अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टर ने एक साथ दिया इस्तीफा, आमरण अनशन पर जूनियर डॉक्टर्स: जानिए वजह, यहीं हुआ था रेप-मर्डर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -