Saturday, July 12, 2025
Homeदेश-समाजजन्माष्टमी की छुट्टी में सरकारी स्कूल में घुसे हाशिम-कासिम, भीतर बना डाली 'बहन की...

जन्माष्टमी की छुट्टी में सरकारी स्कूल में घुसे हाशिम-कासिम, भीतर बना डाली ‘बहन की कब्र’ : कौशांबी में UP पुलिस ने दबोचा

26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी थी। 27 अगस्त को जब स्कूल खुला तो अंदर एक कब्र बन चुकी थी। निर्माण देख अध्यापकों को याद आया कि एक व्यक्ति काफी पहले से अपनी बहन की कब्र स्कूल के अंदर होने का दावा करता आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने हाशिम और कासिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक सरकारी स्कूल के अंदर कब्र बनाने का मामला सामने आया है। यह कब्र जन्माष्टमी की छुट्टी पर चुपके से बनाई गई थी। प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। आरोपितों के नाम कासिम और हाशिम हैं। मंगलवार (27 अगस्त 2024) को पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने करवाए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया है।

यह मामला कौशाम्बी जिले के थानाक्षेत्र पश्चिम शरीरा का है। यहाँ आषाढ़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय है जिसमें सभी समुदाय के बच्चे एक साथ पढ़ाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी थी। मंगलवार को जब स्कूल खुला तो अंदर एक कब्र बन चुकी थी। अध्यापकों को याद आया कि एक व्यक्ति काफी पहले से अपनी बहन की कब्र स्कूल के अंदर होने का दावा करता आ रहा था। हालाँकि वो अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं कर पाया।

आखिरकार स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करवाया। आनन-फानन में प्रशासनिक अमला स्कूल पहुँचा। यहाँ उन्होंने देखा कि अंदर न सिर्फ पक्की कब्र बना दी गई थी बल्कि उसके एक तरफ शिलापट भी जोड़ दिया गया था। प्रशासन ने फ़ौरन ही किए गए नवनिर्माण को ध्वस्त किया। प्रिंसिपल से तहरीर ली गई। इस तहरीर में मवाना गाँव के 40 साल के कासिम और 48 वर्षीय हाशिम को नामजद किया गया। इसी तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170, 126 व 135 के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह माना है कि कासिम और हाशिम की करतूत से भीड़ जमा हो गई थी और शांति भंग होने का खतरा भी पैदा हो गया था। मंगलवार (27 अक्टूबर 2024) को पुलिस ने हाशिम और कासिम को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों को कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अदालत में पेश किया गया है। फिलहाल मामले की जाँच व अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई फिर से सामान्य रूप से चल रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गाजा की पैरवी, हरकतें US-इजरायल विरोधी… जानें कौन हैं फ्रांसेस्का अल्बानीज? जिस पर अमेरिका ने लगाया बैन: एक्शन के बाद कहा- ताकतवर लोग कमजोर...

अमेरिका ने यूएन के विशेष राजदूत अल्बानीज पर बैन लगाने की घोषणा की है। उस पर अमेरिका और इजरायल के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है।

विकसित भारत के निर्माण में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी, पीएम मोदी ने 51 हजार बाँटे नियुक्ति पत्र: बोले- नई ‘इम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। यह 16वाँ रोजगार मेला है।
- विज्ञापन -