Monday, June 16, 2025
Homeदेश-समाजजमीन पर पटक कर पीटा, हाथ-पाँव बाँध मुँह में ठूँसे कपड़े, फिर गंजा कर...

जमीन पर पटक कर पीटा, हाथ-पाँव बाँध मुँह में ठूँसे कपड़े, फिर गंजा कर दिया: शौहर अज़हरुद्दीन ने बीवी सीमा देवी को दी ‘सज़ा’, खाने में निकल गया था बाल

इसके बाद देवर जमीरउद्दीन बरसात और जुलेखा खातून के साथ मिल कर उसने बीवी को मारा-पीटा। फिर उसके सारे बाल काट कर मूँड़ दिए और उसे गंजा भी बना दिया।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक ऐसा मामले आया है, जहाँ शौहर को खाने में एक बाल का टुकड़ा मिल गया तो उसने बीवी के सारे बाल ही मूँड़ डाले। शौहर अज़हरुद्दीन के खाने में बाल पड़ गया, जिसके बाद उसने बीवी सीमा देवी को गंजा कर दिया। खाने खाते समय थाली में बाल निकलने पर इस तरह की हरकत करने पर अज़हरुद्दीन की बीवी ने उस पर मामला दर्ज कराया है। अजहरद्दीन के साथ-साथ उसके घर वालों ने भी उसकी इस हरकत में साथ दिया।

यूपी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। मामला पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र का है, जहाँ के मिलक गाँव की रहने वाली 30 वर्षीय सीमा देवी ने बताया कि शुक्रवार (9 दिसंबर, 2022) को देर शाम अपने घर में खाना पका रही थीं, जिसके बाद उन्होंने अपने शौहर अज़हरुद्दीन को खाना परोसा। खाना खाते समय अचानक से थाली में बाल निकल आने पर अज़हरुद्दीन नाराज़ हो गया और उसने गुस्सा करना शुरू कर दिया

इसके बाद देवर जमीरउद्दीन बरसात और जुलेखा खातून के साथ मिल कर उसने बीवी को मारा-पीटा। फिर उसके सारे बाल काट कर मूँड़ दिए और उसे गंजा भी बना दिया। 7 साल पहले इन दोनों का निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही सीमा देवी को दहेज़ में 15 लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। माँग न पूरी होने पर ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। पुलिस ने दहेज़ अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले पर हो रही कार्रवाई की अधिक जानकारी देते हुए  सीओ सिटी सतीश शुक्ला ने बताया है घटना संज्ञान में आने पर विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। अज़हरुद्दीन ने पहले बीवी को जमीन पर गिरा कर पीटा, हाथ-पैर बाँध कर मुँह में कपड़ा ठूँस दिया और ट्रीमर से सिर गंजा कर दिया। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया। पीड़िता किसी तरह आज़ाद हुई और उसने मायके वालों को घटना की जानकारी दी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -