Tuesday, October 8, 2024
Homeदेश-समाजहर दिन 3, जुमे के दिन 20 गोहत्या: बेतिया में गोमाँस के खिलाफ उठाई...

हर दिन 3, जुमे के दिन 20 गोहत्या: बेतिया में गोमाँस के खिलाफ उठाई आवाज तो अफरोज पर गैंग का हमला

जब अफरोज की पत्नी हाजरा खातून अपने पति को बचाने आईं तो आरोपितों ने उन्हें निर्वस्त्र करने की कोशिश की और उनके साथ अश्लील हरकतें की। उनकी सोने की चेन और कान की रिंग भी लूट ली गई। जैसे ही कुछ पड़ोसी वहाँ जमा हुए, हमलावर भाग खड़े हुए।

भारत में गोमाँस व्यापार के क्षेत्र में अधिकतर दूसरे समुदाय का ही बोलबाला रहा है, इसीलिए इससे सम्बंधित किसी भी मुद्दे का राजनीतिकरण ज़रूर किया जाता है। जब भी गोहत्या वाले अवैध बूचड़खानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाती है, वामपंथी मीडिया इसे लेकर हो-हल्ला मचाने लगता है और इस क़दम को समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ बताता है।

2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि राज्य में सारे अवैध बूचड़खाने बंद किए जाएँगे। योगी सरकार के इस क़दम का ख़ूब विरोध हुआ। समुदाय विशेष के एक नेता ने तो इसे मजहब वालों के ख़िलाफ़ अत्याधिक अत्याचार कह कर सम्बोधित किया। हालाँकि, अब तक कोई और राज्य इस तरह का फ़ैसला नहीं ले सका है।

समुदाय विशेष के लोगों ने भी योगी सरकार के उस फ़ैसले का स्वागत किया था लेकिन वामपंथी मीडिया ने ये सब दिखाने से इनकार कर दिया। ये जानने लायक बात है कि जहाँ भी ये बूचड़खाने होते हैं, आसपास रहने वाले लोग इससे नफरत करते हैं।

ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, यहाँ तक कि समुदाय विशेष के लोगों ने भी कहा है कि इससे पर्यावरण और उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। अब एक नया मामला आया है, जिससे आपको पता चलेगा कैसे इन बूचड़खानों का विरोध करने वाले समुदाय विशेष के लोगों को न तो मीडिया और न ही प्रशासन से कोई मदद मिल पाती है। बिहार स्थित पश्चिम चम्पारण के बेतिया में समुदाय विशेष के लोगों ने अपने इलाक़े के एक बूचड़खाने के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की है लेकिन उनके कानों में जू तक न रेंगी।

‘स्वराज्य मैग’ में प्रकाशित स्वाति गोयल शर्मा की एक ख़बर के अनुसार, बेतिया की एक आवासीय कॉलोनी के लोग पिछले 5 वर्षों से अपने एरिया में चल रहे गोहत्या और गोमाँस के अवैध व्यापार के बारे में पुलिस को लिख रहे हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मोहम्मद अफ़रोज़ ख़ान को तो उन अवैध व्यापारियों ने मारा-पीटा भी। अफरोज ने बताया है कि गोहत्या करने वाले कसाइयों ने उनकी हत्या का प्रयास किया। फ़िलहाल उनका इलाज चल रहा है।

मई 14, 2020 को रात 10 बजे हुए इस हमले को लेकर अफरोज ने पुलिस को भी लिखित शिकायत दी है। अफरोज के भाई अख़लाक़ ने बताया कि वो अभी कमजोर हैं, हॉस्पिटल में हैं और बात करने में सक्षम नहीं हैं। अफरोज का सिटी-स्कैन भी हुआ है।

अफरोज ने पुलिस को बताया है कि जब उनका गोहत्या करने वाले समूह से आमना-सामना हुआ तो, पप्पू नामक आरोपित ने सोहैल उर्फ़ ‘टमाटर’ को चाकू देकर कहा- ‘इसे मार डालो।‘ इसके बाद सोहैल ने अफरोज के सिर पर वार किया।

अफ़रोज़ ने हमलावरों पर लगाया हत्या के प्रयास का आरोप (फोटो साभार: स्वराज्य मैग)

जब अफरोज की पत्नी हाजरा खातून अपने पति को बचाने आईं तो आरोपितों ने उन्हें निर्वस्त्र करने की कोशिश की और उनके साथ अश्लील हरकतें की। उनकी सोने की चेन और कान की रिंग भी लूट ली गई। जैसे ही कुछ पड़ोसी वहाँ जमा हुए, हमलावर भाग खड़े हुए।

यहाँ गायों की हत्या और गोमाँस के अवैध व्यापार को लेकर कई बार सांप्रदायिक तनाव भी भड़क चुका है। इस घटना के बाद उस एरिया के 23 लोगों ने पश्चिम चम्पारण पुलिस को एक आवेदन दिया है। इस पत्र का विषय है- “गोहत्या और गोमाँस के अवैध व्यापार के सम्बन्ध में, जिसके कारण यहाँ सांप्रदायिक तनाव भड़कने की आशंका है।

इस पर हस्ताक्षर करने वाले लोग वार्ड 12-13 में स्थित कालीबाग मोहल्ले के स्थायी निवासी हैं। उन्होंने बताया है कि एक संदिग्ध समूह इलाके में गोहत्या करता है और गायों के ख़ून, माँस और अन्य चीजों को नालियों में फेंक देता है। हड्डियों को भी यूँ ही फेंक दिया जाता है।

मोहल्ले वालों को इससे ख़ासी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले में गैस सिलिंडर देने वाले वेंडर नहीं आते। यहाँ तक कि अख़बार वाले, रिक्शा वाले, बिजली मिस्त्री या कोई सरकारी कर्मचारी तक यहाँ नहीं आते।

लोगों ने बताया है कि इस कारण उनके घर की बहू-बेटियों को स्कूल या हॉस्पिटल जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया गया है कि यहाँ हिन्दू समाज के भी लोग हैं, जो परेशान हैं। पत्र में लोगों ने लिखा है:

“इस सम्बन्ध में समाज के बुद्धिजीवियों ने कई बार पंचायती की लेकिन ये लोग उसे भी मानने को तैयार नहीं हैं। वो लोग कहते हैं कि उन लोगों की साँठगाँठ प्रशासन से है और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। जब हम गोहत्या का विरोध करते हैं तो वो सब हथियार लेकर इकट्ठे हो जाते हैं और शराब पीकर हमें गन्दी-गन्दी गालियाँ देते हैं। वो कहते हैं कि जो बोलेगा, उसे वो जान से मार देंगे। हमारे मोहल्ले का सुख-चैन गायब हो गया है। इस मामले में जाँच के बाद उन लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए।”

कालीबाग आवासीय कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को दिया आवेदन (फोटो साभार: स्वराज्य मैग)

मोहल्ले वालों के पास कई तस्वीरें भी हैं, जिनमें गोहत्या के बाद गोमाँस, हड्डियाँ और ख़ून इधर-उधर फेंकी हुई दिख रही हैं। एक तस्वीर में तो तुरंत हत्या की गई गाय दिख रही है।

अख़लाक़ का कहना है कि वहाँ के लोग एक साफ़-सुथरा वातावरण चाहते हैं लेकिन पुलिस आती भी है तो ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने बताया कि रोज कम से कम 3 गायों को मार डाला जाता है। जुमे के दिन तो ये आँकड़ा 20 भी हो जाता है।

अख़लाक़ ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में लोग गोमाँस खरीदने के लिए जमा होते हैं। रोज इसी तरह लॉकडाउन को भी धता बताया जाता है। एक गाय को मारने (गोहत्या) से उनके पास 7000 रुपए तक आते हैं। इससे आप सोच सकते हैं, उनके पास कितने पैसे हैं।

बकौल अख़लाक़, एक गाय को मारने (गोहत्या) के बाद लगभग तीन बाल्टी भर कर ख़ून निकलता है, जिसे वो सड़कों पर और नालियों में फेंक देते हैं। गोहत्या से परेशान उसी मोहल्ले के अख्तर का कहना है कि वो लोग नरक में रह रहे हैं, उनकी बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुँचाई जाए।

अब मोहल्ले के लोग एसपी से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कुछ ख़ास नहीं बताया। कालीबाग पुलिस ने कहा कि दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई हैं लेकिन कोई डिटेल्स नहीं दिया।

अख़लाक़ का कहना है कि आरोपितों को बचाने के लिए पुलिस तरह-तरह के बहाने बना रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस कहती है कि उन पर एक्शन लेने से वो पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप मढ़ देंगे।

ये गोहत्या की वो घटना है, जिसमें समुदाय विशेष के लोग ही पीड़ित हैं लेकिन फिर भी नज़रअंदाज़ कर दी जाती है। इससे पता चलता है कि बिहार में गोहत्या पर प्रतिबन्ध एक मजाक बन कर रह गया है। इसी समुदाय के प्रभावशाली लोग, पुलिस-प्रशासन और मीडिया तक इनके ख़िलाफ़ हैं। बजरंग दल के सह-संयोजक शुभम भरद्वाज ने भरोसा दिलाया है कि संगठन इस मामले को उठाएगा। अब देखना ये है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसके पिता-चाचा को इस्लामी आतंकियों ने गोलियों से भूना, उसने किश्तवाड़ में खिलाया ‘कमल’: जीत के बाद बोलीं शगुन परिहार- हर बच्चे के सर...

जम्मू कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने जोरदार जीत दर्ज की है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार को हराया है।

‘कैसा लगा मेरा मजाक’: हरियाणा में कॉन्ग्रेस की ही नहीं, Exit Polls की भी लग गई लंका… जम्मू-कश्मीर में भी चुनावी वैज्ञानिक फेल, सोशल...

एग्जिट पोल्स में जहाँ कॉन्ग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाया गया था, वहीं चुनाव के वास्तविक नतीजों ने पोल्स को गलत साबित कर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -