Wednesday, February 26, 2025
Homeदेश-समाजबॉक्सिंग-कबड्डी चैंपियन की शादी बनी 'अखाड़ा': स्वीटी बूरा बोली- दहेज के लिए पीटता है,...

बॉक्सिंग-कबड्डी चैंपियन की शादी बनी ‘अखाड़ा’: स्वीटी बूरा बोली- दहेज के लिए पीटता है, दीपक हुड्डा बोले- प्रॉपर्टी हड़पना चाहती है; जानिए FIR-तलाक की नौबत क्यों आई

स्वीटी के एक रिश्तेदार ने बताया कि जब दीपक हुड्डा का समय गरीबी में बीत रहा था और नके पास घर तक नहीं था तो स्वीटी और उन्होंने सपोर्ट किया था। स्वीटी के इस रिश्तेदार ने कहा, "वह कच्चे घर में रहता था। हमने उसे अपनाया। इसके बाद वह बड़ा नाम बना। अब वह हमारी ही बेटी पर ज्यादती कर रहा है।" इस शख्स ने कहा कि दीपक हुड्डा अपनी अमीर पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहता है।

विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने कबड्डी खिलाड़ी अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने पति से अलग होने का भी निर्णय लिया है। स्वीटी ने अपने पति और ननद पर एक करोड़ रुपया माँगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं, दीपक हुड्डा ने स्वीटी पर जान से मारने की धमकी देने और उनके परिवार की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है।

हरियाणा की रहने वाली स्वीटी ने इस संबंध में अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ 11 फरवरी को हिसार पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत में स्वीटी ने कहा है कि 7 जुलाई 2022 को दीपक के साथ उनकी शादी हुई थी। शादी में उनके परिजनों ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए खर्च किए थे और लोन पर लेकर फॉर्च्यूनर कार दी थी। इसके बाद भी दीपक और उनकी बहन पूनम कम दहेज लाने का ताना मारती थीं।

स्वीटी का कहना है कि शादी के बाद उन पर बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा। उनसे कहा जाता कि घर का काम करो। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक की बहन ने कहा कि कई परिवार थे, जो दीपक से अपनी बेटी की शादी होने पर 2 करोड़ रुपए तक खर्च करने को तैयार थीं। पूनम कहती थीं कि दीपक हुड्डा की शादी में कम खर्च की वजह से इलाके में उनकी इज्जत कम हो गई है।

स्वीटी ने कहा कि शादी के बाद दीपक घर से बाहर रहने लगे और 5-6 दिन पर घर आते। इसके बारे में जब स्वीटी पूछती तो दीपक हुड्डा गुस्से में आ जाते। वह कहते, “मैं बहुत बड़ा नेता हूँ। बड़ा नाम हूँ। मुझे कई कार्यक्रमों में जाना पड़ता है। इसलिए घर नहीं आ सकता। तुम्हारे साथ सिर्फ शारीरिक जरूरत को पूरा करने के लिए शादी की है।” बता दें कि 2015 से स्वीटी और दीपक लिव-इन रिलेशन में रहते थे।

स्वीटी का आरोप है कि दीपक हुड्डा ने 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा की टिकट पर महम से चुनाव लड़ा था। इसके लिए स्वीटी से एक करोड़ रुपए लाने के लिए कहा। जब उन्होंने अपने मायके से रुपए माँगने में असमर्थता जताई तो अक्टूबर 2024 में उनके साथ मारपीट करके उन्हें घर से निकाल दिया गया। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले फरवरी में दोनों पति-पत्नी ने भाजपा ज्वॉइन की थी।

नवभारत टाइम्स से बातचीत में स्वीटी ने कहा, “मन होता है पीट देता है। साँस रुकने तक मारता है। कई दिनों तक घर में बंद कर देता है। जिसके लिए सब कुछ छोड़ा वो पति असल में कसाई निकला।” स्वीटी के एक करीबी ने NBT को बताया, “दोनों के बीच लंबा अफेयर चला था। फिर उनकी शादी कर दी गई। शादी के चार दिन पहले तक सब कुछ ठीक था। फिर दीपक पैसे माँगने लगा।”

इस करीबी ने बताया कि दहेज माँगने पर स्वीटी ने शादी से इनकार कर दिया था। उस समय इज्जत की दुहाई देकर दीपक के पिता ने उसे समझाया और समझौता कराया। तब जाकर स्वीटी शादी के लिए तैयार हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक रहा। उसके बाद दीपक उसे मारने-पिटने लगा। इसके बाद पंचायत बैठी। पंचायत में दीपक बात मान जाता और फिर वही हरकत करने लगता।”

इस व्यक्ति ने बताया कि जब दीपक हुड्डा का समय गरीबी में बीत रहा था और नके पास घर तक नहीं था तो स्वीटी और उन्होंने सपोर्ट किया था। स्वीटी के इस रिश्तेदार ने कहा, “वह कच्चे घर में रहता था। हमने उसे अपनाया। इसके बाद वह बड़ा नाम बना। अब वह हमारी ही बेटी पर ज्यादती कर रहा है।” इस शख्स ने कहा कि दीपक हुड्डा अपनी अमीर पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहता है।

वहीं, स्वीटी ने दीपक के साथ अपनी शादी से लेकर उनके साथ तक की सारी फोटो सोशल मीडिया से हटा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, स्वीटी बूरा ने कोर्ट में अपने पति से तलाक और खर्चे के लिए मामला भी दायर किया है। उन्होंने 50 लाख रुपए मुआवजा और 1.5 लाख रुपए महीना खर्च की माँग की है। गौरतलब है कि स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा, दोनों अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हैं।

उधर, दीपक हुड्डा ने भी अपनी पत्नी स्वीटी बूरा के खिलाफ रोहतक के थाने में शिकायत दी है। दीपक ने स्वीटी के माता-पिता पर पैसे ठगने और शादी तोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही हुड्‌डा ने भी स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दीपक ने कहा कि शादी के पहले से ही स्वीटी के परिजनों की नजर उनकी संपत्ति पर थी।

दीपक हुड्डा ने कहा, “उसके माता-पिता नजर मेरी प्रॉपर्टी पर है, इसका मुझे पता नहीं था। मेरे माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। इस वजह से मुझे समझाने वाला कोई नहीं था। मैंने उसके माता-पिता को अपना माता-पिता माना था। मैंने हिसार में एक प्लॉट लिया था और इसकी सारी पेमेंट मैंने की थी। प्लॉट सिर्फ मेरे नाम के बजाय मेरे और स्वीटी के नाम पर ले लिया गया।”

हुड्डा ने कहा कि उनसे झूठ बोलकर स्वीटी के परिजनों ने 25 लाख रुपए नगद ले लिए। उन्होंने कहा कि ब्याज पर दूसरों को रुपए देने के नाम पर स्वीटी के पिता ने उनसे लाखों रुपए ले लिए। उन्होंने स्वीटी के भाई पर भी 12 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है। ये सारे उन्हें कभी नहीं मिले। हुड्डा ने यह सब एक साजिश के तहत करने का आरोप लगाया है।

दीपक हुड्डा ने स्वीटी पर चाकू से हमला करने का भी आरोप लगाया है। हुड्डा ने कहा, “एक बार छोटी-सी बहस होने पर उसने मुझे चाकू मार दिया था। इससे मुझे टाँके लगे थे। एक बार उसने सोते हुए हमला कर दिया। इसमें मेरा सिर फट गया था। मैंने उसकी माँ को फोटो भेजी तो उन्होंने कहा कि गृहस्थी में ये सब चलता रहता है। मेरी बेटी ऐसी ही है। घर बसाना है तो देख लो।”

बता दें कि स्वीटी की शिकायत मिलने के बाद हिसार पुलिस ने दीपक हुड्डा को नोटिस भेजकर बुलाया था और जाँच में सहयोग करने के लिए कहा था। हालाँकि, दीपक हुड्डा ने हिसार पुलिस के सामने नहीं गए। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस बात की जानकारी दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या है डोनाल्ड ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, कितनी है इसकी कीमत: अमेरिकी नागरिक बनने के नए ऑफर के बारे में जानिए सब कुछ, EB-5...

भारत के नजरिए से देखें तो ये खबर थोड़ी निराश करने वाली है। EB-5 में कम पैसा लगाकर भी ग्रीन कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिन भारतीयों ने EB-5 के लिए पैसे जोड़े थे, उनके सपने टूट सकते हैं।

बागेश्वर धाम पहुँचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ‘हनुमान यंत्र’ भेंट कर बोले धीरेंद्र शास्त्री- बेटियों के लिए खोल दें मंदिरों का खजाना: 251 जोड़ों का...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बागेश्वर धाम में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति को हनुमान यंत्र भेंट किया।
- विज्ञापन -