Saturday, February 1, 2025
Homeदेश-समाज'अपने ही समाज में शादी करना चाहती थी मेरी बेटी, उठाकर ले गया अनवर':...

‘अपने ही समाज में शादी करना चाहती थी मेरी बेटी, उठाकर ले गया अनवर’: झारखंड में ST नाबालिग की रेप के बाद हत्या, पीड़ित परिवार का दावा- पंचायत कर मामला रफा-दफा करने की हुई कोशिश

नाबालिग के परिजनों ने रेप का आरोप लगाया है और कहा है कि उनकी बेटी को अनवर ने दवा खिला कर मारा है। मृतका की माँ ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी अपनी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी, इसलिए अनवर जबरदस्ती उसे ले गया।

झारखंड के गोड्डा जिले में एक जनजातीय लड़की से अनवर अंसारी नाम के युवक ने रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। नाबालिग को उसके घर अनवर अपने साथी के साथ बेहोशी की हालत में छोड़ गया था। घटना के बाद से अनवर फरार है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि संथाल परगना में लगातार जनजतियों के खिलाफ बांग्लादेशियों के अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इस पर मौन है। गाँव में पुलिस तैनात है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोड्डा के सुंदरपहाड़ी इलाके में गुरुवार (30 जनवरी, 2025) को एक जनजातीय नाबालिग लड़की को अनवर अंसारी अपने एक साथी के साथ लेकर गया था। कुछ देर बाद वह घर आया तो लड़की बेहोशी की हालत में थी। अनवर ने दावा किया कि उसे कुछ देर बाद होश आ जाएगा। हालाँकि, लड़की की मौत हो गई।

इसके बाद घरवालों ने नशे से बच्ची की मौत का आरोप लगाया तो गाँव में पंचायत बैठ गई। आरोप है कि इसमें मामले का सुलह समझौता करवाने का प्रयास किया गया। हालाँकि, जब मौके पर पुलिस पहुँची तो कार्रवाई चालू हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।

इसके बाद शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया गया। मामले में नाबालिग के परिजनों ने रेप का आरोप लगाया है और कहा है कि उनकी बेटी को अनवर ने दवा खिला कर मारा है। मृतका की माँ ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी अपनी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी, इसलिए अनवर जबरदस्ती उसे ले गया।

पुलिस मुख्य आरोपित अनवर को नहीं गिरफ्तार कर पाई है। उसके 2 साथियों को हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस मामले की FIR में यौन शोषण की धाराएँ नहीं जोड़ी गई हैं। मामले में अब भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर है।

गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के विधानसभा क्षेत्र बरहेट की यह घटना है। गोड्डा मेरा भी जिला है, कॉन्ग्रेस के नीतियों के कारण पूरा संथाल परगना बांग्लादेशी घुसपैठिया से भर चुका है, आदिवासी लड़कियों के साथ जबरन शादी,बलात्कार,ज़मीन हथियाना आम बात है।”

झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने कहा, “महिलाओं को ₹2500 के सहायता की आड़ में आप आदिवासी बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को नहीं छुपा सकते। यदि महिला सम्मान के नाम पर आपको वाहवाही लूटने का शौक है, तो आदिवासी बेटियों के हत्या की जिम्मेदारी भी आपके सिर माथे ही मढ़ी जाएगी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली चुनाव से पहले AAP को झटके पर झटका, 24 घंटे में 8 विधायकों ने छोड़ी पार्टी: कहा- हाई कमान पूरी तरह भ्रष्ट, लोगों...

AAP के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। इन विधायकों ने आरोप लगाया है कि हाई कमान पूरी तरह से भ्रष्ट है वह भ्रष्टाचार के दलदल में डूब गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘बेचारी महिला’ कहकर इतराती दिखीं सोनिया गाँधी: बयान सुन BJP भड़की, उठाई माफी की माँग; पप्पू यादव ने भी ‘शीर्ष’...

सोनिया गाँधी ने कहा, "भाषण के अंत तक राष्ट्रपति काफी थक गई थीं। वो बड़ी मुश्किल से बोल पा रही थीं। पुअर लेडी (बेचारी महिला)।"
- विज्ञापन -