Tuesday, October 15, 2024
Homeदेश-समाजअस्पतालों में कम पड़ने लगे बेड तो कर्नाटक के गृह मंत्री ने अपने घर...

अस्पतालों में कम पड़ने लगे बेड तो कर्नाटक के गृह मंत्री ने अपने घर को बना दिया कोविड केयर सेंटर

शिगगाँव उत्तरी कर्नाटक का एक छोटा सा शहर है। बोम्मई यहीं से विधायक हैं। उनके घर के कोविड सेंटर के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मौजूद है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावह रूप लेने के कारण वहाँ के अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है। ऐसे में सराहनीय कदम उठाते हुए राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के शिगगाँव स्थित अपने घर को ही 50 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल में बदल दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई, जो कि गृह मंत्री होने के साथ ही कानून और विधायी मामलों के मंत्री भी हैं, उन्होंने शहर के अस्पतालों में बेड की कमी को दूर करने के लिए अपने घर को मिनी अस्पताल में बदल दिया है। गुरुवार (13 मई 2021) को बोम्मई ने शिगगाँव में एक पूरी तरह से विकसित कोविड-केयर सेंटर स्थापित करने के लिए अपना घर अधिकारियों को सौंप दिया।

बता दें कि शिगगाँव उत्तरी कर्नाटक का एक छोटा सा शहर है और बसवराज बोम्मई राज्य विधानसभा में शिगगाँव निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। गृह मंत्री के निवास स्थान पर जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के साथ 50 बेड स्थापित किए गए हैं। इस कोविड सेंटर के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मौजूद है। अगले कुछ दिनों में यहाँ और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर लाए जाएँगे। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रत्येक बेड्स में ऑक्सीजन फैसिलिटी को इंस्टाल किया जाएगा।

गुरुवार (13 मई 2021) को बोम्मई ने भी कोविड सेंटर का दौरा कर सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मंत्री ने 25 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर शिगगाँव पब्लिक हॉस्पिटल को भी दिया। वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, “कोविड मौतों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। शिगगाँव तालुक अस्पताल में एक और 46 बेड के अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी।”

गौरतलब है कि गुरुवार को कर्नाटक में कोरोना के 35,297 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 15,191 अकेले बेंगलुरु शहर से हैं। बेंगलुरु में 161 लोगों की मौत भी हुई, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। कोविड -19 से 34,000 से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि गुरुवार को 344 मरीजों की मौत भी हुई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कर्नाटक वक्फ बोर्ड की जमीन पर मल्लिकार्जुन खड़गे का कब्जा’: JPC के सामने अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की खोली पोल,...

वक्फ बिल को लेकर हुई JPC की बैठक में कॉन्ग्रेस मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है।

भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमेट निकाले: जस्टिन ट्रूडो ने फिर उगला जहर, भारतीय हाई कमिश्नर का गोलियों से छलनी वाला फोटो दिखा SFJ...

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -