Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजघड़ी, बल्ब और ई-बाइक्स बनाने वाली कंपनी, जिसने बिना अनुमति खोल दिया मोरबी पुल:...

घड़ी, बल्ब और ई-बाइक्स बनाने वाली कंपनी, जिसने बिना अनुमति खोल दिया मोरबी पुल: जानिए कौन है मालिक, 200 एकड़ में फैली है फैक्ट्री

अपनी वेबसाइट पर अपने प्रोफाइल में, ओरेवा समूह का दावा है कि वह 6000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है लेकिन उसके कंस्ट्रक्शन बिजनेस का कोई उल्लेख नहीं है।

गुजरात के मोरबी पुल पर हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में अबतक लोगों की 143 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद से ही सबसे बड़ा सवाल यह उभरकर सामने आ रहा है कि आखिर इस दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार कौन है। शुरुआती जानकारी से पुल के मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार ओरेवा ग्रुप की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है। मोरबी नगरपालिका के अधिकारी संदीप सिंह जाला ने साफ़ कहा है की कंपनी ने बिना फिटनेस सर्टिफिकेट लिए आनन-फानन में पुल खोल दिया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओरेवा नाम की एक निजी कंपनी को सरकारी टेंडर मिलने के बाद पुल के नवीनीकरण का जिम्मा सौंपा गया था। मार्च 2022 में मोरबी नगर निगम और अजंता ओरेवा कंपनी के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे और यह 2037 तक वैध है। मच्छू नदी पर ‘झूलता पुल’ के नाम से मशहूर पुल को मरम्मत के लिए सात महीने पहले बंद कर दिया गया था और 26 अक्टूबर को गुजराती नव वर्ष के दिन फिर से खोला गया था, जिसके बाद यह हादसा रविवार (30 अक्टूबर 2022) को हुआ।

अजंता ओरेवा समूह का मालिक कौन है ?

स्वर्गीय ओधवजी भाई आर. पटेल ने अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड (ओरेवा ग्रुप) कंपनी को दीवार घड़ियों के निर्माता के रूप में शुरू किया था। ओरेवा अजंता समूह कंपनी के लिंक्डइन पेज पर विवरण के अनुसार, “दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी निर्माण कंपनी’ बन गया है। ओरेवा के व्यवसाय जैसे घड़ी बनाना, किसानों के लिए पानी की कटाई, बिजली की बचत करने वाले कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप और विट्रिफाइड टाइलों का कारोबार 45 देशों में फैला हुआ हैं। ओरेवा समूह का करीब 800 करोड़ रुपए का कारोबार है। फ़िलहाल जयसुख भाई ओरेवा कंपनी के सर्वेसर्वा हैं।”

ओरेवा समूह के बायो में कंस्ट्रक्शन बिजनेस का कोई उल्लेख नहीं

‘फ्री प्रेस जर्नल’ की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी वेबसाइट पर अपने प्रोफाइल में, ओरेवा समूह का दावा है कि वह 6000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है लेकिन उसके कंस्ट्रक्शन बिजनेस का कोई उल्लेख नहीं है। इसमें लिखा है कि ओरेवा की इंडस्ट्री में पहचान लागत लाभ के लिए है और यह देश भर में फैले 55,000 चैनल भागीदारों के माध्यम से अपने उत्पाद बेचता है।

गुजरात में 200 एकड़ भूमि में फैला हुआ है विनिर्माण संयंत्र

ओरेवा ग्रुप गुजरात के कच्छ जिले के समाखियाली में भारत के सबसे बड़े विनिर्माण संयंत्रों में से एक का संचालन करता है, जो 200 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। वॉल क्लॉक सेगमेंट में अग्रणी कंपनी ने अब डिजिटल क्लॉक सेगमेंट में प्रवेश किया है। ओरेवा ग्रुप ने ई-बाइक टेक्‍नोलॉजी में भी इनवेस्‍ट कर रखा है।

कंपनी पर लापरवाही का आरोप

हादसे के बाद जिला प्रशासन और पालिका प्रशासन से जो आधिकारिक बयान सामने आए हैं, उसके हिसाब से ओरेवा कंपनी की लापरवाही साफ दिख रही है। कंपनी ने पालिका से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लिया और इसे जल्दबाजी में शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, उन्होंने जिंदल ग्रुप की मदद से इस पुल को कुछ रेनोवेट किया और इसका नाम ओरेवा झूलतो पुल रखा। वहीं हादसे को लेकर अब पुलिस एक्शन में आ गई है और इस सिलसिले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस के मुख्यमंत्री को किया अरेस्ट’ – BBC की फर्जी रिपोर्टिंग: मकसद है लोकसभा चुनाव को बदनाम करना, गुजरात दंगों पर भी बना चुका...

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में तथ्यों को तोड़़-मरोड़ को पेश किया और यह दिखाने की कोशिश की कि भारत में चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं।

हिंदू नेता की हत्या की साजिश में मौलवी अबु बक्र गिरफ्तार, विदेशी नंबर का कर रहा था इस्तेमाल: ‘हिंदू संगठन उड़ाते हैं नबी का...

सोहेल अबु बक्र तिमोल अपने पाकिस्तानी और नेपाली हैंडलर के संपर्क में था और खुद विदेशी नंबर इस्तेमाल कर रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -