Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-समाजहवाई जहाज से आते, खंडहर में प्लान बनाकर डालते थे डाका: लखनऊ पुलिस ने...

हवाई जहाज से आते, खंडहर में प्लान बनाकर डालते थे डाका: लखनऊ पुलिस ने असलम को पकड़ा, गैंग के दूसरे बांग्लादेशियों की तलाश

असलम की लगभग 1 दर्जन डकैतों की गैंग है। ये रेलवे लाईनों के बगल बने खंडहरनुमा मकानों में अपनी साजिश रचते थे। दिन में एक किसी मकान या दुकान को रेकी कर के डाका डालने के लिए चिन्हित कर लेते थे। रात में ये एक साथ धावा बोल कर वहाँ लूटपाट करते थे।

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने 1 लाख रुपए के इनामी डकैत असलम को गिरफ्तार किया है। असलम एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है जो भारत में हुए कई अपराधों में संलिप्त था। आरोपित की गैंग रेलवे लाइन के किनारे बने खंडहरों में छिप कर दिन में लोगों के घरों की रेकी किया करती थी और रात में डाका डालती थी। पुलिस उसकी गैंग में शामिल नासिर, नूर इस्लाम, सुमान और शाहीन नाम के अन्य बांग्लादेशियों की तलाश कर रही है। असलम के पास आधार कार्ड के अलावा हेल्थ कार्ड और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी शनिवार (14 जनवरी 2023) को हुई है।

लखनऊ पुलिस के मुताबिक असलम की लगभग 1 दर्जन डकैतों की गैंग है। ये रेलवे लाइन के बगल बने खंडहरनुमा मकानों में अपनी साजिश रचते थे। दिन में एक किसी मकान या दुकान को रेकी कर के डाका डालने के लिए चिन्हित कर लेते थे। रात में ये एक साथ धावा बोल कर वहाँ लूटपाट करते थे। इस दौरान घर या दुकान के मालिक को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट और रेप तक की वारदात की जाती थी। पुलिस ने यह भी बताया है कि असलम और उसकी गैंग के बाकी सदस्य न सिर्फ शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों बल्कि फ्लाइट से भी सफर कर के अपनी जगह बदला करते थे।

लखनऊ पुलिस के मुताबिक ट्रेन से सफर के दौरान असलम की गैंग कुछ हिस्सों में बंट कर बीच-बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर रुक जाया करती थी। यहाँ ये लोग अपने-अपने टारगेट पर लग जाया करते थे। लूटपाट के बाद ये लोग किसी जगह पर फिर से एकजुट होते थे। पूछताछ के दौरान असलम ने पुलिस को बताया कि वो लखनऊ की जेल में बंद रबीउल और बिलाल नाम के अपने साथियों से मिलने आया था। बताया जा रहा है कि असलम इन दोनों की जमानत की व्यवस्था करवाने आया था। जेल में मुलाकात न हो पाने के बाद वह लखनऊ के चिनहट इलाके में ठहरने के लिए जगह तलाश रहा था लेकिन आख़िरकार पुलिस द्वारा पकड़ा गया।

असलम ने कहा कि उसने डाली गई डकैतियों में लूटे गए पैसों को खर्च कर दिया है। लगभग 36 वर्षीय असलम के अब्बा का नाम मुस्लिम खान है और वो बांग्लादेश के बुरसल जिले का रहने वाला है। उसकी तलाशी के दौरान पुलिस को श्रम कार्ड, आधार कार्ड, हेल्थ कार्ड, कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और 2174 रुपए नकद बरामद हुए। साल 2020 में उस पर लखनऊ में ही डकैती और 2021 में विदेशी नागरिकता अधनियम के साथ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हो चुका है। वाराणसी और लखनऊ मिला कर असलम पर अब तक कुछ 8 मुकदमों की जानकारी सामने आई है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस ही लेकर आई थी कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण, BJP ने खत्म किया तो दोबारा ले आए: जानिए वो इतिहास, जिसे देवगौड़ा सरकार की...

कॉन्ग्रेस का प्रचार तंत्र फैला रहा है कि मुस्लिम आरक्षण देवगौड़ा सरकार लाई थी लेकिन सच यह है कि कॉन्ग्रेस ही इसे 30 साल पहले लेकर आई थी।

मुंबई के मशहूर सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख को हिंदुओं से नफरत, PM मोदी की तुलना कुत्ते से… पसंद है हमास और इस्लामी...

परवीन शेख मुंबई के मशहूर स्कूल द सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल हैं। ये स्कूल मुंबई के घाटकोपर-ईस्ट इलाके में आने वाले विद्या विहार में स्थित है। परवीन शेख 12 साल से स्कूल से जुड़ी हुई हैं, जिनमें से 7 साल वो बतौर प्रिंसिपल काम कर चुकी हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe