Sunday, April 20, 2025
Homeदेश-समाजअपने ही मिलिया स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ मास्टर आमेर काजी का अश्लील वीडियो...

अपने ही मिलिया स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ मास्टर आमेर काजी का अश्लील वीडियो हुआ वायरल: बीवी ने ही बताया चरित्रहीन, आरोप – स्कूल प्रबंधन करता है सपोर्ट

यह मामला बीड जिले के थानाक्षेत्र सिटी कोतवाली का है। यहाँ अंजुमन इशत ए तालीम नाम की संस्था के अंतर्गत मिलिया स्कूल संचालित होता है। स्कूल में 23 महिला और लगभग 46 पुरुष टीचर नौकरी करते हैं।

महाराष्ट्र के बीड जिले में मिलिया सेकेंड्री स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर का MMS कांड सामने आया है। आरोपित का नाम आमेर काजी है जो अलग-अलग MMS में 3 महिलाओं के साथ दिख रहा है। ये महिलाएँ स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षिकाएँ हैं। इन MMS को पोर्न साइट पर अपलोड भी कर दिया गया था। स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने आमेर क़ाज़ी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। केस दर्ज होने के बाद आमेर काजी फरार है। वहीं स्कूल प्रशासन ने 3 महिला टीचरों को सस्पेंड भी कर दिया है। आमेर क़ाज़ी की बीवी भी सामने आई है और अपने शौहर पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला बीड जिले के थानाक्षेत्र सिटी कोतवाली का है। यहाँ अंजुमन इशत ए तालीम नाम की संस्था के अंतर्गत मिलिया स्कूल संचालित होता है। स्कूल में 23 महिला और लगभग 46 पुरुष टीचर नौकरी करते हैं। इसी स्कूल में आमेर काजी साल 2012 से टीचर के तौर पर नौकरी करता है। 16 साल पहले निकाह करने वाले बाल-बच्चेदार आमेर काजी की बीवी का आरोप है कि साल 2012 से ही उन्हें अपने शौहर की हरकतों पर शक था। शुरू में आमेर काजी ने अपनी बीवी को गुमराह किया लेकिन बाद में उसने अपनी करतूतों का कबूलनामा कर लिया।

आमिर काजी की बीवी का आरोप है कि एक दिन उसके शौहर ने खुल कर अपने कई लड़कियों से अवैध संबंध कबूल कर लिया। साथ ही अपनी बीवी को सब कुछ जान कर भी एडजस्ट करने की नसीहत दी। आमेर की बीवी अपने शौहर की करतूतों की शिकायत स्कूल प्रबंधन की महिला अधिकारी सबीहा से 1 साल से कर रही थीं। हालाँकि सबीहा आमेर की बीवी से ही सबूत माँगने लगती थीं। इस बीच आमेर के लैपटॉप से उसकी बीवी ने कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में अपने शौहर के फोटो-वीडियो अपनी पेन ड्राइव में सेव कर लिए।

इन तस्वीरों और वीडियो में आमेर स्कूल की 3 टीचरों के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे थे। आमेर की बीवी का आरोप है कि सबीहा को तमाम सबूत देने के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। यहाँ तक कि उन्होंने आमेर की बीवी को दूसरी बीवियों के साथ एडजस्ट करने की भी सलाह दे डाली। जब आमेर की बीवी आर्थिक तंगी में सबीहा से पैसे दिलाने की माँग करतीं थीं तब इसे घरेलू मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया जाता था। आमेर की बीवी ने स्कूल पर भी गलत काम चलाने और गलत हरकतों का सपोर्ट करने का आरोप लगाया है।

आमेर की बीवी को इस बात की भी आशंका है कि स्कूल ही नहीं बल्कि उनके शौहर घर में भी लड़कियों को लाते थे। जब वो अपने शौहर की हरकतों का विरोध करती थीं तब उन्हें धमकियाँ दी जाती थीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सामने आए वीडियो आपसी सहमति से बनाए लग रहे हैं। आमेर द्वारा स्कूल में 3 महिला टीचरों के साथ न सिर्फ अश्लील हरकतें की गईं बल्कि शारीरिक संबंध भी बनाए गए। थोड़े समय बाद ये सभी वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड कर दिए गए। यहाँ से वीडियो वायरल हो गए जो स्कूल की प्रिंसिपल की जानकारी में भी आए।

प्रिंसिपल ने बीड शहर थाने में आमेर काजी के खिलाफ केस दर्ज कराया। यह केस IPC की धारा 292 (2), 294, 500 के साथ IT एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि आमेर काजी अपने अश्लील वीडियो को पोर्न साइटों पर बेच देता था। केस दर्ज होने के बाद आमेर काजी फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि आमेर काजी के अन्य कितनी महिलाओं से संबंध हैं। स्कूल प्रशासन ने भी वीडियो में दिख रहीं तीनों महिला टीचरों को सस्पेंड कर दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बलात्कारियों से सहानुभूति और रेप पीड़िताओं को दोषी ठहराने की प्रवृत्ति: भारत की अदालतें खोज रहीं नए-नए तरीके, अपराधियों की जमानत के कई खतरे

न्यायपालिका जब पीड़ितों को उनके मित्रों से मिलने या 'पर्याप्त' प्रतिरोध नहीं करने के लिए दोषी ठहराती हैं तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।

‘इस बर्बर घटना से हम व्यथित, खुलेआम घूम रहे अपराधी’: भारत ने हिंदू नेता की हत्या पर बांग्लादेश को फटकारा, कहा – ये चिंताजनक...

"यह घटना एक बड़े और चिंताजनक पैटर्न का हिस्सा है, जहाँ मोहम्मद यूनुस के शासनकाल में हिंदू अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।"
- विज्ञापन -