Sunday, October 6, 2024
Homeदेश-समाज'हमारा मजहब अमनपसंद, हिजाब-बुर्के पर बोला तो गला काट देंगे': जम्मू की मस्जिद में...

‘हमारा मजहब अमनपसंद, हिजाब-बुर्के पर बोला तो गला काट देंगे’: जम्मू की मस्जिद में बोला मौलाना- गाय का मूत पीने वाले हिंदुओं की औकात ही क्या

मौलाना कहता है, "ये भगवे भी हमारे दुश्मन, RSS भी हमारी दुश्मन। मैं इनको (हिंदुओं) को बताना चाहता हूँ कि सबसे कम दर्जे का मुसलमान इतना ईमान रखता है कि दुनिया के किसी भी ताकत गुस्ताख-ए-नबी का सर कलम कर सकता है।"

जम्मू-कश्मीर से एक बेहद खतरनाक इरादों वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ के सामने एक मुल्ला हिंदुओं को लिए अपशब्द कह रहा है और गला काटने की बात कह रहा है। वह धमकी दे रहा है कि अजान या हिसाब की बात हुई इसके अंजाम बुरे होंगे। इस मामले में जम्मू पुलिस ने IPC की दो धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।

मामला जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले बडेरवा का है। यहाँ एक मुल्ला तकरीर कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह हिंदुओं को गाली दे रहा है और नूपुर शर्मा को गला काटने की धमकी दे रहा है।

मुल्ले के चारों तरफ सैकड़ों लोग मौजूद हैं। वीडियो में सामने मस्जिद दिख रही है और उसकी एवं अगल-बगल के मकानों की छतों पर भी लोग खड़े नजर आ रहे हैं। उसकी भड़काऊ तकरीर के बीच में भीड़ अल्लाह-हू-अकबर और या रसूल के नारे लगा रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने लिखा, “जम्मू की मस्जिद से सिर्फ नूपुर शर्मा को ही नहीं, बल्कि उनके समर्थन में लिखने वाले शख्स को सिर काटने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि हिजाब की आलोचना करने वालों का भी सिर कलम कर दिया जाएगा। भीड़ चिल्ला रही है- सर तन से जुदा।”

स्वाति एक अन्य ट्वीट में लिखती हैं, “आज हम इस स्थिति में हैं। यह पाकिस्तान नहीं, कश्मीर भी नहीं, बल्कि जम्मू है। मौलाना ने लाउडस्पीकर से हिंदुओं को बताया ‘गौमूत्र पीने वाला’। जम्मू के जाने-माने पत्रकार के आशीष कोहली के खिलाफ सिर्फ ‘मैं नूपुर शर्मा के साथ खड़ा हूँ’ लिखने के लिए फतवा जारी किया।”

वीडियो में मौलाना कहता है, “गाय का पेशाब पीने वालों का, गोबर के अंदर नहाने वालों की हैसियत ही क्या है दुनिया में? इनको जो रिस्क मिलता है हमारी दहशत से मिलता है। इनको जो हवा मिलती है हमारी बरकत से मिलती है। इनको जो दरिया से पानी मिलता है, हमारी बरकत से मिलता है। वरना इनका वजूद क्या है?”

गला काटकर हत्या करने की धमकी देते हुए मौलाना कहता है, “भाइयों, वक्त हमें सर कलम करना भी सिखाती है। इसलिए बातों को जेहन में बिठा दो कि हम खामोश तब तक हैं, जब तक कि हमारा बर्दाश्त कायम है। बर्दाश्त के बाहर निकल गए तो फिर नूपुर शर्मा क्या, वो आशीष कोहली कुत्ता क्या, वो नूपुर शर्मा ‘गंदी’ क्या, उनके सर कहीं और धड़ कहीं और मिलेंगे।”

मौलाना की इस तकरीर पर मस्जिद की छत और अगल-बगल के मकानों पर बैठे दर्जनों लोग खूब चिल्लाते हैं। भीड़ ‘नारा-ए-तकबीर, अल्लाह-हू-अकबर’ और ‘नारा-ए-इंशाल्लाह, या रसूल’ के नारे लगाती है।

वीडियो में मौलाना आगे कहता है, “नबी का कलमे पढ़ने वाला मुसलमान खुद मैदान में आए। ये भगवे भी हमारे दुश्मन, RSS भी हमारी दुश्मन तो मैं इसलिए अंजुमन इस्लामिया की तरफ से तमाम आवाम का शुक्रिया करता हूँ। मैं इनको (हिंदुओं) को बताना चाहता हूँ कि सबसे कम दर्जे का मुसलमान इतना ईमान रखता है कि दुनिया के किसी भी ताकत गुस्ताख-ए-नबी का सर कलम कर सकता है।”

खुद को शांतिप्रिय बताते हुए मौलाना कहता है, “हम इंसाफ पसंद हैं। हमारा मजहब अमनपसंद मजहब है। प्रशासन को चाहिए कि जो अजान के खिलाफ बोले, उसका गला पकड़े। जो पर्दे के खिलाफ बोले उनका गला पकड़े। ये गला नहीं पकड़ सकते तो हम गला काटने के लिए तैयार हैं।”

इस मामले को लेकर जम्मू पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आरोपित मौलाना के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है। प्राथमिकी संख्या 92/2022 में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295-ए, 506 के के तहत भदरवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हरियाणा में कॉन्ग्रेस के मंच पर महिला नेता के साथ छेड़छाड़, कुमारी शैलजा ने की कार्रवाई की माँग: पूर्व सीएम के सांसद बेटे दीपेंद्र...

कॉन्ग्रेस रैली में महिला नेता के साथ छेड़छाड़ की बात की पुष्टि कुमारी शैलजा ने भी की है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगह हिंसा, फर्जी मतदान को लेकर झड़प: कुल 61.19% मतदान, मेवात में सबसे ज्यादा पड़े वोट

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जिसमें 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -