Monday, October 14, 2024
Homeदेश-समाजनौशाद ने शादी का झाँसा देकर दलित नाबालिग के साथ 7 महीनों तक किया...

नौशाद ने शादी का झाँसा देकर दलित नाबालिग के साथ 7 महीनों तक किया रेप, गर्भवती होने पर बनाया धर्मांतरण का दबाव

पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि जब नौशाद और उसके अब्बू को यह पता चला कि मेरी बेटी गर्भवती है, तब वह मेरे घर पर आए और उस पर जबरन गर्भपात और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। उन्होंने बताया कि जब मैंने उनका विरोध किया, तो उन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला अमेठी के जामो थाना क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामो थाना क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाली 16 वर्षीय दलित नाबालिग को शादी का झाँसा देकर उसी गाँव के मुस्लिम युवक ने लगातार 7 महीने तक दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है ​कि जब लड़की 3 महीने की गर्भवती हुई, तब परिजनों को उसके संबंधों के बारे में जानकारी हुई।

पीड़िता के पिता ने जामो थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपित अब्बू और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वह अहमदाबाद में नौकरी करते हैं। जब वह शुक्रवार (30 जुलाई) को अपने घर आए तो उन्हें पता ​चला कि उनकी नाबालिग बेटी 3 महीने की गर्भवती है, जिसके साथ नौशाद पिछले 7 महीने से दुष्कर्म कर रहा था।

पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि जब नौशाद और उसके अब्बू को यह पता चला कि मेरी बेटी गर्भवती है, तब वह मेरे घर पर आए और उस पर जबरन गर्भपात और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। उन्होंने बताया कि जब मैंने उनका विरोध किया, तो उन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।

वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह घास लेने के लिए गई थी, तभी वह मुस्लिम लड़का उसके पीछे-पीछे आ गया था। पीड़िता ने बताया कि उसने मुझे शादी का झाँसा दिया और मेरे साथ लगातार 7 महीनों तक दुष्कर्म किया। इसके बाद जब मैं गर्भवती हो गई, तब उसने मुझसे शादी करने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि अगर तुम धर्म परिवर्तन करोगी, तभी मैं तुम्हारे साथ निकाह करूँगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामो पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ बलात्कार, धमकी देने, धर्म परिवर्तन अधिनियम, पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि जल्दी ही घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। आरोपितों की तलाश में टीमें लगा दी गई है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

घुसपैठ कर हरियाणा में बसे ही नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, चला रहे मदरसे भी: मौलवी बोले- हम ब्लैक में म्यांमार से आए, भारत में...

हरियाणा के मुस्लिम बहुत मेवात क्षेत्र के नूहं में म्यामांर से आए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी अवैध रूप से रह रही है।

कबाड़ का काम करने गया पुणे, अब मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या में धराया: कूरियर से शूटर्स को मिले हथियार-पैसे, लॉरेंस बिश्नोई के...

बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -