Saturday, April 19, 2025
Homeदेश-समाजकेरल के मोहम्मद शान ने हथौड़े से किया 6 साल के बच्चे का बेरहमी...

केरल के मोहम्मद शान ने हथौड़े से किया 6 साल के बच्चे का बेरहमी से कत्ल, बीवी से अलगाव के लिए सास-साली को मानता था जिम्मेदार

मोहम्मद शान ने अगला वार बच्चे की माँ साफिया पर किया और उसे भी बुरी तरह घायल कर दिया। साइनबा और साफिया का गंभीर अवस्था में इलाज़ स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। मोहम्मद शान उसी घर में मौजूद 15 वर्षीया किशोरी अश्नी को भी मार डालना चाहता था पर अश्नी के मचाये शोर के बाद मौके पर कई लोग जमा होने लगे और मोहम्मद शान भाग निकला।

केरल के इडुक्की जिले के निवासी मोहम्मद शान ने पारिवारिक विवाद में मानवता के सभी मूल्यों को धता बताते हुए अपने रिश्ते में आने वाले 6 साल के एक बच्चे की हथौड़े से मार हत्या कर दी। इसके अलावा उसने परिवार की 2 अन्य महिलाओं को बुरी तरह से घायल कर दिया।

यह प्रकरण 3 अक्टूबर 2021 दिन रविवार का बताया जा रहा है। वंदीपेरियार का रहने वाला मोहम्मद शान इडुक्की के अमाक्कंदम स्थित अपने ससुराल सुबह लगभग 3 बजे दबे पाँव पहुँचा। सबसे पहले उसने नानी साइनबा के साथ गहरी नींद में सो रहे 6 साल के बच्चे अब्दुल फरहत रिहान उर्फ अल्ताफ के सिर पर जोर से हथौड़ा मारा। अल्ताफ की मौके पर ही मौत हो गई। उसने हथौड़े का अगला वार 70 वर्षीया साइनाबा पर किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई।

मोहम्मद शान ने अगला वार बच्चे की माँ साफिया पर किया और उसे भी बुरी तरह घायल कर दिया। साइनबा और साफिया का गंभीर अवस्था में इलाज़ स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। मोहम्मद शान उसी घर में मौजूद 15 वर्षीया किशोरी अश्नी को भी मार डालना चाहता था पर अश्नी के मचाये शोर के बाद मौके पर कई लोग जमा होने लगे और मोहम्मद शान भाग निकला।

इस मामले में वेल्लाथुवल पुलिस ने फ़ौरन ही कार्रवाई शुरू की और हत्यारोपित मोहम्मद शान को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद शान लगातार अपना फोन बंद रखे हुए थे पर जैसे ही उसने थोड़ी देर के लिए अपना फोन ऑन किया वैसे ही पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसको खोज निकाला। इस पूरे मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम का इंतज़ार है।

जनसत्ता के अनुसार, केरल पुलिस के सूत्रों ने इस पूरे प्रकरण को पारिवारिक विवाद बताया है। इसी विवाद के चलते हत्यारोपित मोहम्मद शान और उसकी बीवी अलग-अलग रह रहे थे। अपनी बीवी से होने वाले विवाद की वजह मोहम्मद शान अपने ससुराल वालों, खासकर साफिया और साइनाबा को मानता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘EVM से छेड़छाड़ के लिए ₹10 लाख का ऑफर’: जिस पुलिस अधिकारी के बयान पर उछल रहा गिरोह वो चुनावी ड्यूटी पर था ही...

रंजीत कासले ये सब बयान देकर बीड से फरार हो गया था। पुणे के स्वारगेट क्षेत्र में एक होटल में उसके रुकने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे गिरफ़्तार किया गया।

‘जिन्हें बुर्के से समस्या नहीं, उन्हें जनेऊ से क्यों दिक्कत’: कर्नाटक में CET परीक्षा में हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव देख BJP ने उठाए...

छात्र से जनेऊ उतरवाने के मामले में भाजपा नेता ने कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार को घेरा। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए।
- विज्ञापन -