Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजअल्ताफ ने आकाश बनकर दोस्ती की, अकेला देख किया रेप: इस्लाम कबूलने और बुर्का-नमाज...

अल्ताफ ने आकाश बनकर दोस्ती की, अकेला देख किया रेप: इस्लाम कबूलने और बुर्का-नमाज से इनकार पर करता था मरापीट, 4 साल की बेटी से दुष्कर्म की धमकी

महिला ने कहा, "2 सितंबर 2024 को अल्ताफ मेरे घर आया और धमकी दी कि तुझे इस्लाम कबूल करना होगा। जब मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने मेरी 4 साल की बेटी के कपड़े उतार दिए। उसने धमकाया कि अगर मैं इस्लाम कबूल नहीं करूँगी तो वह मेरी बेटी के साथ रेप करेगा। मैं किसी तरह बचकर भागी और थाने पहुँचकर पुलिस को इसकी सूचना दी।"

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने अल्ताफ नाम के मुस्लिम पर आकाश बनकर उससे दोस्ती करने और फिर शादी का झाँसा देकर रेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अल्ताफ ने बाद में महिला पर इस्लाम अपनाकर मुस्लिम बनने का दबाव बनाया। महिला ने इनकार किया तो उसकी 4 साल की बेटी से रेप करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मुदाराबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मुरादाबाद के लाइनपार इलाके की रहने वाली है। वह विवाहित और 4 साल की बच्ची की माँ है। नौकरी करने वह अमरोहा जाती है। वहाँ पर उसकी मुलाकात अल्ताफ से हुई। अल्ताफ ने उसे अपना नाम आकाश बताया और उससे दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे अल्ताफ उसे अपने झाँसे में ले लिया।

महिला बताया कि एक दिन वह अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान अल्ताफ उससे मिलने मुरादाबाद आया। उसे अकेला पाकर उसने महिला के साथ रेप किया। जब महिला ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो वह शादी का झाँसा दिया। महिला का आरोप है कि अल्ताफ ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब उसे पता चल गया कि आकाश हिंदू नहीं मुस्लिम नहीं तो वह उसे परेशान लगा।

महिला का कहना है कि इस वीडियो के नाम पर उसे ब्लैकमेल करके उसे अपने पति से भी अलग करा दिया। वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर साथ रहने के लिए मजबूर करने लगा। अल्ताफ ने उस पर माँस खाने और बुर्का पहनने का दबाव डालने लगा। उसे पाँचों वक्त नमाज पढ़ने के लिए कहने लगा। जब वह इनकार करती तो अल्ताफ ने उसके साथ मारपीट करने लगा।

महिला ने कहा, “2 सितंबर 2024 को अल्ताफ मेरे घर आया और धमकी दी कि तुझे इस्लाम कबूल करना होगा। जब मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने मेरी 4 साल की बेटी के कपड़े उतार दिए। उसने धमकाया कि अगर मैं इस्लाम कबूल नहीं करूँगी तो वह मेरी बेटी के साथ रेप करेगा। मैं किसी तरह बचकर भागी और थाने पहुँचकर पुलिस को इसकी सूचना दी।”

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित अल्ताफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपित अल्ताफ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपित को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस दिन अयोध्या में विराजमान हो रहे थे रामलला, उसी दिन उड़ने वाला था BJP का ऑफिस: NIA ने किया उस आतंकी साजिश का...

ISIS आतंकी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भाजपा कार्यालय को IED से उड़ना चाहते थे। यह खुलासा रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की NIA चार्जशीट से हुआ है।

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -