Wednesday, July 16, 2025
Homeदेश-समाज'भोला' बनकर 2 साल तक शोषण करता रहा शफीक अहमद, FIR होने पर किया...

‘भोला’ बनकर 2 साल तक शोषण करता रहा शफीक अहमद, FIR होने पर किया लड़की को किडनैप

हाथरस की लड़की, मथुरा में नौकरी। हर रोज ट्रेन से आना-जाना। ट्रेन में ही 'भोला' से मुलाकात। रोज वाली मुलाकात पहले दोस्ती में और फिर नजदीकी में इतनी बढ़ गई कि शादी का वादा कर भोला ने कई बार लड़की से शारीरीक संबंध भी...

अपना नाम और धर्म छुपाकर दूसरे धर्म की लड़कियों को शादी का वादा देकर उन्हें धोखा देने की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक ताजा प्रकरण उत्तर प्रदेश के मथुरा में देखने को मिला है। यहाँ लड़की को प्रेम के जाल में फँसाने के लिए ‘भोला’ ने कई तरीके अपनाए। लड़की को यह भी झाँसा दिया कि वो उससे किसी भी कीमत पर विवाह करेगा। लड़की इस धूर्त ‘भोला’ की चाल को समझ नहीं सकी और उसके चंगुल में फँसती चली गई। अंजाम यह हुआ कि शादी का झाँसा देकर उस युवक ने इस लड़की से शारीरीक संबंध बनाए और बाद मे भेद खुलने पर उसे यातनाएँ भी दीं।

ट्रेन में हुई थी ‘भोला’ से मुलाकात

पुलिस अब इस लड़के की तलाश कर रही है। हाथरस की रहने वाली एक लड़की मथुरा में नौकरी करती थी और वो हर रोज हाथरस से ट्रेन पकड़ कर मथुरा आती थी। एक दिन ट्रेन में उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई। इसके बाद ट्रेन में अक्सर इस लड़की की मुलाकात इस युवक से होने लगी। इस युवक ने मौका देखकर लड़की से पहचान बढ़ाने की कोशिश की और लड़की को अपना नाम भोला बताकर उससे दोस्ती भी कर ली। ट्रेन में रोज होने वाली मुलाकात पहले दोस्ती में बदली और फिर यह नजदीकी इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। भोला ने लड़की से वादा किया कि वो उससे शादी करेगा। शादी का वादा कर भोला ने कई बार लड़की से शारीरीक संबंध भी बनाए।

शफीक अहमद निकला ‘भोला’

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच मुलाकात और संबंधों का सिलसिला जारी था। इस बीच बीते अप्रैल 25, 2019 को अचानक लड़की को पता चला कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। लड़की को पता चला कि जिसे वो ‘भोला’ समझ रही थी या भोला के नाम से जानती थी, दरअसल उसका असली नाम शफीक अहमद है। शफीक मथुरा के राया, मोहल्ला पठानपाड़ा का रहने वाला है। यह बात पता चलते ही युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। प्यार में धोखा खाने के बाद इस लड़की ने शफीक से सारे रिश्ते तोड़ दिए और उसने फैसला किया कि वो अब उसे सजा जरूर दिलवाएगी।

शफीक ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर किया पीड़िता का अपहरण

विगत मई 01, 2019 को यह लड़की शफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए घर से निकली। लेकिन रास्ते में शफीक ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। करीब 5 दिनों तक यह युवती किडनैपरों के चंगुल में रही और उनकी यातनाएँ सहती रही। लेकिन एक दिन अचानक मौका पाकर युवती किडनैपर्स के चंगुल से बचकर निकल गई। मंगलवार (मई 07, 2019) को इस लड़की ने मथुरा के राया थाने में जाकर शफीक और उसके घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहन लाल ने कहा है कि पुलिस अब इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। इस मामले में पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी ला रही थी पीड़ित हिंदुओं को ही जेल में ठूँसने वाला ‘काला कानून’, रोहित वेमुला एक्ट से हिंदुओं को खंड-खंड करना चाहता है...

कर्नाटक का रोहित वेमुला बिल भी सोनिया गाँधी के लाए सांप्रदायिक हिंसा बिल की तरह खतरनाक है इसके प्रावधान भी कुछ-कुछ वैसे ही हैं।

राहुल-तेजस्वी के लिए काम पर लगे अजीत अंजुम-रवीश कुमार, FIR होते ही PCI-एडिटर्स गिल्ड का प्रलाप शुरू: प्रोपेगेंडा परोसना नहीं है ‘प्रेस की स्वतंत्रता’

पत्रकारों का एक संगठन है प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI)। इस संस्था का एक बार फिर से 'दर्द' प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उभर आया है।
- विज्ञापन -