Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजपुलिस की गिरफ्त से शानू कुरैशी को छुड़ा ले गई भीड़, ताबड़तोड़ बरसाए पत्थर:...

पुलिस की गिरफ्त से शानू कुरैशी को छुड़ा ले गई भीड़, ताबड़तोड़ बरसाए पत्थर: वर्दी फाड़ी, गाड़ी तोड़ी, नोच लिए नेम्प्लेट्स

शानू की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मौके पर उसके घर वाले पहुँच गए। उन्होंने पुलिस की वो बाइक खींच कर नीचे गिरा दी जिस से शानू को ले जाया जा रहा था।

उत्तर प्रदेश के आगरा में दबिश के दौरान पुलिस पर हमला किया गया है। हमला फरार चल रहे वारंटी शानू कुरैशी की गिरफ्तारी की कोशिशों के दौरान हुआ। पुलिस शानू के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद उसे तामील कराने गई थी।

इस हमले में पुलिसकर्मियों की वर्दी को फाड़ दिया गया और उनकी नेमप्लेट नोच ली गई। भीड़ ने पत्थरबाजी की और पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिसकर्मियों को जान से मार डालने की धमकी भी दी गई है। हमले का आरोप शानू कुरैशी उसके अब्बा हाजी मोहम्मद, शानू के भाई के अलावा इमरान, गुलफाम, असलम, तोतला पठान और नदीम आदि के साथ 20-25 अज्ञात लोगों पर लगा है। घटना शुक्रवार (24 नवंबर, 2023) की है।

यह मामला आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र का है। हमले का शिकार हुए सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने इस मामले में FIR दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग 6:40 पर वो अपने साथ हेड कॉन्स्टेबल वीरपाल को ले कर शानू कुरैशी नाम के आरोपित की तलाश में उसके आगरा स्थित घर खातीपाड़ा गए थे। शानू के खिलाफ अदालत ने गैर-जमानती वॉरंट जारी कर रखा है। शानू कुरैशी अपने घर पर ही स्थित लोहे की दुकान पर बैठा मिला जिसे फ़ौरन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

शानू की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मौके पर उसके घर वाले पहुँच गए। उन्होंने पुलिस की वो बाइक खींच कर नीचे गिरा दी जिस से शानू को ले जाया जा रहा था। इसी के साथ आरोपित के घर वालों ने शोर मचा कर मीट आदि की दुकान पर बैठे अन्य लोगों को भी बुला लिया। मौके पर जमा भीड़ ने पुलिस वालों को धमकी दी कि अगर वो शानू को नहीं छोड़ेंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इस दौरान भीड़ में मौजूद लोग हिंसा पर उतारू हो गए। उन्होंने पुलिस वालों को गालियाँ दीं और उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी।

पुलिस ने शानू कुरैशी को नहीं छोड़ा तो हमलावर भीड़ ने उनकी वर्दियों को फाड़ डाला और नेम प्लेट नोच लीं। इस हंगामे के चलते अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। आसपास के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर लीं। पुलिस ने हमलावरों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। हमलावरों ने पुलिस को निशाना बना कर पत्थरबाजी की जिस से सरकारी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस हमले में सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार और कॉन्स्टेबल वीरपाल को सामान्य चोटें आईं। दोनों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई।

चोटिल सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार की तहरीर पर शानू कुरैशी, उसके अब्बा हाजी मोहम्मद, उसके एक भाई, तोतला पठान, इमरान कुरैशी, गुलफाम, असलम, इमरान कुरैशी के भाई और नदीम को नामजद किया गया है। केस में 20 से 25 अज्ञात हमलावरों का भी जिक्र है। इन सभी पर IPC की धारा 147, 148, 323, 506, 332 और 353 के साथ आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की गई है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। केस दर्ज होने के बाद आरोपित फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -