Wednesday, April 23, 2025
Homeदेश-समाजमियाँ इश्तियाक, बीवी हिना, साले अजहर का घर, घर में 10 साल की बच्ची…...

मियाँ इश्तियाक, बीवी हिना, साले अजहर का घर, घर में 10 साल की बच्ची… नौकरानी वाले काम करवाते, सिगरेट से जलाते थे प्राइवेट पार्ट को

पीड़ित बच्ची को कहीं भी बाहर निकलने नहीं दिया जाता था। उससे सारे घेरलू काम करवाए जाते थे। नशेड़ी इश्तियाक जलती सिगरेट से बच्ची के नाजुक अंगों को जलाता था।

महाराष्ट्र के नागपुर में 10 साल की बच्ची को टॉर्चर करने के आरोप में एक पति-पत्नी और साले पर FIR दर्ज हुई है। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने बच्ची को नौकरानी के तौर पर रखा था। घरेलू काम करवाने के अलावा बच्ची को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया बल्कि उसके नाजुक अंगों को भी जलाया गया है। आरोपित मियाँ-बीवी ताहा अनवर इश्तियाक और हिना हैं। वहीं साले का नाम अज़हर बताया जा रहा है।

नाबालिग बच्ची को बचाते हुए पुलिस ने ताहा अनवर इश्तियाक को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जाँच की जा रही है। घटना गुरुवार (31 अगस्त 2023) की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना नागपुर के थानाक्षेत्र हुडकेश्वर की है। यहाँ पीपला-बेसा रोड पर अथर्व नगरी में 39 वर्षीय अनवर इश्तियाक और उसकी 26 वर्षीया बीवी हिना के साथ साला अजहर भी रहता था।

मियाँ-बीवी-साले तीनों पर आरोप है कि इन्होंने साल 2021 में पंजाब से 10 साल की बच्ची को बतौर घरेलू सहायिका 50 हजार रुपए में खरीदा था। इसके बाद तीनों आरोपित मिल कर पीड़िता को पिछले 4 वर्षों से प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि तीनों मिल कर न सिर्फ बच्ची को बुरी तरह से पीटते थे बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी जलाते थे।

पीड़ित बच्ची को कहीं भी बाहर निकलने नहीं दिया जाता था। उससे सारे घेरलू काम करवाए जाते थे। हिना का बेटा भी आए दिन बच्ची को गालियाँ दिया करता था। आदतन नशेड़ी इश्तियाक जलती सिगरेट से बच्ची के नाजुक अंगों को जलाता था।

बच्ची की प्रताड़ना का खुलासा तब हुआ, जब घटना के दिन गुरुवार को बिजली विभाग के कुछ लोग बिल न जमा होने पर इश्तियाक का कनेक्शन काटने पहुँचे। तब आरोपित खान का परिवार बच्ची को बाथरूम में बंद करके बेंगलुरु गया हुआ था। बच्ची द्वारा मदद की गुहार लगाने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दरवाजे को तोड़ कर उसे बाहर निकाला।

यहीं से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को अपने कब्ज़े में लिया। डरी-सहमी बच्ची सिर्फ खुद को पंजाब की रहने वाली बता पाई है। नागपुर पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस से सम्पर्क किया, जहाँ हिना और इश्तियाक को हिरासत में ले लिया गया। दोनों को नागपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया बच्ची के बेंगलुरु से आने की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा अब तक इश्तियाक की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है। इश्तियाक को एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। बच्ची के ज़ख्मों का इलाज करवाने के साथ-साथ काउंसिलिंग भी करवाई जा रही है। पुलिस केस की जाँच कर रही है। पीड़िता के परिवार की भी तलाश की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ये PM को सन्देश – मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे’: रॉबर्ट वाड्रा ने 28 शवों के ऊपर सेंकी ‘हिंदुत्व’ से घृणा की रोटी, पहलगाम...

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आईडी देखना और उसके बाद लोगों को मार देना असल में प्रधानमंत्री को एक संदेश है कि मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट नहीं, पाकिस्तान की कुटाई है पहलगाम में हुए इस्लामी आतंकी हमले का जवाब: कपिल सिब्बल चाहते हैं कश्मीर पर नेहरू वाली भूल...

इससे पहले नेहरू ने एक बार कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने की गलती की थी। इसके चलते 7 दशक के बाद भी कश्मीर का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के पास है।
- विज्ञापन -