Monday, April 7, 2025
Homeदेश-समाजपेट्रोल-डीजल पर सरकार ने ₹2 प्रति लीटर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, पर पब्लिक को नहीं...

पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने ₹2 प्रति लीटर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, पर पब्लिक को नहीं देने होंगे ज्यादा पैसे: पेट्रोलियम मंत्रालय ने किया क्लियर, कहा- तेल कंपनियाँ उठाएँगी बोझ

पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 से बढ़कर 21.90 रुपये और डीजल पर 15.80 से 17.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है। हालाँकि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बावजूद आम लोगों के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है। वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी। ये नया नियम 8 अप्रैल 2025 से लागू होगा।

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बावजूद आम लोगों के लिए राहत की बात ये है कि उनकी जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस मंत्रालय ने ट्वीट कर साफ किया कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को हिदायत दी गई है कि वो खुदरा दाम न बढ़ाएँ। यानी ये अतिरिक्त बोझ तेल कंपनियाँ खुद झेलेंगी।

पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 से बढ़कर 21.90 रुपये और डीजल पर 15.80 से 17.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है। ये टैक्स रिफाइनरी से ईंधन निकलते वक्त लगता है और सीधे केंद्र सरकार के खजाने में जाता है। राज्य सरकारों को इसमें से कुछ नहीं मिलता। एक्साइज ड्यूटी एक फिक्स्ड राशि होती है, जो कीमत का बड़ा हिस्सा बनाती है और देश के रेवेन्यू का अहम स्रोत है।

बता दें कि पिछले साल सरकार ने विंडफॉल टैक्स को खत्म किया था। ये टैक्स भारत में बने पेट्रोल-डीजल के निर्यात पर लगता था, जब तेल कंपनियाँ मोटा मुनाफा कमा रही थीं। उस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम आसमान छू रहे थे और कंपनियों को फायदा हो रहा था। अब एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सरकार ने फिर से तेल से कमाई का रास्ता चुना है, लेकिन आम आदमी को राहत देने की कोशिश भी की है।

LPG सिलेंडर के दामों में ₹50 की बढ़ोतरी

एक तरफ एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दामों में आम लोगों के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, तो दूसरी तरफ घरेलू एलपीजी के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार (7 अप्रैल 2025) से ये नई कीमत लागू हो गई। दिल्ली में अब 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर 853 रुपये का हो गया है।

उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी वाला सिलेंडर 500 से बढ़कर 550 रुपये हो गया। अगस्त 2024 के बाद ये पहली बार है जब घरेलू गैस महँगी हुई है। इससे पहले 1 अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी के दाम 41 रुपये घटाए गए थे, जो अब दिल्ली में 1762 रुपये है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईसाई बनो भाग जाएगी बीमारी, दूर हो जाएगी गरीबी’: रामनवमी के दिन प्रलोभन देकर बिलासपुर में धर्मांतरण की कोशिश, प्रार्थना सभा के नाम पर...

सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पूछताछ में पता चला कि दीपा गोटेल अपने घर में प्रार्थना सभा करवा रही थीं।

पाकिस्तान के भिखारियों से परेशान सऊदी अरब, भारतीय मुस्लिमों को भी हज के लिए नहीं देगा वीजा: जानिए क्यों 14 देशों के ज़ाइरीन पर...

सऊदी अधिकारियों ने यह कदम लोगों को आधिकारिक अनुमति के बिना हज करने की कोशिश करने से रोकने के लिए उठाया गया है। 14 देशों के लिए हज का वीजा बैन।
- विज्ञापन -