Monday, January 6, 2025
Homeदेश-समाजPM मोदी ने किया जम्मू रेलवे डिवीजन का शुभारंभ, तेलंगाना के नए रेलवे टर्मिनल...

PM मोदी ने किया जम्मू रेलवे डिवीजन का शुभारंभ, तेलंगाना के नए रेलवे टर्मिनल का भी उद्घाटन: कहा- इससे जम्मू-कश्मीर के साथ हिमाचल और लद्दाख को फायदा

पीएम मोदी ने जम्मू डिवीजन के उद्घाटन पर कहा, ''आज जैसे-जैसे रेलवे नेटवर्क का विस्तार हो रहा है, उसी हिसाब से नए हेडक्वार्टर और डिवीजन भी बनाए जा रहे हैं। जम्मू डिवीज़न का लाभ जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई शहरों को भी होगा। इससे लेह-लद्दाख के लोगों को भी सुविधा होगी।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कई नए रेलवे प्रोजेक्ट की सौगात दी है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में नए रेलवे डिवीजन और तेलंगाना में नए रेलवे टर्मिनल का उद्घाटन किया है तथा ओडिशा में एक नए रेलवे टर्मिनल का शिलान्यास किया है। पीएम मोदी ने इस मौके पर रेलवे क्षेत्र में हुए विकास पर बात की है।

पीएम मोदी ने सोमवार (6 जनवरी, 2025) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सैकड़ों करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने उत्तरी रेलवे के अंतर्गत बनाए गए नए जम्मू डिवीजन की शुरुआत की। यह उद्घाटन जम्मू से कश्मीर रेल पहुँचने से पहले हुआ है।

श्रीनगर रेल के माध्यम से जम्मू से जुड़ चुका है। कुछ ही दिनों में इस पर ट्रेनें चलने लगेंगी। जम्मू डिवीजन इसी क्षेत्र में रेलवे के सुगम संचालन के लिए बनाया गया है। इसके अंतर्गत कुल 742 किलोमीटर का रेल रूट होगा। जम्मू डिवीजन में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला, भोगपुर सिरवाल-पठानकोट, बटाला-पठानकोट तथा पठानकोट से जोगिंदर नगर वाले रूट होंगे।

इनमें से उधमपुर से बारामूला वाला रेल रूट सबसे अहम होगा क्योंकि यह घाटी को मैदानी इलाके से जोड़ेगा। इसे जोड़ने के लिए ही चेनाब नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज बनाया गया है। इस पर रेलवे वर्तमान में अलग-अलग ट्रेनें चला कर ट्रायल कर रहा है।

पीएम मोदी ने जम्मू डिवीजन के उद्घाटन पर कहा, ”आज जैसे-जैसे रेलवे नेटवर्क का विस्तार हो रहा है, उसी हिसाब से नए हेडक्वार्टर और डिवीजन भी बनाए जा रहे हैं। जम्मू डिवीज़न का लाभ जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई शहरों को भी होगा। इससे लेह-लद्दाख के लोगों को भी सुविधा होगी।”

उन्होंने कहा, “हमारा जम्मू-कश्मीर आज रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में नए रिकॉर्ड बना रहा है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन इसकी चर्चा आज पूरे देश में है। ये परियोजना जम्मू-कश्मीर को भारत के अन्य हिस्सों के साथ और बेहतरी से जोड़ देगी। इसी परियोजना के तहत दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज का काम पूरा हुआ है।”

उन्होंने जम्मू रेलवे डिवीजन के अलावा तेलंगाना के चर्लपल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इसे ₹413 करोड़ की लागत से बनाया गया है। यह मेडचाल और मलकाजगिरी जिले में है। इससे हैदराबाद समेत बाकी जिलों के रेलवे टर्मिनल पर भीड़ कम होगी।

पीएम मोदी ने इस पर कहा, ” इस स्टेशन के आउटर रिंग रोड से जुड़ने से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। स्टेशन पर आधुनिक प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी सुविधाएं हैं। एक और खास बात है कि ये स्टेशन सोलर ऊर्जा से संचालित हो रहा है। ये नया रेलवे टर्मिनल, शहर के मौजूदा टर्मिनल्स जैसे सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचिगुड़ा पर प्रेशर को बहुत कम करेगा।”

ओडिशा में भी रायगड़ा रेल मंडल के मुख्यालय का शिलान्यास भी किया। उन्होंने ओडिशा में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “आज ओडिशा में रेलवे के नए ट्रैक से जुड़े लगभग अनेकों प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इन पर 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो रहा है। राज्य में 7 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू किए गए हैं, जो व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा दे रहे हैं। आज भी ओडिशा में जिस रायगड़ा रेल मंडल का शिलान्यास किया गया है, इससे प्रदेश का रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत होगा।”

 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

HMPV भारत के लिए नया नहीं, खतरनाक भी कम: बेंगलुरु में 2 केस निकलने पर घबराएँ नहीं, बड़े सर्जन ने बताया- बच्चों में...

चीन में मिला HMPV वायरस भारत में पहले भी चुका है। इससे चिंतित होने की जरूरत नहीं है, ऐसा एक बड़े सर्जन ने बताया है।

1954 का कुंभ, 1000+ लोगों की मौत और PM नेहरू: किसे बचाने के लिए इसे कहा गया ‘कुछ भिखारियों की मौत’ – एकमात्र मौजूद...

कुंभ 1954 के दूसरे शाही स्नान (मौनी अमावस्या) में खुद नेहरू के शामिल होने के फैसले ने प्रयाग में लाशों के ढेर लगा दिए। भगदड़ में करीब 1000 लोगों की जान गई।
- विज्ञापन -