Friday, February 28, 2025
Homeदेश-समाजप्रयागराज महाकुंभ में हादसा, मौनी अमावस्या पर भगदड़ में कई घायल: प्रशासन की अपील...

प्रयागराज महाकुंभ में हादसा, मौनी अमावस्या पर भगदड़ में कई घायल: प्रशासन की अपील – ‘जिस घाट पर हैं, वहीं करें गंगा स्नान, संगम की ओर ना बढ़ें’

प्रशासन ने कोई भी अपुष्ट जानकारी ना साझा करने की अपील की है। हादसे के बाद संगम में श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगाई गई है। प्रयागराज में भी लोगों की एंट्री रोक दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह जिस घाट पर हैं, वहीं गंगा स्नान कर लें और संगम की तरफ ना बढ़ें।

प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बुधवार (29 जनवरी, 2025) को सुबह लगभग 1 बजे हुई भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हो गए। कुछ मौतों की भी आशंका है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भगदड़ ठीक संगम नोज पर हुई। यहाँ किसी अफवाह के चलते लोग इधर-उधर भागे, इसके चलते भगदड़ मची और कुछ महिलाएँ जमीन पर गिरीं। इनको कुचलते हुए लोग आगे बढ़ गए। इसी में कई लोग घायल हुए। भगदड़ के बाद तुरंत NSG समेत बाकी सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और लोगों को मौके पर से हटाया।

मौके पर 50 से अधिक एम्बुलेंस भेज कर घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक एम्बुलेंस में कथित तौर पर आग लगने की बात भी सामने आई है। दैनिक भास्कर के अनुसार, 14 लोगों की मौत हुई है। दैनिक जागरण ने मौतों का आँकड़ा 17 बताया है। इस विषय में अभी स्पष्ट आधिकारिक आँकड़ा सामने नहीं आया है।

प्रशासन ने कोई भी अपुष्ट जानकारी ना साझा करने की अपील की है। हादसे के बाद संगम में श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगाई गई है। प्रयागराज में भी लोगों की एंट्री रोक दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह जिस घाट पर हैं, वहीं गंगा स्नान कर लें और संगम की तरफ ना बढ़ें। घटना के बाद मौनी अमावस्या के स्नान को सभी अखाड़ों ने स्थगित कर दिया है।

अखाड़ों ने कहा है कि वह स्थिति सामान्य होने के बाद स्नान के विषय में विचार करेंगे। प्रशासन भीड़ कम करके अखाड़ों के स्नान को सम्पन्न करवाने की कोशिश में है। महाकुंभ में हुए इस हादसे को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है।

केंद्र सरकार ने यूपी सरकार को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है। प्रयागराज शहर में सुरक्षा में लगाए गए जवान मेला क्षेत्र में डायवर्ट किए गए हैं। प्रशासन को अनुमान है कि पूरे दिन में लगभग 8 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे। हालाँकि, वर्तमान में स्थिति सामान्य है और प्रशासन लोगों को स्नान के बाद निकाल रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हजारीबाग हिंसा: जहाँ महाशिवरात्रि पर हिंदुओं के 1 दिन के लाउडस्पीकर पर पथराव, वहीं साल भर से बना डाला है सरकारी स्कूल को मस्जिद-मदरसा

झारखंड के हजारीबाग में शिवरात्रि के दिन हिंदुओं पर हमले की असली वजह सरकारी स्कूल को मस्जिद और मदरसे के रूप में बदलने का विरोध है।

कुरान जलाने की घटना पर आया गुस्सा, बन गए IS के आतंकी: जर्मन कोर्ट ने 2 अफगानियों को सुनाई सजा, स्वीडन की संसद पर...

ये दोनों आतंकी ऑनलाइन प्रचार के माध्यम से कट्टरपंथी बनाए गए थे। पुलिस ने पिछले साल इन दोनों को मार्च में गिरफ्तार किया गया था।
- विज्ञापन -