Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजबच्चे माँगते रहे दया की भीख, अमृतसर में घर में घुस कर पगड़ी वालों...

बच्चे माँगते रहे दया की भीख, अमृतसर में घर में घुस कर पगड़ी वालों ने NRI को मार डाला: लुधियाना में भी गोलीबारी, AAP सरकार में कानून व्यवस्था फेल

ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो ये बताता है कि पंजाब के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की क्या हालत है। ऐसा ही घटनाक्रम बुधवार की रात लुधियाना में हुआ, जहाँ कार सवार बदमाशों ने ऑस्ट्रेलिया से लौटे NRI के घर पर आधा दर्जन गोलियाँ चलाई।

पंजाब में दो हमलावरों ने दिनदहाड़े एक NRI की उसके बच्‍चे के सामने गोली मार दी। इस दौरान माँ और बच्चे हमलावरों को रोकते रहे, गुहार लगाते रहे, बच्‍चा रोता रहा और हाथ जोडकर मिन्‍नते करता रहा, लेकिन बदमाशों का दिल नहीं पसीजा। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो ये बताता है कि पंजाब के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की क्या हालत है।

ऐसा ही घटनाक्रम बुधवार की रात लुधियाना में हुआ, जहाँ कार सवार बदमाशों ने ऑस्ट्रेलिया से लौटे NRI के घर पर आधा दर्जन गोलियाँ चलाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वारदात मकबूलपुरा थाना इलाके के दबुर्जी इलाके की है। जहाँ दो हमलावर बाइक से आए और फिर पीड़ित के घर के अंदर घुस गए। उन्होंने पिस्टल निकाली और एनआरआई सुखचैन सिंह पर 3 गोलियाँ चलाईं। इस दौरान माँ और बेटे हमलावरों से दया की भीख माँगते रहे, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। इस दौरान बच्चा कहता रहा, “अंकलजी पापा को मत मारो।” अगर हमलावरों की पिस्टल नहीं फंसी होती, तो जाने कितनी गोलियाँ वो उतार चुके होते।

बताया जा रहा है कि एनआरआई सुखचैन सिंह अमेरिका में रहता है और कुछ दिनों के लिए अपने गाँव आया था। गोली लगने से घायल एनआरआई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसे लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एनआरआई पर गोलीबारी की घटना को लेकर उनके ससुर सुखदेव सिंह ने कहा कि हमलावर उनके आवास में घुस गए और बंदूक की नोक पर सुखचैन सिंह को अंदर ले गए। इस मामले में एनआरआई की पूर्व पत्नी के परिवारवाले शामिल हो सकते हैं। वहीं, एनआरआई की पत्नी अमनदीप कौर ने कहा कि हमलावरों ने घर के अंदर घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने भी एनआरआई की पूर्व पत्नी के परिजनों पर संदेह जताया है। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है। शनिवार सुबह अमृतसर साहिब के दुबुर्जी निवासी एनआरआई सुखचैन सिंह के घर पर बदमाशों ने गोलीबारी की। माँ अपने बेटे को बचाने के लिए और मासूम बच्चा अपने पिता को बचाने के लिए हाथ जोड़ रहा है, लेकिन बेरहम बदमाश एक नहीं सुन रहे हैं। सीएम भगवंत मान के राज्य में आए दिन ऐसी घटनाएँ हो रही हैं, पंजाबी अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एनआरआई पर तीन गोलियाँ चलाई, लेकिन उन्हें 2 ही गोली लगी है। पुलिस ने मौके से 3 खोखे बरामद किए हैं।

वहीं, लुधियाना में भी एक एनआरआई को निशाना बनाया गया है। उसके घर पर कार सवार बदमाश पहुँचे और गोलियाँ चला दी। लुधियाना का मामला बुधवार (21 अगस्त 2024) की रात का है। जहाँ ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एनआरआई राजदीप सिंह चहल अपने गाँव आए हुए थे। वो 15-20 दिन पहले ही बीआरएस नगर स्थित अपने घर आए थे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाने के लिए करीब आधा दर्जन गोलियाँ चलाईं। हालाँकि गनीमत रही कि किसी इनसान को ये गोलियाँ नहीं लगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -