Tuesday, October 15, 2024
Homeदेश-समाज'प्रिंस हैरी ने किया शादी का वादा, वारंट जारी करें': हाई कोर्ट ने कहा-...

‘प्रिंस हैरी ने किया शादी का वादा, वारंट जारी करें’: हाई कोर्ट ने कहा- हो सकता है पंजाब के किसी गाँव के साइबर कैफे में हों

हाई कोर्ट ने कहा, “यह सर्वविदित तथ्य है कि फेसबुक, ट्विटर जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फर्जी आईडी के जरिए अकाउंट बनाए जाते हैं। इस बात की बहुत संभावना है कि आपके तथाकथित प्रिंस हैरी पंजाब में किसी गाँव के किसी साइबर कैफे में बैठे हों।”

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के समक्ष एक दिलचस्प मामला सुनवाई के लिए आया। एक महिला ने अपनी अर्जी में ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग की। महिला का आरोप था कि प्रिंस हैरी ने कथित रूप से शादी करने का अपना वादा पूरा नहीं किया। याचिकाकर्ता महिला ने ‘वादा पूरा न करने’ के लिए प्रिंस हैरी के खिलाफ वारंट जारी करने की माँग की, ताकि शादी में कोई देरी न हो। 

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भी मजेदार टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि ‘आपके तथाकथित प्रिंस हैरी अपने सुनहरे भविष्य के लिए पंजाब में किसी गाँव के किसी साइबर कैफे में बैठे हों।’

कोर्ट ने कहा- अर्जी और कुछ नहीं बल्कि ‘दिवास्वप्न’

इस केस की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने मंगलवार (अप्रैल 13, 2021) को कहा, “यह अर्जी और कुछ नहीं बल्कि एक दिवास्वप्न है।” याचिकाकर्ता पलविंदर कौर पेशे से वकील हैं और कोर्ट में उन्होंने खुद अपनी पैरवी की। याचिकाकर्ता के विशेष अनुरोध पर अदालत ने मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में इस तरह के किस्से जगजाहिर हैं। पीठ ने कहा, “इस अर्जी पर सुनवाई करने के लिए कोर्ट कोई आधार नहीं पाता है। याचिकाकर्ता इस फर्जी बातचीत को सही मान रही है, अदालत उसके लिए केवल सहानुभूति जता सकती है।” 

महिला का दावा-प्रिंस हैरी ने शादी का वादा किया था

जस्टिस अरविंद सिंह के कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि ‘यह प्रिंस हैरी से शादी करने के बारे में एक दिवास्वप्न के सिवाय और कुछ नहीं है।’ सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी पाया कि अर्जी का मसौदा ठीक ढंग से तैयार नहीं था। इस अर्जी में कथित रूप से प्रिंस हैरी की ओर से भेजे गए ई-मेल्स का भी जिक्र किया गया था। याचिकाकर्ता का दावा था कि प्रिंस हैरी ने जल्द ही उससे शादी करने का वादा किया था। 

मेगन मर्केल से हुई है प्रिंस हैरी की शादी

हाई कोर्ट ने कहा, “यह सर्वविदित तथ्य है कि फेसबुक, ट्विटर जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फर्जी आईडी के जरिए अकाउंट बनाए जाते हैं। इस बात की बहुत संभावना है कि आपके तथाकथित प्रिंस हैरी पंजाब में किसी गाँव के किसी साइबर कैफे में बैठे हों।” जज ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या उन्होंने कभी ब्रिटेन की यात्रा की है, इस पर महिला वकील का जवाब ना में था। याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए ही बात की है, जहाँ उन्होंने प्रिंस चार्ल्स को भी मैसेज करने का दावा किया और कहा कि उनका बेटा प्रिंस हैरी याचिकाकर्ता के साथ इंगेज है।

इन सभी तथ्यों को देखते हुए अदालत इस निष्कर्ष पर पहुँची कि इस याचिका को स्वीकार करने का कोई आधार नहीं है। अदालत सिर्फ इस बात के लिए याचिकाकर्ता के साथ संवेदना जता सकती है कि उसने इस तरह की फर्जी बातचीत को हकीकत मान लिया। लिहाजा ये याचिका खारिज की जाती है। बता दें कि प्रिंस विलियम्स की शादी 2018 में पूर्व अभिनेत्री मेगन मर्केल से हुई। साल 2019 में जन्मे उनके बेटे का नाम आर्ची है। मर्केल एक बार फिर माँ बनने वाली हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब मर चुके थे रामगोपाल मिश्रा, तब भी उनके मृत देह पर मुस्लिम कट्टरपंथी बरसा रहे थे पत्थर: तलवार से काटने, गोलियाँ मारने के...

बहराइच में मृतक रामगोपाल मिश्रा की लाश जब उनके साथी निकल कर ला रहे थे तब उन पर भी मुस्लिम भीड़ ने गोलियाँ और पत्थर बरसाए थे।

दुर्गा पूजा पर झारखंड पुलिस ने नहीं बजने दिया DJ… विरोध में हिंदुओं ने नहीं किया माँ दुर्गा का विसर्जन, रात भर प्रतिमाएँ सड़क...

झारखंड के चक्रधरपुर में पुलिस ने दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस का डीजे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद विसर्जन नहीं हो पाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -