Tuesday, March 25, 2025
Homeदेश-समाजबहन को चर्च जाने से रोकता था, इसलिए पादरी बजिंदर सिंह ने युवक को...

बहन को चर्च जाने से रोकता था, इसलिए पादरी बजिंदर सिंह ने युवक को पीटा: वायरल की जाँच शुरू, पुलिस ने बताया- महिला पादरी को भी किया अपमानित, मारे थप्पड़

बजिंदर सिंह से पीडित युवक अपनी बहन को छोड़ देने के लिए कह रहा था और इसी लिए इसकी पिटाई बजिंदर सिंह ने कर दी। वहीं जिस महिला पर कॉपी फेंकते और पीटते बजिंदर सिंह दिख रहा है, वह मोहाली की रहने वाली है।

पंजाब में चंगाई सभाएँ करवाने वाले पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक नए मामले में जाँच चालू की है। पादरी बजिंदर सिंह का एक महिला और एक पुरुष को दफ्तर के भीतर पीटने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के पीड़ितों के बयान भी पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजिंदर सिंह जिस युवक को CCTV फुटेज में पीटता दिखाई दे रहा है, वह अपनी बहन को चर्च आने से रोकता था। बजिंदर सिंह के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने बताया है कि इस युवक की बहन को बजिंदर सिंह छेड़ता था।

पीड़िता ने बताया है कि बजिंदर सिंह से यह युवक अपनी बहन को छोड़ देने के लिए कह रहा था और इसी लिए इसकी पिटाई बजिंदर सिंह ने कर दी। वहीं जिस महिला पर कॉपी फेंकते और पीटते बजिंदर सिंह दिख रहा है, वह मोहाली की रहने वाली है।

अब पुलिस ने पिटाई के इस मामले में जाँच भी चालू कर दी है। बताया गया है कि वायरल हुई पिटाई की वीडियो मोहाली स्थित चर्च ऑफ़ ग्लोरी एंड विजडम की हैं। यह वीडियो 13 फरवरी, 2025 की बताई जा रही हैं। मोहाली पुलिस ने इस मामले के पीड़ितों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “कुराली और आस-पास के इलाकों के कुल चार पादरियों ने हमारे पास अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। वे पिछले कई सालों से बजिंदर के साथ काम कर रहे थे और अब अलग काम करना चाहते थे, जिसके कारण विवाद हुआ।”

पुलिस अधिकारी ने बताया, “महिला पादरी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बजिंदर ने अपने दफ्तर में उसे लगातार अपमानित किया और थप्पड़ जड़े। एक और महिला पादरी ने भी यही बात अपनी शिकायत में कही है।” पुलिस ने कहा है कि शिकायत के बाद वह बजिंदर के खिलाफ एक्शन लेगी।

गौरलतब है कि हाल ही में वायरल हुई वीडियो में बजिंदर सिंह एक महिला और एक पुरुष को पीटते हुए दिखा थी। वीडियो में दिखा था कि पादरी पहले युवक के ऊपर पन्ने फेंकता है और उसके बाद उसे मारता है। बीच में महिला आती है तो उससे भी उलझता है और थोड़ी कहासुनी के बाद महिला को भी मारता है।

बता दें कि पादरी बजिंदर के खिलाफ कुछ दिन पहले ही कपूरथला पुलिस ने 22 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए, 354-डी और 506 के तहत यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कुणाल कामरा के बैंक अकाउंट, कॉल रिकॉर्ड की होगी जाँच: कहाँ-कहाँ से आया पैसा, इसका पता लगाएगी महाराष्ट्र सरकार; मुंबई पुलिस ने पूछताछ के...

योगेश कदम ने कहा, "यह एक गंभीर मामला है, कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक स्टेटमेंट की भी जाँच की जाएगी। उसको कहाँ-कहाँ से भुगतान किया गया, इसका पता लगाया जाएगा।"

साई चरण को अगवा कर ‘इस्लामी गैंग’ ने घंटों पीटा, क्योंकि मुस्लिम लड़की से कर रहा था बात: अजीम शेख, मुज्जू और इरशाद समेत...

तेलंगाना के हानमकोंडा में एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़कों ने अगवा करके बेरहमी से पीटा। उसे घंटों तक बंधक बनाकर रखा और धमकियाँ दी।
- विज्ञापन -