पंजाब में चंगाई सभाएँ करवाने वाले पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक नए मामले में जाँच चालू की है। पादरी बजिंदर सिंह का एक महिला और एक पुरुष को दफ्तर के भीतर पीटने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के पीड़ितों के बयान भी पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजिंदर सिंह जिस युवक को CCTV फुटेज में पीटता दिखाई दे रहा है, वह अपनी बहन को चर्च आने से रोकता था। बजिंदर सिंह के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने बताया है कि इस युवक की बहन को बजिंदर सिंह छेड़ता था।
पीड़िता ने बताया है कि बजिंदर सिंह से यह युवक अपनी बहन को छोड़ देने के लिए कह रहा था और इसी लिए इसकी पिटाई बजिंदर सिंह ने कर दी। वहीं जिस महिला पर कॉपी फेंकते और पीटते बजिंदर सिंह दिख रहा है, वह मोहाली की रहने वाली है।
अब पुलिस ने पिटाई के इस मामले में जाँच भी चालू कर दी है। बताया गया है कि वायरल हुई पिटाई की वीडियो मोहाली स्थित चर्च ऑफ़ ग्लोरी एंड विजडम की हैं। यह वीडियो 13 फरवरी, 2025 की बताई जा रही हैं। मोहाली पुलिस ने इस मामले के पीड़ितों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “कुराली और आस-पास के इलाकों के कुल चार पादरियों ने हमारे पास अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। वे पिछले कई सालों से बजिंदर के साथ काम कर रहे थे और अब अलग काम करना चाहते थे, जिसके कारण विवाद हुआ।”
पुलिस अधिकारी ने बताया, “महिला पादरी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बजिंदर ने अपने दफ्तर में उसे लगातार अपमानित किया और थप्पड़ जड़े। एक और महिला पादरी ने भी यही बात अपनी शिकायत में कही है।” पुलिस ने कहा है कि शिकायत के बाद वह बजिंदर के खिलाफ एक्शन लेगी।
गौरलतब है कि हाल ही में वायरल हुई वीडियो में बजिंदर सिंह एक महिला और एक पुरुष को पीटते हुए दिखा थी। वीडियो में दिखा था कि पादरी पहले युवक के ऊपर पन्ने फेंकता है और उसके बाद उसे मारता है। बीच में महिला आती है तो उससे भी उलझता है और थोड़ी कहासुनी के बाद महिला को भी मारता है।
बता दें कि पादरी बजिंदर के खिलाफ कुछ दिन पहले ही कपूरथला पुलिस ने 22 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए, 354-डी और 506 के तहत यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की थी।