Thursday, April 24, 2025
Homeदेश-समाज75 साल की बुजुर्ग से पहले 14 साल की लड़की की भी हत्या कर...

75 साल की बुजुर्ग से पहले 14 साल की लड़की की भी हत्या कर चुके थे माँ-बेटे रफीका और शफीक, रेप को छिपाना था मकसद

पड़ोसी होने के बाद रफीका ने हत्या करने के बाद लोगों का उस पर शक ना हो, इसलिए वह एंबुलेंस में बैठकर लड़की के साथ अस्पताल भी गई थी। इस हत्या में पुलिस ने मृतिका के माँ-बाप को ही दोषी बताया था और उन्हें बुरी तरह टॉचर किया था। दरअसल, मृतका गोद ली हुई लड़की थी।

केरल के तिरुवनंतपुरम में 75 वर्षीया महिला शांता कुमारी की हत्या में गिरफ्तार रफीका, उसका बेटा और रफीका के दोस्त ने इससे पहले एक नाबालिग लड़की की हत्या करने का भी खुलासा किया है।विझिंजम (Vizhinjam) पुलिस द्वारा गिरफ्तार 50 वर्षीय रफीका बीवी और 23 वर्षीय उसका बेटा शफीक ने बताया कि दिसम्बर 2020 में दोनों ने बेटे द्वारा रेप की वारदात को छिपाने के लिए 14 साल की नाबालिग लड़की की हत्या कर दी थी। लड़की का यौन शोषण करने के बाद शफ़ीक़ को डर था कि वो उसकी पोल न खोल देगी। इसके बाद अम्मी-बेटे ने मिलकर हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पीड़ित लड़की केरल के Muttakkadu की रहने वाली थी। 13 दिसम्बर 2020 को वह अपने घर पर गंभीर हालत में मिली थी। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया था। घटना के दिन आरोपित शफीक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। उन्हें डर था कि पीड़िता कहीं उनकी हरकत अपने परिवार में बता न दे। हत्या करने के लिए सिर पर हथौड़े से वार किया गया था। किसी को शक न हो इसके लिए रफ़ीका घायल पीड़िता के साथ एबुलेंस में अस्पताल तक भी गई।

मृत लड़की को उनके माता पिता ने गोद लिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल पुलिस ने उसके माता-पिता को ही आरोपित मानते हुए उन्हें अपनी ही बेटी की हत्या करने का गुनाह कबूल करने का दबाव बनाया था। मृतका के दत्तक पिता आनंदन ने बताया, “पुलिस ने मुझ से अपनी ही बेटी को मार डालने का गुनाह कबूल करवाने के लिए बेरहमी से पीटा, पैरों के तलवों पर खूब मारा, घंटों की प्रताड़ना में मुझे थाने में नंगा तक किया गया था।”

मृत बच्ची को उनके माता जिन्हें केरल पुलिस ने प्रताड़ित किया था

गौरतलब है कि नए घटनाक्रम में आरोपितों ने शांता कुमारी की हत्या उनके गहने लूटने के लिए की थी। हत्या के लिए इस बार भी सिर पर हथौड़ा मारा गया था। घर छोड़ कर भागने के दौरान पुलिस ने इन सभी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की थी। आखिरकार 50 वर्षीय रफीका बीवी, उसका 23 वर्षीय बेटा शफीक और रफीका का 26 वर्षीय दोस्त अल आमीन कोझिकोड जाने वाली एक निजी बस से गिरफ्तार किए गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पहलगाम पहला नहीं, जब कश्मीर में इस्लामी आतंकियों ने हिंदुओं का किया कत्लेआम… हिंदू नरसंहार की ये 27 घटना आपको पता होनी चाहिए

35 साल पहले भी कश्मीर ने ऐसा ही नरसंहार देखा था। फर्क बस इतना है आज कश्मीर घूमने गए हिंदुओं को निशाना बनाया गया है और उस समय स्थानीय हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा गया था।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, CM नीतीश कुमार का सख्त संदेश, बिहार को पहली नमो रैपिड रेल: बाबा विदेश्वर नाथ की भूमि से इस्लामी आतंक...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, "पहलगाम हमले की हम निंदा करते हैं। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।"
- विज्ञापन -