Thursday, February 13, 2025
Homeदेश-समाजबॉलीवुड की जो हिरोइन रही है ‘Say No to Drugs’ की ब्रांड एम्बेसडर, उसका...

बॉलीवुड की जो हिरोइन रही है ‘Say No to Drugs’ की ब्रांड एम्बेसडर, उसका भाई ड्रग्स के धंधे में गिरफ्तार: ₹35 लाख की कोकीन मिली, सुशांत की मौत के बाद भी आया था नाम

तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो यानी TGANB ने सूचना मिलने पर साइबराबाद पुलिस और नरसिंगी पुलिस के साथ मिलकर एक फ्लैट में छापा मारा। फ्लैट से 35 लाख की कीमत का 199 ग्राम कोकीन बरामद किया। साथ ही कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स लेने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, अमन प्रीत नाइजीरियाई नागरिकों द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स रैकेट में शामिल थे जिसमें 13 लोग आरोपित बनाए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि वो इस मामले की जाँच कर रहे हैं कि अमन प्रीत अन्य आरोपितों के संपर्क में कब आए थे, फिलहाल उन्हें कोकीन का सेवन करने के मामले में पकड़ा गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह का सरगना नाइजीरिया का डिवाइन इबुका सुजी है। वह एक बड़ा ड्रग सिंडिकेट चला रहा है। वह हैदराबाद और भारत के अन्य शहरों में ड्रग्स पहुँचाने के लिए अपने मुख्य सहयोगी ओनुओहा ब्लेसिंग को नाइजीरिया से दिल्ली भेजता है। वह फ्लाइट/ट्रेन दोनों से यात्रा करती है और डीलरों को आपूर्ति करती है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार (15 जुलाई) को तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो यानी TGANB ने सूचना मिलने पर साइबराबाद पुलिस और नरसिंगी पुलिस के साथ मिलकर एक फ्लैट में छापा मारा। फ्लैट से 35 लाख की कीमत का 199 ग्राम कोकीन बरामद किया। साथ ही कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। इसी दौरान अमन प्रीत सिंह का नाम भी उछला कि कोकीन का सेवन उन्होंने भी किया। पुलिस ने जानकारी के आधार पर 13 लोगों को गिरफ्तार किया।

बता दें कि पहली बार नहीं कि ड्रग केस में कहीं से अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का नाम आया हो। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2017 में खुले हैदराबाद ड्रग रैकेट से सम्बंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) से जुड़ी 10 हस्तियों को नोटिस भेजा था। उसमें भी सुपरस्टार रवि तेजा, राना डग्गबली के साथ रकुल प्रीत सिंह का भी नाम था।

इसके अलावा साल 2020 में जब एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला आया था उसके बाद भी ड्रग्स से जुड़े केस बहुत सुर्खियों में थे। उस समय एनसीबी की जाँच के दौरान रकुल प्रीत सिंह रडार पर थीं। उनके साथ सारा अली खान व अन्य अभिनेत्रियों से भी पूछताछ हुई थी। दिलचस्प बात ये है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जाँच में शामिल रहीं रकुल प्रीत सिंह को एक समय में ‘say no to drugs’ (ड्रग्स को नहीं कहो) अभियान का हिस्सा बनाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस MP गौरव गोगोई की अंग्रेज बीवी का ISI से है कनेक्शन? असम CM की पोस्ट से छिड़ी बहस, दावा- जो लेते हैं जॉर्ज...

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बिना नाम लिए गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी पर लगे ISI लिंक के आरोपों का जवाब माँगा है।

मुफ्त में चीजें मिलने से बढ़ रही कामचोरी: ‘चुनावी रेवड़ी’ पर बरसा सुप्रीम कोर्ट, कहा- उन्हें मुख्यधारा में शामिल करें; Freebies कल्चर पर PM...

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि मुफ्त चीजें देने की प्रथा के कारण लोग काम नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें मुफ्त मे राशन और पैसा मिल रहा है।
- विज्ञापन -