Saturday, March 15, 2025
Homeदेश-समाजसंभल दंगों के बीच वकील विष्णु जैन की हत्या करने का था प्लान, गोली...

संभल दंगों के बीच वकील विष्णु जैन की हत्या करने का था प्लान, गोली पुलिस पर चलानी थी: गिरफ्त में आए वारिस ने कबूला- ‘नईम, कैफ को मैंने ही मारा’, ऑडियो वायरल

शारिक साठा गैंग ने कहा था कि उन्हें 'मस्जिद की हिफाजत' करनी है और सर्वे के दौरान हत्या करनी है। वारिस ने यह खुलासा भी किया है कि हिंसा के दौरान उसने गोली चलाई जिससे कैफ और नदीम नाम के युवक मारे गए। वारिस ने बताया है कि उसे हथियार मुल्ला अफरोज ने दिए थे। मुल्ला पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

संभल में दंगाई हिंसा के दौरान एडवोकेट विष्णु जैन की हत्या करना चाहते थे। इसके लिए हथियार भी दंगाइयों के बीच बाँटे गए थे। यह साजिश शारिक साठा ने रची थी। उसी के गुर्गे मुल्ला अफरोज ने हथियार दिए थे। यह सारे खुलासे शारिक साठा के एक और गुर्गे की गिरफ्तारी से हुए हैं। संभल पुलिस ने दंगाई वारिस को गिरफ्तार किया है। वारिस ने दंगे के दौरान 2 युवकों की हत्या भी कर दी थी। वह पुलिस को भी निशाना बना रहा था।

वारिस को पुलिस ने शनिवार (25 जनवरी, 2025) को पकड़ा। वह मोहल्ला खग्गूसराय का रहने वाला है। उसने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि हिंसा के बाद वह दिल्ली में छिपा था। वारिस ने पुलिस को बताया है कि शारिक साठा गैंग ने कथित तौर पर नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले एडवोकेट विष्णु शंकर जैन की हत्या के लिए हथियार बाँटे थे।

शारिक साठा गैंग ने कहा था कि उन्हें ‘मस्जिद की हिफाजत’ करनी है और सर्वे के दौरान हत्या करनी है। विष्णु शंकर जैन शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद में हिन्दू पक्ष के वकील हैं। वारिस ने यह खुलासा भी किया है कि हिंसा के दौरान उसने गोली चलाई जिससे कैफ और नईम नाम के युवक मारे गए। वारिस ने बताया है कि उसे हथियार मुल्ला अफरोज ने दिए थे। मुल्ला पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

वारिस का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसमें उसने हिंसा के दौरान ‘सामान’ लाने को कहा था। पुलिस ने कहा है कि ‘सामान’ का मतलब हथियार ही थे। उसका साथी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वारिस के पास से पुलिस को एक तमंचा,कारतूस, नाल में फंसा एक कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए हैं।

वारिस ने बताया है कि शारिक साठा का गैंग इन हत्याओं से देश भर में दंगे भड़काना चाहता था। वारिस की गिरफ्तारी के साथ ही हिंसा में हुई 4 मौतों का मामला सुलझ गया है। इनमें से 2 हत्याएँ मुल्ला अफरोज और 2 वारिस ने की थी। पुलिस ने एक और दंगाई को भी संभल से गिरफ्तार किया है। उसका नाम मोहम्मद निहाल है।

 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कौन हैं लाचित बरपुखान जिनके नाम पर असम में बनी अकादमी में पुलिसकर्मी पाते हैं प्रशिक्षण, क्यों अमित शाह ने कहा बनेगा देश का...

असम की लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी में सिर्फ असम ही नहीं, बल्कि गोवा और मणिपुर जैसे राज्यों के पुलिस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग मिलती है।

स्वाति को प्रेम जाल में फँसा नयाज ने बनाए रिश्ते, फिर गला घोंटकर मार डाला: तुंगभद्रा नदी से मिली थी लाश, पूर्व CM बोले-...

कर्नाटक के हावेरी में मुस्लिम युवक नयाज ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हिन्दू युवती स्वाति की हत्या कर दी। उसका शव भी नदी में फेंक दिया गया।
- विज्ञापन -