Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाजसाढ़े 8 करोड़ रुपए लूटने वाली हसीना, जिसे ₹10 की फ्रूटी FREE लेने के...

साढ़े 8 करोड़ रुपए लूटने वाली हसीना, जिसे ₹10 की फ्रूटी FREE लेने के लालच ने पहुँचा दिया जेल…

पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और हेमकुंड साहिब के रास्ते पर फ्रूटी और बिस्किट का लंगर लगा दिया। यह सब बाँटने के लिए सादे वेश में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था।

लालच के चक्कर में पड़कर बड़े से बड़ा शातिर भी मुसीबत में फँस जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ ‘डाकू हसीना’ के साथ। दरअसल, साढ़े 8 करोड़ रुपए की लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना महज 10 रुपए की फ्रूटी की लालच में आकर पुलिस के हत्थे चढ़ गई। ‘डाकू हसीना’ को फँसाने के लिए पुलिस ने फ्री में फ्रूटी का लंगर लगाया था।

दरअसल, इसी महीने 10 जून को पंजाब के लुधियाना में 8 करोड़ 49 लाख रुपए की भारी भरकम लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन, लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना उर्फ ‘डाकू हसीना’ और उसका पति पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन, इनका सुराग नहीं मिल पा रहा था।

इसी बीच पुलिस को काउंटर इंटेलिजेंस की मदद से यह पता चला कि मनदीप कौर अपने पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने जा रही है। फिर क्या था पुलिस एक्टिव हुई और दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें हेमकुंड साहिब भेज दी गई। इसी दौरान पुलिस को यह पता चला कि ‘डाकू हसीना’ ने स्काई ब्लू और पिंक रंग के मोटे तले वाले जूते पहन रखे हैं। लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी कि हजारों कि भीड़ में इन दोनों को पकड़ा कैसे जाए? 

ऐसे में पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और हेमकुंड साहिब के रास्ते पर फ्रूटी और बिस्किट का लंगर लगा दिया। यह सब बाँटने के लिए सादे वेश में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। चूँकि फ्रूटी और बिस्किट फ्री थी, इसलिए लोग लंगर में आकर इसे ले रहे थे। पुलिस के इस जाल से अनजान मनदीप कौन उर्फ़ डाकू हसीना भी फ्री की लालच में पड़कर पुलिस के लंगर में पहुँच गई। इस दौरान उसका पति भी उसके साथ ही था।

हालाँकि, पहले दोनों ने ही मुँह बाँध रखे थे। लेकिन फ्रूटी पीने के लिए जैसे ही मुँह खोला पुलिसकर्मियों ने उसे पहचान लिया। हालाँकि, इसके बाद भी पुष्टि करने के लिए उसकी फोटो खींच ली गई। फ्रूटी पीने के बाद पुलिस ने दोनों को वहाँ से जाने दिया और दोनों हेमकुंड साहिब में मत्था टेका। इस दौरान पुलिस ने ‘डाकू हसीना’ और उसके पति की पहचान पुख्ता कर ली। दोनों के मत्था टेकने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि मनदीप कौन उर्फ मोना उर्फ ‘डाकू हसीना’ अमीर बनकर विदेश जाना चाहती थी। इसलिए उसने यह लूट की। इस लूट की कामयाबी के लिए उसने मन्नत भी माँगी थी। उसकी मन्नत थी कि अगर लूट कामयाब हुई तो वह उत्तराखंड के धर्म स्थलों के दर्शन करेगी। लूट पूरी होने के बाद ही वह हेमकुण्ड साहिब गई थी। यहाँ से उसका नेपाल भागने का प्लान था। लेकिन 10 रुपए की फ्रूटी ने उसके प्लान पर पानी फेर दिया।

इस गिरफ्तारी के बाद लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा है कि मनदीप कौर के दोपहिया वाहन से पुलिस ने 12 लाख रुपए और उसके पति जसविंदर सिंह के बरनाला स्थित घर से 9 नौ लाख रुपए बरामद किए हैं।

क्या है मामला

दरअसल, 10 जून 2023 को डाकू हसीना और उसके अन्य साथियों ने लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में स्थित सीएमएस सिक्योरिटीज कंपनी के ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह कंपनी एटीएम में नकदी का मैनजेमेंट करती है। ऐसे में ऑफिस में करोड़ों की नकदी होती थी। इस पूरी वारदात में कंपनी का ड्राइवर मनजिंदर सिंह उर्फ मन्नी भी शामिल था। मनदीप कौर और उसके साथियों ने 10 जून की रात कंपनी के ऑफिस में घुसकर 5 कर्मचारियों को बंदी बनाकर 8.49 करोड़ रुपए की लूट की थी।

इस दौरान आरोपित कैश के साथ ही ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

खालिस्तानी गुटों की आपसी लड़ाई का परिणाम है हरदीप निज्जर हत्याकांड! कनाडा पुलिस ने 3 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लिंक...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की पुलिस ने लॉरेस बिश्नोई से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -