Friday, April 25, 2025
Homeदेश-समाजहिजाब, हिंसा, दरगाह, इस्लाम... तुनिशा की मौत के पीछे मर्डर देख रही माँ, बताया-...

हिजाब, हिंसा, दरगाह, इस्लाम… तुनिशा की मौत के पीछे मर्डर देख रही माँ, बताया- शीजान के परिवार ने ट्रैप करके रखा था

"शीजान तुनिशा का मानसिक और आर्थिक शोषण करता था। शीजान की बहन फलकनाज उसे दरगाह ले जाती थी। शीजान मेरी बेटी से महँगे-महँगे गिफ्ट माँगता था। जब तक शीजान खान को सजा नहीं मिल जाती, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूँगी।"

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की माँ वनिता ने शीजान मोहम्मद खान और उनके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि तुनिशा पर इस्लाम कबूलने का दबाव डाला जाता था। मारपीट की जाती थी। 24 दिसंबर 2022 को तुनिशा मृत मिली थी। वनिता शर्मा ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है।

वनिता शर्मा ने शुक्रवार (30 दिसंबर 2022) को मीडिया से बात करते हुए बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी आत्महत्या नहीं करने वाली थी। इनका झगड़ा होता था। मारपीट करते थे। इसका भी मैं कुछ नहीं कह सकती, लेकिन जिस दिन उसका ब्रेकअप हुआ, उस दिन उसे शीजान ने थप्पड़ मारा। वह बहुत रोई। उसने कहा कि मम्मी मुझे यूज किया गया है। मेरे साथ धोखा हुआ है।” यह पूछे जाने पर कि क्या शीजान के परिवार वालों को भी इस मामले में आरोपित बनाया जाना चाहिए, वनिता शर्मा ने कहा, “हाँ, बिल्कुल।”

वनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि सुसाइड वाले दिन तुनिशा को शीजान कमरे से ले गया, लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया। यह मर्डर भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि शीजान ने उसे हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया था। शादी का वादा किया था, जिसकी वजह से तुनिशा मुस्लिम की तरह रहने लगी थी। शीजान से ब्रेकअप के बाद से वह काफी परेशान रहती थी। शीजान उस पर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाता था। शीजान के घरवालों ने तुनिशा को ट्रैप करके रखा था।

उन्होंने यह भी बताया, “उसकी माँ को तुनिशा अम्मा कहती थी। शीजान के परिवार से मिलने के बाद वो मुझसे भी दूर रहने लगी थी और उसके परिवार को अपने परिवार की तरह मानने लगी थी। शीजान तुनिशा का मानसिक और आर्थिक शोषण करता था। शीजान की बहन फलकनाज उसे दरगाह ले जाती थी। शीजान मेरी बेटी से महँगे-महँगे गिफ्ट माँगता था। जब तक शीजान खान को सजा नहीं मिल जाती, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूँगी।”

मालूम हो कि तुनिशा की एक्ट्रेस दोस्त रैया लबीब ने भी शीजान को लेकर दावा किया था कि वह गुस्से में आकर तुनिशा के साथ मारपीट करता था। पास रखी हुई चीजों को तोड़ देता था। रैया ने शीजान के कई अन्य लड़कियों से संबंध होने की बात कही थी।

गौरतलब है कि 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की 24 दिसंबर 2022 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। तुनिशा की माँ ने आरोप लगाया था कि शीजान के कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। वहीं, पुलिस पूछताछ में शीजान खान ने कहा था कि मौत से 15 मिनट पहले दोनों ने साथ में लंच किया था। साथ ही, दावा किया था कि धर्म और उम्र में अंतर होने के कारण उसने तुनिशा से ब्रेकअप किया। शीजान ने पुलिस को यह भी बताया था कि तुनिशा ने मौत से कुछ दिन पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन, उसने उसे बचा लिया था। शीजान ने दावा किया था कि उसने इस बारे में कई बार तुनिशा की माँ को बताया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट: पहलगाम अटैक पर सर्वदलीय बैठक का संदेश, पाकिस्तान पर मोदी सरकार के एक्शन का विपक्ष ने किया समर्थन

सर्वदलीय बैठक में शामिल सभी नेताओं ने सरकार के अब तक के कदमों और भविष्य की कार्रवाइयों का समर्थन किया।

गीदड़भभकी पर उतरा भिखमंगा पाकिस्तान, कहा- पानी रोका तो इसे जंग मानेंगे, रद्द कर देंगे शिमला समझौता: चीन के भरोसे अब्दुल बासित ने बुने...

पाकिस्तान के पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' से कहा कि भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
- विज्ञापन -