Friday, July 18, 2025
Homeदेश-समाजबिहार की सामान्य चेकिंग में मजहब किसने ठूँसा?: कॉलेज प्रिंसिपल बोलीं- हिजाब के नाम...

बिहार की सामान्य चेकिंग में मजहब किसने ठूँसा?: कॉलेज प्रिंसिपल बोलीं- हिजाब के नाम पर छात्रा को बरगलाया, नहीं होता भेदभाव

मुजफ्फरपुर के कॉलेज में भड़के हिजाब विवाद के बाद प्रिंसिपल का कहना है कि जैसी हरकत मुस्लिम छात्राओं ने की उसे देख लग रहा है कि कोई उन्हें मजहब और हिजाब के नाम पर गलत राह दिखाने की कोशिश कर रहा है।

बिहार के मुजफ्फरपुर के MDDM कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं द्वारा मचाए गए बवाल पर अब हर जगह चर्चा हो रही है। हिजाबी छात्राओं ने आरोप लगाए कि टीचर ने उन्हें देशद्रोही कहा जबकि शिक्षक का कहना था कि वो बस कान में ब्लूटूथ चेक कराने को बोल रहे थे।

अब इस पूरे मामले को देखने के बाद स्कूल प्रिंसिपल मुस्लिम छात्राओं के ऐसे रवैये से बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ये हैरान करने वाला है कि ग्याहरवीं की छात्राएँ ये सब कर रही हैं। ऐसा लगता है कि इन्हें कोई मजहब और हिजाब के नाम पर गलत राह दिखा रहा है। स्कूल में मजहब और जाति के नाम पर कोई भेदभाव होता ही नहीं है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कैसे लड़कियों ने कान न दिखाने के बदले पेपर छोड़ने की ठान ली थी और फिर बात मजहब पर ले आईं।

इससे पहले कॉलेज प्रिंसिपल ने घटना को बेहद शर्मनाक कहा था। उन्होंने बताया कि छात्राओं की यह हरकत यहाँ का माहौल बिगाड़ने की एक साजिश है। इस कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है। ये छात्राएँ इंटर की हैं। सभी लोगों को मोबाइल हटाने और ब्लूटूथ हटाने को कहा गया था। लेकिन इन लोगों ने इसे एक अलग ही मामला बना लिया और धर्म से जोड़कर बवाल करने लगीं।

उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि छात्राओं की अटेंडेंस भी 75% से कम है। अब तो शिक्षा मंत्री और यूनिवर्सिटी का भी निर्देश है कि कम अटेंडेंस पर्सेंट वाली छात्राओं को फाइनल एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाए। ये लोग बेवजह का दबाव बना रहे हैं। ताकि कॉलेज प्रशासन इनके सामने झुक जाए। हिजाब की कोई बात नहीं थी। ये जिस शिक्षक पर आरोप लगा रही हैं, उन्होंने देशद्रोही और पाकिस्तान जाने जैसी कोई बात नहीं कही थी। ये लोग मनगढ़ंत बातें बनाकर बेवजह मामले को तूल दे रही हैं।

मुजफ्फरपुर का हिजाब विवाद

गौरतलब है कि बिहार के एमडीडीएम कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब परीक्षा चल रही थी। क्लासरूम में परीक्षा के दौरान शशिभूषण नाम के टीचर को शक हुआ कि मुस्लिम छात्रा ने हिजाब के अंदर कान में ब्लूटूथ लगा रखा है। जैसे ही उन्होंने उस लड़की से चेकिंग कराने को कहा वैसे ही छात्रा भड़क गई और मजहब को बीच में लाकर बवाल शुरू हो गया।

मुस्लिम छात्राओं ने आरोप लगाया कि टीचर ने उन्हें देशद्रोही कहा और बोला कि वह पाकिस्तान चली जाएँ। छात्राओं ने बताया कि टीचर ने उन्हें ये भी कहा कि या तो वह अपना हिजाब हटाकर चेकिंग कराएँ वरना क्लास से बाहर जाएँ। हालाँकि टीचर का पक्ष है कि लड़की ने ये कहा था कि वो परीक्षा छोड़ सकती है लेकिन अपना कान कभी नहीं दिखाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गैर-जिम्मेदाराना और मनगढ़ंत सारी बात…एअर इंडिया प्लेन क्रैश पर विदेशी मीडिया को AAIB ने लगाई लताड़: ‘पायलट पर आरोप’ वाली खबरों को नकारा, कहा-...

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर विदेशी मीडिया की रिपोर्ट को एएआईबी ने गैरजिम्मेदाराना और मनगढ़ंत बताया है।

धर्म पूछकर मारते हैं गोली, सैनिक और BJP नेता होते हैं निशाना… पहलगाम में जिस TRF ने दिया था हिंदुओं के नरंसहार को अंजाम,...

अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को एक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। TRF ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए बड़े हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 26 हिंदू पर्यटक मारे गए थे।
- विज्ञापन -