आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान को लव जिहाद के गंभीर मामले में गिरफ्तार किया गया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की एक हिंदू युवती ने महमूद खान पर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि महमूद खान ने खुद को सोनू बताकर उससे दोस्ती की और विश्वास में लेकर उसका यौन शोषण किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि करीब 15 महीने पहले महमूद खान ने अपना नाम सोनू बताकर उससे दोस्ती की। बीते 20 अगस्त को वह कलेक्ट्रेट में आरोपित से मिलने आई, जहाँ से उसे शहर के एक कमरे में ले जाया गया। वहाँ महमूद ने न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता पर शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया।
जबरदस्ती धर्मांतरण की कोशिश
युवती ने पुलिस को बताया कि महमूद ने उसे मांस खाने पर मजबूर किया और अन्य लोगों को बुलाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। आरोपित के कमरे में कैद रहते हुए पीड़िता ने अत्याचार झेला। 25 नवंबर 2024 को मौका पाकर वह कमरे से भाग निकली।
प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
— SULTANPUR POLICE (@sultanpurpolice) January 6, 2025
महमूद खान गिरफ्तार
रविवार (5 जनवरी 2025) को आरोपित ने युवती को दोबारा बुलाने की कोशिश की। मना करने पर मारपीट की और नशा युक्त चाय पिलाने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने महमूद खान को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आम आदमी पार्टी की शाख पर असर
महमूद खान की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी की छवि को झटका लगा है। यह मामला पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के गृह जनपद सुल्तानपुर का है, जो इसे और भी संवेदनशील बनाता है।