Wednesday, July 9, 2025
Homeदेश-समाजसिर्फ पिता ही नहीं, सिंगल मदर के आधार पर भी बन सकेगा जाति प्रमाण...

सिर्फ पिता ही नहीं, सिंगल मदर के आधार पर भी बन सकेगा जाति प्रमाण पत्र: ‘न्याय’ के लिए सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

सिंगल मदर के बच्चे को ओबीसी सर्टिफिकेट दिए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। कोर्ट इस पर विस्तृत सुनवाई 22 जुलाई को करेगी। कोर्ट इस पर दिशानिर्देश जारी कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने अकेली माँ के बच्चे को ओबीसी सर्टिफिकेट जारी करने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर सकता है।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले को अहम बताते हुए 22 जुलाई को अगली सुनवाई करने की बात कही है। ये याचिका दिल्ली की एक सिंगल मदर ने दायर की है।

याचिका में सिंगल मदर ने बच्चे की माँ के पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर उसे ओबीसी प्रमाणपत्र जारी करने की माँग की है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस केवी विश्वनाथन और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इस पर सुनवाई करते हुए दिशानिर्देश की बात कही। कोर्ट ने इससे पहले विस्तृत सुनवाई करने पर जोर दिया है।

केन्द्र सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसडी संजय ने भी इस मुद्दे पर विचार करने का अनुरोध किया।

कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वह याचिका की कॉपी सभी राज्यों के वकीलों को दे। जिस राज्य को अपनी बात रखनी होगी, वह अगली सुनवाई में रख सकता है।

जुलाई में सुनवाई के दौरान कोर्ट ये देखेगा कि सिर्फ पिता की जाति के आधार पर बच्चे को ओबीसी आरक्षण का फायदा मिलना चाहिए या नहीं। अगर किसी ओबीसी महिला ने दूसरी जाति के पुरुष से शादी की तो उनके होने वाले बच्चों को भी ओबीसी सर्टिफिकेट मिलना चाहिए या नहीं।

याचिकाकर्ता ने उस नियम को चुनौती दी है जिसमें पिता के ओबीसी होने पर ही बच्चे को ओबीसी सर्टिफिकेट दिया जाता है। कोर्ट अब इस मुद्दे पर गाइडलाइन्स जारी करने की बात कही है।

इस मामले में कोर्ट ने 2012 के उस फैसले का जिक्र किया जिसमें एक जनजातीय महिला और सवर्ण पुरुष की शादी हुई थी। ‘रमेशभाई दभाई नाइका बनाम गुजरात’ मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बच्चे की परवरिश माँ ने किया, जो एससी/ एसटी से संबंधित है। सवर्ण पिता का बेटा होने के कारण उसे जीवन में कोई फायदा नहीं मिला, बल्कि माँ के समुदाय के कारण वह अभाव, अपमान और कई तरह की बाधाओं के बीच जिंदगी जी रहा है। बच्चे को भी माँ के समुदाय का सदस्य माना जा रहा है, न सिर्फ माँ के समुदाय द्वारा बल्कि दूसरे समुदाय के द्वारा भी, तो उसे माँ के समुदाय का फायदा मिलेगा।

कोर्ट ने कहा कि अगर माँ एससी/ एसटी है और पिता नहीं है तो क्या होगा? ऐसे मामलों की विस्तृत सुनवाई के दौरान चर्चा की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

30 KG के X-गॉर्ड डिकॉय को राफेल समझ मिसाइल चलाता रहा पाकिस्तान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत ने AI तकनीक से बनाया बेवकूफ: रक्षा विशेषज्ञ...

X-गार्ड को पाकिस्तानी मिसाइलों और रडार सिस्टम को धोखा दिया और उन्हें राफेल के बजाय डिकॉय पर निशाना लगाने पर मजबूर कर दिया।

‘रेपिस्ट मोनोजित मिश्रा को बचा रहा TMC का MLA, FIR से भी हुई छेड़छाड़’: BJP की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने कोलकाता लॉ कॉलेज रेप...

कोलकाता गैंगरेप केस में BJP फैक्ट-फाइंडिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंप दी है। HC ने जनहित याचिकाओं पर सरकार से जवाब माँगा है।
- विज्ञापन -