Saturday, April 19, 2025
Homeदेश-समाजअब यूट्यूब ने निकाली कुणाल कामरा की हेकड़ी, T-Series ने वीडियो पर कॉपीराइट ठोंका:...

अब यूट्यूब ने निकाली कुणाल कामरा की हेकड़ी, T-Series ने वीडियो पर कॉपीराइट ठोंका: भड़का ‘कॉमेडियन’ बोला- ‘कठपुतली बनना बंद करो’

स्ट्राइक के बाद कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उनकी रीच भी यूट्यूब घटा सकता है और अगर दोबारा स्ट्राइक होती है तो उनका चैनल बंद भी हो सकता है।

कॉमेडी के नाम पर हिंदू घृणा फैलाने वाला कुणाल कामरा इन दिनों चारों तरफ से फंस गया है। पहले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बयान पर बवाल मचा तो हर जगह उसका विरोध हुआ। अब खबर है कि यूट्यूब ने कुणाल कामरा के स्टैंड-अप वीडियो “नया भारत: A Comedy Special” पर कॉपीराइट स्ट्राइक लगा दी है।

इस स्ट्राइक के बाद कामरा भड़का हुआ है। कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “हैलो @TSeries, स्टॉप बिंग ए स्टूज। पैरोडी और सटायर कानूनी रूप से फेयर यूज़ के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के बोल या मूल संगीत का उपयोग नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को हटा देते हैं तो हर कवर गाना/डांस वीडियो भी हटाया जा सकता है।”

कुणाल कामरा ने इसके बाद टी सीरिज को माफिया बता दिया। कामरा ने एकनाथ शिंदे और बाकी लोगों पर जो मजाक वाले गाने बनाए थे, उनमें टी सीरिज के गानों के धुन इस्तेमाल हुई थी। ऐसे में टी सीरिज ने संभवतः इस पर स्ट्राइक लगाई है। हालाँकि, टी सीरिज ने इस स्ट्राइक को लेकर पुष्टि नहीं की है।

इस स्ट्राइक के बाद कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उनकी रीच भी यूट्यूब घटा सकता है और अगर दोबारा स्ट्राइक होती है तो उनका चैनल बंद भी हो सकता है। कुणाल कामरा को यूट्यूब पर फैन्स से मिलने वाले पैसे भी बंद हो सकते हैं।

गौरतलब है कि रविवार (23 मार्च, 2025) को मुंबई में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया था और उन पर एक अपमानजनक गाना गया था। उन्होंने एकनाथ शिंदे को रिक्शावाला बताया और कहा कि अगर उनकी नजर से देखा जाए तो शिंदे गद्दार नजर आएँगे।

कामरा ने कहा था कि एकनाथ शिंदे ने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया। कामरा ने यह भी दावा किया कि एकनाथ शिंदे ने ‘बाप चुराया है।’ उनका इशारा बालासाहेब ठाकरे की तरफ था। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे लगातार बालासाहेब की राजनीति के आदर्शों से समझौता करने का आरोप उद्धव ठाकरे पर लगाते हैं।

इस मामले में कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी। उनको दो बार मुंबई पुलिस पेश होने के लिए नोटिस भेज चुकी है। कुणाल कामरा के फोन और बैंक खातों की जाँच की बात भी महाराष्ट्र सरकार कह चुकी है। कुणाल कामरा कथित तौर पर तमिलनाडु में है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चू%या, संस्कार के सरगना, आलसी, शास्त्रों के पीछे छिपने वाले… ब्राह्मणों पर पेशाब करने का ऐलान करने वाले अनुराग कश्यप बोले – नहीं वापस...

"अगर मुझसे माफ़ी चाहिए तो ले लो। लेकिन, महिलाओं को बख़्श दो ब्राह्मण लोगों। इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ़ मनुवाद में नहीं है।"

गुरुग्राम में 7.5 एकड़, बीकानेर में 275 बीघा, फरीदाबाद में 531 एकड़, गौतम बुद्ध नगर में 12 एकड़… रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ ED की...

राजस्थान के बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा ने विस्थापितों के लिए जमीन ख़रीदने का दावा किया। इसके लिए उन्होंने फ़र्ज़ी प्रमाण-पत्रों का सहारा लिया।
- विज्ञापन -