Saturday, June 21, 2025
Homeदेश-समाजजबरन शराब पिला सलीम ने उस्तरे से रेत दिया: दो हफ्ते से गायब काजल...

जबरन शराब पिला सलीम ने उस्तरे से रेत दिया: दो हफ्ते से गायब काजल के टुकड़े-टुकड़े हुए कंकाल बरामद

घटना के दिन मिलने के बहाने वह काजल को अपने साथ ले गया और पहले उसे जबरन शराब पिलाई। फिर इसके बाद उसका उस्तरे से गला रेत दिया। गला रेतने के बाद उसका मोबाइल, चप्पल और अन्य सामान छिपा दिया।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो सप्ताह से लापता युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने संप्रदाय विशेष के हत्यारोपित युवक सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। खेत से कंकाल बरामद कर जाँच को भेजा गया है। मामला दो संप्रदाय का जुड़ा होने के चलते कस्बे में पुलिस तैनात है।

हल्दौर के खेड़ा मुहल्ला निवासी काजल के धड़ से उसकी गर्दन, हाथ व पैर भी अलग-अलग स्थानों पर मिले। कंकाल का ऐसा हाल देख लोगों के होश उड़ गए।

साभार:अमर उजाला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काजल 31 अगस्त की शाम घर से अपने ही मोहल्ले में सहेली के यहाँ दावत खाने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। पिता ने एक सितंबर को थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने शक के आधार पर मोहल्ला खेड़ा के गली मालियोंवाला कुआँ निवासी सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

कई दिन तक गुमराह करने के बाद शनिवार (सितंबर 12, 2020) रात सलीम ने काजल की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रात में ही हरदासपुर गढ़ी मार्ग पर स्थित खेत से काजल का कंकाल बरामद कर लिया। युवती के धड़ से गर्दन भी अलग पड़ी मिली। शव को जंगली जानवर खा चुके थे। परिजनों ने आसपास पड़े कपड़ों से शव की पहचान की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक उस्तरा, मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद कर लिया।

बताया जा रहा है कि उसने काजल की हत्या करने के बाद आवाज बदलकर उसके परिजनों को फोन किया। उसने फोन पर खुद को काजल का पति बताते हुए कहा कि काजल ने उसके साथ शादी कर ली है। इसलिए वह उसे ढूँढना बंद कर दें। जब उन लोगों ने काजल से बात करनी चाही तो सलीम ने फोन काट दिया। इससे उनकी आशंका और भी बढ़ गई औऱ उन्होंने पुलिस को बताया। इस पर पुलिस ने फिर से सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया।

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता पुलिस और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल की। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि तीन साल से काजल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसे लग रहा था कि वह किसी और से भी बात करती है इसलिए हत्या की योजना बनाई।

घटना के दिन मिलने के बहाने वह काजल को अपने साथ ले गया और पहले उसे जबरन शराब पिलाई। फिर इसके बाद उसका उस्तरे से गला रेत दिया। गला रेतने के बाद उसका मोबाइल, चप्पल और अन्य सामान छिपा दिया। थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

खेला होबे, संदेशखाली, मुर्शिदाबाद… वैचारिक विष्ठा करने से पहले सब भूल गईं सागरिका जी, बंगाल-हिंदुओं के लिए ‘T-R-A-G-E-D-Y’ सिंड्रोम है TMC

सागरिका घोष ने M-O-D-I सिंड्रोम पर 'द प्रिंट' में एक लेख लिखा है। क्या वे टीएमसी का 'T-R-A-G-E-D-Y' सिंड्रोम जानती है या सच जानना नहीं चाहती?

भाई-बहनों को अगवा कर बनाया मुस्लिम, कोर्ट ने कहा- 2 करोड़ रुपए जमा कर ले जाएँ घर, पर करते रहेंगे इस्लाम की प्रैक्टिस: पाकिस्तान...

माँ का कहना था कि फरहान ने जिया और दिया से दोस्ती की, जो उसकी कोचिंग क्लास में जाती थीं। इसके बाद उसने चारों को अगवा कर लिया।
- विज्ञापन -