Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजबांग्लादेशियों-रोहिंग्या को भारत में रहने के लिए देते थे फर्जी सर्टिफिकेट, मोहम्मद जुबैर-साहिल और...

बांग्लादेशियों-रोहिंग्या को भारत में रहने के लिए देते थे फर्जी सर्टिफिकेट, मोहम्मद जुबैर-साहिल और रियाजुद्दीन को UP एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार (1 दिसंबर 2023) को फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में गाजियाबाद से मोहम्मद साहिल, मोहम्मद जुबैर और रियाजुद्दीन नाम के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार (1 दिसंबर 2023) को फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में गाजियाबाद से मोहम्मद साहिल, मोहम्मद जुबैर और रियाजुद्दीन नाम के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग के सदस्य सॉफ्टवेयर और वेबसाइटों के जरिए फर्जी सर्टिफिकेट बनाते थे।

इस गैंग के सदस्य कोविड वैक्सीन से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तक फर्जी बनाते थे। इतना ही नहीं, इन्होंने देश में 436 फ्रेंचाइजी भी बाँट रखी थी, जहाँ इसी तरह का फर्जीवाड़ा होता था। एजेंसी के अनुसार, यह गैंग अब तक 7000 से अधिक फर्जी सर्टिफिकेट बना चुका है। ये भारत में अवैध रूप से आने लोगों का भारतीय जन्म प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज बनाते थे।

STF ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपित गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनमें मोहम्मद साहिल इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। इनके पास से प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, लैपटॉप, थंब स्कैनर, वेबकैम, केवाईसी फॉर्म, 15 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, अलग-अलग हॉस्पिटलों के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर, नगर पंचायतों के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर आदि बरामद किए गए हैं।

STF के ASP विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गैंग ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी वेबसाइट www.crsorgi.gov.in से मिलती-जुलती कई फर्जी वेबसाइट बनाई थी। इस वेबसाइट को वे सॉफ्टवेयर डेवलपर के माध्यम से कई राज्यों में चलवाते थे। इसके लिए गैंग फ्रेंचाइजी भी बेचता था।

आरोपितों ने STF को बताया कि वे बांग्लादेश और म्यांमार आदि देशों से अवैध रूप से आने वाले घुसपैठियों को भी भारतीय जन्म प्रमाण पत्र बनाते थे। इस जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर वे भारत का निवास प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि बनावेत थे। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल विभिन्न सरकारी योजनाओं का फायदा लेने और बीमा कंपनियों से क्लेम लेने तक में भी किया जाता था। 

मोहम्मद साहिल इस गैंग का मास्टरमाइंड है, जबकि दूसरा आरोपित मोहम्मद जुबैर वॉट्सऐप, टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से संपर्क करता था। फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की आशंका को लेकर UIADI से भी इसकी जानकारी माँगी गई है। गैंग से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को फोरेंसिक जाँच के लिए लैब भेजा जाएगा। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

10 साल में हिंदू बढ़े 12%, मुस्लिम बढ़ गए 25%… ऐसे ही नहीं अवैध मस्जिद-मदरसों से उबला हिमाचल प्रदेश, लव-लैंड जिहाद से भी हो...

हिमाचल प्रदेश में अवैध संजौली मस्जिद पर विवाद हो रहा है। राज्य में मुस्लिम आबादी भी 2001 से 2011 के बीच 25% से बढ़ी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -