अहमदाबाद में रामनवमी के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को गालियाँ देने, बीजेपी के झंडों को फाड़ने और हिंदुओं को निशाना बनाने वाले कुख्यात बदमाश वाजिद शहंशाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी ऑपइंडिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के बाद की गई।
खुद अहमदाबाद पुलिस ने वाजिद की गिरफ्तारी की सूचना दी है। यही नहीं, वाजिद के साथ ही उसके 2 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
આ ગુનાના આરોપીની અટક કરવામાં આવી છે. તેમજ એસ.સી.એસ.ટી. સેલ હસ્તગત કરવાની કાર્યવાહી કરવામાં આવી છે.
— Ahmedabad Police અમદાવાદ પોલીસ (@AhmedabadPolice) April 7, 2025
बता दें कि रामनवमी (6 अप्रैल 2025) को अहमदाबाद के दानीलिमडा में वाजिद शहंशाह ने तनाव फैलाने की कोशिश की थी। दरअसल, रविवार (6 अप्रैल 2025) को रामनवमी के त्योहार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भी था। इस मौके पर अगले दिन यानी सोमवार (7 अप्रैल 2025) को पीरकमल मस्जिद के पास स्वामीनारायण हॉस्टल के मैदान में दानीलिमडा विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया जाना था। इसके साथ ही त्योहार का जश्न भी मनाया जाना था। इसकी तैयारियों के लिए दानीलिमडा वार्ड के बीजेपी अध्यक्ष भौमिक और अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के पास बीजेपी के झंडे लगा रहे थे और लहरा रहे थे। इसी बीच वाजिद शहंशाह नाम का कुख्यात दंगाई मौके पर पहुँचा और उसने बीजेपी के झंडों को न सिर्फ उतारा, बल्कि फाड़कर फेंकने भी लगा।
यही नहीं, उसने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जमकर गालियाँ भी दी। इस दौरान भौमिक व अन्य लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो वो जातिसूचक गालियाँ भी देने लगा और धक्का देकर उन्हें वहाँ से भगा दिया। इस दौरान ही दोनों ही तरफ से लोग जुटने लगे। जिसमें काफी संख्या मुस्लिमों की रही। हालाँकि इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहंशाह की कारगुजारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर शहंशाह और उसके साथी आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग की।
शिकायतकर्ता भौमिक सोखड़िया दानीलिमडा के बीजेपी वार्ड अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, “सोमवार के कार्यक्रम के लिए मैं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे लगा रहा था। उसी समय वाजिद शहंशाह नाम का कुख्यात बदमाश वहाँ पहुँचा। उसने गालियाँ देते हुए झंडे उखाड़ फेंके। हमारे विरोध करने पर उसने मुझे धक्का दिया और जातिसूचक गालियाँ देने लगा। उसने पीएम मोदी को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया।”
बहरहाल, अब अहमदाबाद पुलिस ने आरोपित शहंशाह और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले की जाँच एससी-एसटी सेल को सौंपी गई है।