Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाजमहिला पुलिस इंस्पेक्टर पर तलवार से हमला, जवानों को दाँत से काटा, धारदार हथियारों...

महिला पुलिस इंस्पेक्टर पर तलवार से हमला, जवानों को दाँत से काटा, धारदार हथियारों का प्रयोग… पंजाब में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल, नशे में धुत थे हमलावर

बताया जा रहा है कि विवाद कर रहे दोनों ही पक्ष नशे में धुत थे। पुलिस ने उन्हें जैसे-तैसे काबू किया। इस बीच इंस्पेक्टर अमनजोत कौर उन्हें दोबारा झगड़ा न करने की हिदायत दे रहीं थीं।

पंजाब के अमृतसर में पुलिस पर हमले की खबर है। यहाँ विवाद सुलझाने गई एक महिला इंस्पेक्टर पर तलवार मारी गई है। तलवार के हमले में महिला थानेदार बुरी तरह से घायल हो गईं हैं। महिला SHO को बचाने के चक्कर में उनके सहयोगी पुलिसकर्मी भी हमले का शिकार हुआ है। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले के बाद हमलावर फरार हो गए थे जिसमें से सुखजीत सिंह नाम के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार चल रहे अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना शुक्रवार (2 जुलाई, 2024) रात की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना अमृतसर जिले के थाना क्षेत्र वेरका की है। यहाँ SHO के तौर पर महिला इंस्पेक्टर अमनजोत कौर तैनात हैं। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुढाल गाँव में 2 पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। इस सूचना पर SHO अमनजोत कौर अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुँचीं। बताया जा रहा है कि विवाद कर रहे दोनों ही पक्ष नशे में धुत थे। पुलिस ने उन्हें जैसे-तैसे काबू किया। इस बीच इंस्पेक्टर अमनजोत कौर उन्हें दोबारा झगड़ा न करने की हिदायत दे रहीं थीं।

आरोप है कि इसी बीच दोनों पक्षों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। हमले में तलवारों के साथ अन्य धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया। कुछ पुलिसकर्मियों को दाँतों से भी काटा गया। हमलावरों ने SHO अमनजोत कौर को खासतौर पर निशाना बनाया। पुलिस ने हमलावरों को संभालने की काफी कोशिश की। हमले में इंस्पेक्टर अमनजोत कौर बुरी तरह से घायल हो गईं। उनके साथ एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। मामले की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचा। पुलिस फ़ोर्स को आता देख कर हमलावर मौके से भाग निकले।

पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि महिला इंस्पेक्टर पर हमले के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार हमलावर की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ़ फौजी के तौर पर हुई है। हमलावर सुखजीत सिंह फिलहाल सेना में नौकरी कर रहा है। अन्य आरोपित फरार हैं जिनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। घायल महिला इंस्पेक्टर और उनके सहयोगी की हालत खतरे से बाहर है। आरोपितों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 131, 132 और 221 के तहत कार्रवाई की गई है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मनी लॉन्ड्रिंग-टेरर फंडिंग से मोदी सरकार की लड़ाई का मुरीद हुआ FATF, कहा- ED-NIA के काम शानदार: बताया इस्लामी हो या वामपंथी आतंकवाद, सबसे...

रिपोर्ट में भारत के आतंकवाद से निपटने के प्रयासों की प्रशंसा की गई है, खासकर आतंकवादी नेटवर्क को बाधित करने और रोकने के लिए।

‘100 करोड़ लोगों ने खाया बीफ वाला लड्डू, मजा आ गया’: तिरुपति के प्रसाद पर कॉन्ग्रेस समर्थक ने हिंदुओं का उड़ाया मजाक, कहा- अब...

पीयूष मानुष ने अपनी वीडियो में कहा कि कम से कम 100 करोड़ लोग तो तिरुपति गए ही होंगे, क्या उन्हें बीफ पसंद आया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -