Tuesday, March 19, 2024
Homeविचारमीडिया हलचलNBT की प्रेम वाली पत्रकारिता: बेटी प्रतिभा को बचाने वाली माँ हुई 'नफरती', भगोड़े...

NBT की प्रेम वाली पत्रकारिता: बेटी प्रतिभा को बचाने वाली माँ हुई ‘नफरती’, भगोड़े शादीशुदा नदीम सैफी पर पूरा प्यार लुटाया

एनबीटी के विद्वान संपादकों को बताना चाहिए कि उन्होंने प्यार की वह कौन सी परिभाषा गढ़ी है, जिसमें अपनी बेटी की जिंदगी बचाने वाली माँ नफरती हो जाती है। खासकर तब जब परिवार को ठुकरा करने आफताब को चुनने वाली श्रद्धा के हश्र से पूरा देश सन्न है।

श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या ने लव जिहाद के खतरों को चर्चा में ला दिया है। इससे भन्नाई भारत की मेन स्ट्रीम मीडिया भारतीय समाज को प्रेम विरोधी साबित करने पर तुली है। इसके लिए उसने उस माँ को भी ‘नफरती’ करार दिया है, जिसने अपनी बेटी को एक ऐसे व्यक्ति से बचाया जो पहले से शादीशुदा था, जो बाद में देश छोड़कर भाग गया।

यह माँ है- माला सिन्हा। जिस बेटी का प्यार कथित तौर पर उनकी नफरत की आग में जला, उसका नाम है- प्रतिभा सिन्हा। उन्होंने कथित तौर पर जिससे अपनी बेटी को प्यार करने से रोका उसका नाम है- नदीम सैफी। सारे बॉलीवुड से जुड़े हुए नाम हैं। माला सिन्हा गुजरे जमाने की नामचीन अभिनेत्री हैं। प्रतिभा भी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमा चुकी हैं। वहीं नदीम कभी श्रवण के साथ जोड़ी बनाकर संगीत दिया करते थे।

प्रतिभा और नदीम की कथित लव स्टोरी टाइम्स ग्रुप की वेबसाइट ‘नवभारत टाइम्स ऑनलाइन’ पर ट्यूजडे तड़का नामक सीरीज में प्रकाशित हुई है। 22 नवंबर 2022 को यह स्टोरी पब्लिश की गई है। इसे जैसमीन नाम के किसी पत्रकार ने संपादित किया है। एनबीटी का एजेंडा इस आर्टिकल की हेडलाइन से ही शुरू हो जाता है। हेडलाइन है- माला सिन्हा की नफरत की ‘आग’ में झुलस गया बेटी प्रतिभा और नदीम का प्यार, खूब हुई थी छीछालेदर

एनबीटी में प्रकाशित रिपोर्ट

इस आर्टिकल में म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी को नायक की तरह दिखाने की कोशिश हुई, जबकि माला सिन्हा को प्यार का दुश्मन बताने की कोशिश की गई है। रिपोर्ट में लिखा गया है, “म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी के साथ बेटी प्रतिभा सिन्हा का रिश्ता माला सिन्हा को पसंद नहीं था। उन्होंने दोनों को अलग करने के लिए हर संभव तरीका अपनाया।” इस आर्टिकल में कहा गया है कि शादीशुदा होने के बाद भी नदीम, प्रतिभा के चार्म से बच नहीं सके। वे अपनी बीबी को तलाक तक देने को तैयार थे। आर्टिकल में नदीम को सपनों का राजकुमार भी बना दिया गया है, जबकि इसी आर्टिकल के आखिर में नदीम के साथ किसी रिश्ते से प्रतिभा इनकार कर रही हैं।

इस आर्टिकल को पढ़ने से प्रतीत होता है कि यह नदीम के दृष्टिकोण से लिखा गया है। एक विशेष एजेंडे के साथ परोसा गया है। यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि मजहब विशेष के लोग प्रेम के मसीहा हैं, पर ये हिंदू हैं कि वे प्यार के दुश्मन बने बैठे हैं।

प्रतिभा के इनकार के बावजूद यदि मान लिया जाए कि नदीम से उनकी करीबी थी तो क्या एक माँ को अपनी बेटी को इस मामले में सलाह देने का हक नहीं है? कोई माँ क्यों चाहेगी कि उसकी बेटी किसी शादीशुदा मर्द के साथ इश्क लड़ाए? वह क्यों चाहेगी कि उसकी बेटी के कारण किसी का बसा-बसाया घर उजड़ जाए? रिपोर्ट में इस बात का जिक्र तक नहीं है कि नदीम भारत छोड़कर भाग चुका है। गुलशन कुमार की हत्या में उसका नाम आया था। उस पर अंडरवर्ल्ड से साँठगाँठ के आरोप रहे हैं।

एनबीटी के विद्वान संपादकों को बताना चाहिए कि उन्होंने प्यार की वह कौन सी परिभाषा गढ़ी है, जिसमें अपनी बेटी की जिंदगी बचाने वाली माँ नफरती हो जाती है। खासकर तब जब परिवार को ठुकरा करने आफताब को चुनने वाली श्रद्धा के हश्र से पूरा देश सन्न है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राजन कुमार झा
राजन कुमार झाhttps://hindi.opindia.com/
Journalist, Writer, Poet, Proud Indian and Rustic

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नारायणमूर्ति का 4 महीने का पोता अरबपतियों की लिस्ट में शामिल, दादा ने दिए इंफोसिस के ₹240 करोड़ के शेयर

अपने पोते एकाग्रह को नारायणमूर्ति ने अपनी कम्पनी इंफोसिस के 15 लाख शेयर दिए हैं। यह शेयर उन्होंने अपने हिस्से गिफ्ट के तौर पर दिए हैं।

‘शानदार… पत्रकार हो पूनम जैसी’: रवीश कुमार ने ठोकी जिसकी पीठ इलेक्टोरल बॉन्ड पर उसकी झूठ की पोल खुली, वायर ने डिलीट की खबर

पूनम अग्रवाल ने अपने ट्वीट में दिखाया कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर जारी लिस्ट में गड़बड़ है। इसके बाद वामपंथी मीडिया गैंग उनकी तारीफ में जुट गया। लेकिन बाद में हकीकत सामने आई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe