Wednesday, November 6, 2024
Homeराजनीतिमेजर शैतान सिंह से लेकर कैप्टन मनोज पांडेय तक के नाम पर द्वीप, अजय...

मेजर शैतान सिंह से लेकर कैप्टन मनोज पांडेय तक के नाम पर द्वीप, अजय देवगन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक बोले- थैंक्यू PM मोदी

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। अजय देवगन ने 2003 में आई फिल्म 'एलओसी: कारगिल' में लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय की भूमिका निभाई थी।

हर साल ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार (23 जनवरी, 2023) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी। इस खास मौके पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंडमान और निकोबार में 21 द्वीपों का नामकरण भी किया। इन द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा गया है।

अब जिन अनाम द्वीपों को परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाना जाएगा, उनके नाम हैं- मेजर पीरू सिंह, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल धान सिंह थापा, सुबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार (CQMH) अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर बुर्जोरजी तारापोर, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण क्षेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल सिंह शेखों, मेजर परमेश्वरम, नायब सुबेदार बना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, सुबेदार मेजर संजय कुमार और सुबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव। इनमें से कुछ के जीवन पर बॉलीवुड में फिल्में में भी बन चुकी हैं।

कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ में उनका किरदार अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर द्वीपों का नाम रखे जाने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने इसके लिए आज ट्वीट कर पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, “अंडमान और निकोबार में एक द्वीप का नाम हमारे नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने की खबर से ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि मुझे पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया यह कदम सुनिश्चित करता है कि ‘शेरशाह’ हमेशा जीवित रहे।

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। अजय देवगन ने 2003 में आई फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ में लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कैप्टन मनोज कुमार पांडेय (परमवीर चक्र) के नाम पर एक द्वीप का नाम रखने का फैसला बताता है कि मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान की जो मिसाल उन्होंने कायम की है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी।”

उनके अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, आर माधवन, अनुपम खेर जैसे अन्य अभिनेताओं ने भी परमवीर चक्र विजेताओं को इस तरह से श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। अभिनेता अनुपम खेर ने बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी की सराहना करते हुए ट्वीट किया, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा जा रहा है। सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को कोटि-कोटि नमन! जय हिन्द!”

बता दें कि सबसे बड़े अनाम द्वीप का नाम पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम पर रखा जाएगा। वह 3 नवंबर, 1947 को श्रीनगर हवाई अड्डे के पास पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ते हुए जवाबी कार्रवाई में शहीद हो गए थे। साल 2018 में रॉस द्वीप समूह का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप कर दिया गया था। इसके अलावा नील द्वीप और हैवलॉक द्वीप का भी नाम बदलकर शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप कर दिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिका का नागरिक है ऑरी: राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को दिया वोट, बाँहों में बाँहें डाली रहती हैं बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हिरोइनें

लोग जानना चाहते हैं कि ऑरी कौन है। अब उसके एक इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चला है कि वह अमेरिका का नागरिक है। उसने डोनाल्ड ट्रंप को वोट भी दिया है।

आज ट्रंप ही नहीं जीते, अमेरिका ने उस मानसिकता को भी हराया जो हिंदू-भारतीय पहचान होने पर करता है टारगेट: कमला आउट, उषा इन...

ट्रंप ने अपनी जीत से पहले ही ये सुनिश्चित कर दिया था कि भारतीयों की भागीदारी उनके कार्यकाल में भी बनी रहे। कैसे? आइए जानते हैं...

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -