Wednesday, October 9, 2024
Homeराजनीतिबांग्लादेशी छात्रा को भारत छोड़ने का फरमान, घुसपैठियों का पता बताने पर राज ठाकरे...

बांग्लादेशी छात्रा को भारत छोड़ने का फरमान, घुसपैठियों का पता बताने पर राज ठाकरे की पार्टी देगी ₹5000

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने औरंगाबाद में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें मराठी में लिखा है कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में जानकारी देने वालों को 5,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बांग्लादेशी छात्रा को भारत छोड़ने का फरमान सुनाया है। छात्रा पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। अफसरा अनिका मीम नाम की यह छात्रा पश्चिम बंगाल की विश्वभारती
विश्वविद्यालय में पढ़ रही है। छात्रा को कोलकाता में फॉरन रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस की तरफ से नोटिस थमाया गया है। उसे 29 फरवरी तक भारत छोड़ना होगा। बता दें कि यह विभाग केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आता है।

जानकारी के मुताबिक अफसरा अनिका मीम ने 8 फरवरी को CAA के खिलाफ पश्चिम बंगाल में आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। यह प्रदर्शन बीरभूम जिले में हुआ था और लेफ्ट विंग के छात्रों की तरफ से आयोजित किया गया था। अनिका बांग्लादेश की कुश्तिया जिले की रहनेवाली है। उसने सीएए विरोधी प्रदर्शनों की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की थीं। उसने 2018 में विश्वभारती यूनिवर्सिटी के डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला लिया था। पिछले साल भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को संसद से पास किया था, जिसके बाद से वह उसका विरोध कर रही थी।

आरोप है कि छात्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सीएए विरोधी प्रदर्शन की तस्वीरें शेयर की। यह पोस्ट काफी वायरल हुआ था और उसकी काफी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद छात्रा को फॉरन रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस की तरफ से 14 फरवरी को नोटिस थमा दिया गया। उसे 15 दिन का समय दिया गया था। चूँकि अब 29 फरवरी नजदीक है तो ये मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। हालाँकि कोलकाता में मौजूद बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन ने कहा है कि उन्हें इस नोटिस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

नोटिस में वीजा शर्तों के उल्लंघन की भी बात कही गई है। नोटिस के मुताबिक छात्रा को सरकार विरोधी गतिविधि में संलिप्त पाया गया है। इस तरह की गतिविधि वीजा नियमों का उल्लंघन है। वहीं बांग्लादेशी छात्रा ने कहा कि वो अभी भी इस बात को समझ नहीं पाई हैं कि उसने ऐसी कौन सी गलती की कि इस तरह की सजा दी गई।

उसने कहा, “मैंने उत्सुकतावश कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं क्योंकि मेरे कई दोस्तों ने विरोध-प्रदर्शन रैली में भाग लिया था। लेकिन जब मैंने पाया कि लोगों का एक विशेष समूह मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहा है, तो मैंने तुरंत अपना फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। मैं वाकई में निर्दोष हूँ। जब मुझे डिपार्टमेंट से पत्र मिला, तो मुझे काफी गहरा सदमा पहुँचा। मैं एक कलाकार बनना चाहती हूँ, इसलिए मैं विश्व भारती में पढ़ाई करने के लिए भारत आई थी। मगर मुझे नहीं पता कि अब मेरा क्या होगा।”

इस बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने औरंगाबाद में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें मराठी में लिखा है कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में जानकारी देने वालों को 5,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे ने मुंबई में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने घुसपैठियों को निकालने के लिए रैलियाँ भी की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस सरकारी अस्पताल में काम करते हैं जब्बार खान-मुशीर अहमद, वहाँ ‘जैविक जिहाद’ की कर रहे थे तैयारी: डॉक्टर यशवीर के खाने में TB...

जब्बार खान और मुशीर अहमद टीबी के किसी मरीज का बलगम डॉ यशवीर के खाने में मिलाने की साजिश लम्बे समय से रच रहे थे।

RG Kar अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टर ने एक साथ दिया इस्तीफा, आमरण अनशन पर जूनियर डॉक्टर्स: जानिए वजह, यहीं हुआ था रेप-मर्डर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -