Wednesday, July 16, 2025
Homeराजनीति'पुल BJP ने गिरवाया है, हम तो बना रहे हैं' : मीडिया ने पूछा...

‘पुल BJP ने गिरवाया है, हम तो बना रहे हैं’ : मीडिया ने पूछा तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर सवाल, तो भड़के तेज प्रताप; सारा ठीकरा भाजपा पर फोड़ा

बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर पुल गिराने का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा "भाजपा वाले ही पुल गिराते हैं। हम लोग बना रहे हैं और वो पुल गिरा रहे हैं।"

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर 1700 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा पुल ढहने के बाद से विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेर रहा है। बिहार बीजेपी ने नीतीश के इस्तीफे की माँग की है। इस बीच, राजद नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, मीडियाकर्मियों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव से भागलपुर और खगड़िया जिलों को जोड़ने के लिए अगुवानी और सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल के गिरने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे के संबंध में उनसे सवाल पूछा, तो वह भड़क गए।

तेज प्रताप ने बीजेपी को पुल गिरने का जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, “भाजपा वाले ही पुल गिराते हैं। हम लोग बना रहे हैं और वो पुल गिरा रहे हैं।” दूसरी ओर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का कहना है कि पुल का 90 फीसदी काम बीजेपी के शासन में हुआ है। इसी तरह कॉन्ग्रेस के उदित राज ने भी पुल गिरने का जिम्मेदार भाजपा को ठहराया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री ने इसे बनवाया था।

इसको लेकर भाजपा नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खगड़िया में निर्माणाधीन अगुवानी घाट-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा ही केवल गंगा नदी में नहीं समाया है, बल्कि मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति भी गंगा में समा गई है। नीतीश कुमार के तथाकथित राज में यह कुशासन का ही तो खेल है कि हर जगह भ्रष्टाचार और घोटाला हावी है। इसका नतीजा इस पुल का गिरना भी है। मुख्यमंत्री पुल को गिरने पर अपनी चिंता व्यर्थ में व्यक्त कर रहे हैं। उन्हें तो तुरंत सीबीआई या हाईकोर्ट के सीटिंग जज से इसकी जाँच करानी चाहिए।

बता दें कि यह पुल रविवार (4, जून 2023) को एक बार फिर जमींदोज हो गया। इससे पहले, अप्रैल 2022 में भी पुल का एक हिस्सा ढह गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2014 में इस पुल का शिलान्यास किया था। अगुवानी-सुल्तागंज पुल के टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। वीडियो में कुछ सेकंडों के भीतर पुल को धराशाई होकर गंगा नदी में गिरते हुए देखा जा सकता है।

पुल गिरने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा था, “हमने इसे 2012 में बनाने का फैसला किया था। लेकिन 2014 में यह बनना शुरू हुआ, जिसको भी ठेका दिया है वह इतना लेट काम क्यों कर रहा है? 1 साल पहले जब यह पुल गिर गया था तब भी हमने कहा था। अब कल यह फिर गिर गया। इसलिए हमने विभाग के लोगों को कहा है कि देखिए और कार्रवाई कीजिए। ये कोई तरीका नहीं है। अब तक यह बन जाना चाहिए था। इतना देर क्यों हो रहा है? मुझे बहुत तकलीफ हुई है। इसे ठीक से नहीं बना रहा है, तभी ने यह बार-बार गिर जा रहा है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रूस के साथ व्यापार किया तो लगेंगे कड़े प्रतिबंध: NATO का भारत-चीन-ब्राजील को अल्टीमेटम, यूक्रेन के साथ संघर्ष रोकने के लिए मॉस्को पर फूटा...

ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन के साथ शांति समझौता न करने पर रूस पर 100% टैरिफ और उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लगेंगे।

‘तुम काँवड़ लेकर मत जाना’: बच्चों को भविष्य की सलाह नहीं, वामपंथी प्रोपेगेंडा है बरेली के टीचर की कविता, शिक्षा के बहाने हिन्दुओं की...

उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चों को हिन्दू मान्यताओं के खिलाफ भड़काने वाले एक शिक्षक के ऊपर FIR दर्ज हुई है। इस शिक्षक का नाम रजनीश गंगवार है।
- विज्ञापन -