Sunday, February 23, 2025
Homeराजनीतिएयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, खेल के मैदान, गंगा पर पुल, पॉवर प्लांट… बजट 2024 में...

एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, खेल के मैदान, गंगा पर पुल, पॉवर प्लांट… बजट 2024 में बिहार की बल्ले-बल्ले, एक्सप्रेसवे का बिछेगा जाल

बिहार में नेपाल की तरफ से आने वाले पानी की वजह से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष पैकेज की घोषणा की है। इसके लिए 11,500 करोड़ का आबंटन किया गया है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषणा में जानकारी देते ​हुए बताया है कि बिहार को मिलने वाली आर्थिक सहायता को तेज किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि इससे बिहार के विकास को तेज करने में मिलेगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने पूर्वी क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने बिहार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए विशेष पैकेज देने की बात भी कही।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार और आंध्रप्रदेश को बड़े तोहफे दिये हैं। इस तरह उन्होंने सहयोगी पार्टियों को साधने का भी काम किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में दो नये एक्सप्रेस-वे बनेंगे। गंगा नदी पर दो नए पुल बनेंगे। वित्त मंत्री ने बिहार में सड़क के लिये 26 हजार करोड़ रुपये का आवंटन रखा है। पटना-पूर्णिया के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा. बक्सर-भागलपुर के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा। साथ ही बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम की स्थापना होगी।

बिहार में नेपाल की तरफ से आने वाले पानी की वजह से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष पैकेज की घोषणा की है। इसके लिए 11,500 करोड़ का आबंटन किया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों से सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन देंगे। यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा। हम सड़क संपर्क परियोजनाओं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा के विकास में भी सहयोग करेंगे। इसके साथ ही 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएँगी। बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा।”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव रखा है। इसके अतिरिक्त, सरकार बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल अवसंरचना स्थापित करेगी। इसके अलावा, केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ नामक योजना विकसित करेगा। सीतारमण ने पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारा तैयार करने का का भी उल्लेख किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बागेश्वर धाम में PM मोदी ने कैंसर अस्पताल की रखी नींव, हीराबेन के नाम पर भी होगा वार्ड: धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘छोटा भाई’,...

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री लंबे वक्त से देश में एकता की बात करते आए हैं और अब कैंसर अस्पताल बनवाकर समाज की भलाई का नया कदम उठाया है।

जिस राज्य में कॉन्ग्रेस आई, वह राज्य रसातल में समाई: अब तेलंगाना का निकला तेल, धड़ाधड़ कर्ज के बाद भी महिलाओं को हर महीने...

कॉन्ग्रेस राज में तेलंगाना आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा है। रेवंत रेड्डी की सरकार 2024-25 में ₹58 हजार करोड़ से अधिक कर्ज ले चुकी है।
- विज्ञापन -