Thursday, December 26, 2024
Homeराजनीतिपोस्टर पर राहुल-सोनिया-प्रियंका और नक्शे से Pok गायब, जिस बेलगावी में CWC की बैठक...

पोस्टर पर राहुल-सोनिया-प्रियंका और नक्शे से Pok गायब, जिस बेलगावी में CWC की बैठक वहाँ लगाए: बीजेपी बोली- भारत को छिन्न-भिन्न करना चाहती है कॉन्ग्रेस

त्रिवेदी ने कॉन्ग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "क्या ये वही भारत देश है, जिसके लिए महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई थी? इसके लिए शिवाजी ने जान की बाजी लगाई थी? जिसके कारण रण में कूदी रानी लक्ष्मीबाई थी। जिसके कारण भगत सिंह ने फाँसी गले लगाई थी। जिसके कारण गुरुपुत्रों ने अपनी जान लुटाई थी। जिस भारत माँ के टुकड़े करते, तुम्हें लाज ना आई थी, उस भारत भारत माँ की छवि तुमने आज दिखाई थी।"

कर्नाटक के बेलगावी में कॉन्ग्रेस कार्यसमिति (CWC) की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में भारत का गलत मानचित्र लगाया गया है। इसमें अक्साई चिन और जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि राहुल गाँधी की मोहब्बत की दुकान चीन के लिए हमेशा खुला रहता है। कॉन्ग्रेस देश को तोड़ देंगे। वे एक बार ऐसा कर चुके हैं और फिर वे ऐसा करेंगे।

कॉन्ग्रेस की बैठक में जो भारत का नक्शा दिखाया गया है, उसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया गया है। अब कॉन्ग्रेस ने बैकफूट पर आते हुए कहा कि जिस बैनर पर भारत का गलत मानचित्र दिखाया गया है, वह पार्टी की आधिकारिक बैनर नहीं है। बता दें कि बेलगावी में कॉन्ग्रेस कार्यसमिति की 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को बैठक है।

कर्नाटक भाजपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “कर्नाटक कॉन्ग्रेस ने बेलगावी में अपने कार्यक्रम में एक विकृत नक्शा प्रदर्शित करके भारत की संप्रभुता के प्रति घोर अनादर दिखाया है, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। यह सब सिर्फ़ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किया गया है। यह शर्मनाक है।”

कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा, “कॉन्ग्रेस की बैठक को कर्नाटक सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। यह पूरी तरह से अनुचित है। राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सार्वजनिक धन का उपयोग करना मनमानी है। सीएम को कर्नाटक के लोगों को बताना चाहिए कि किस प्रावधान के तहत धन मंजूर किया गया है और जारी किया जा रहा है। यह निंदनीय है।”

कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के बलिदान के इस पावन अवसर पर देश वीर बलिदान दिवस मना रहा है। इस अवसर पर एक दूसरी तस्वीर सामने आई है, जो पीड़ादायक है। बेलगावी में कॉन्ग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में एक नक्शा सामने आया, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और अक्साई चिन गायब है।”

उन्होंने आगे कहा, “कई बार इन लोगों (कॉन्ग्रेस) ने ऐसा किया है। महत्वपूर्ण बात ये है कि ये महात्मा गाँधी की तस्वीर के साथ लगाई गई है। भारत को छिन्न-भिन्न करने का स्वप्न देखने वाली शक्तियाँ… भारत को तोड़ने का ख्वाब देखने वाली ताकतों के साथ कॉन्ग्रेस के गठजोड़ की साजिश अब एकदम साफ हो गई है।”

त्रिवेदी ने कॉन्ग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “क्या ये वही भारत देश है, जिसके लिए महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई थी? इसके लिए शिवाजी ने जान की बाजी लगाई थी? जिसके कारण रण में कूदी रानी लक्ष्मीबाई थी। जिसके कारण भगत सिंह ने फाँसी गले लगाई थी। जिसके कारण गुरुपुत्रों ने अपनी जान लुटाई थी। जिस भारत माँ के टुकड़े करते, तुम्हें लाज ना आई थी, उस भारत भारत माँ की छवि तुमने आज दिखाई थी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ठेके की नौकरी, ₹13000 की सैलरी… पर BMW में चलता था, गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दे दिया 4BHK फ्लैट: डायमंड का चश्मा बनवाया, महाराष्ट्र...

आरोपित का नाम हर्ष कुमार अनिल क्षीरसागर है। उसने महाराष्ट्र सरकार को 21 करोड़ 59 लाख और 38 लाख रुपए का चूना लगाया।

द सैटेनिक वर्सेस: जिस किताब के कारण 13 लोग मारे गए, जामिया से निकाल फेंका गया वाइस-चांसलर… फिर से बिक रही भारत में, कट्टरपंथी...

भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी की किताब 'द सैटेनिक वर्सेस' भारत में लौट आई है। यह किताब पूर्व पीएम राजीव गाँधी ने बैन कर दी थी।
- विज्ञापन -