Saturday, April 20, 2024
Homeराजनीतिअरविन्द केजरीवाल के PA से ED की पूछताछ; शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया से...

अरविन्द केजरीवाल के PA से ED की पूछताछ; शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया से बात कर के तोड़े 170 मोबाइल फोन… अब तक कुल 9 गिरफ्तार

इस केस में CBI ने दूसरी नोटिस जारी करते हुए मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को पेश होने के लिए कहा है। पहली नोटिस में मनीष सिसोदिया अपनी व्यस्तता बताकर हाजिर नहीं हुए थे। हालाँकि, जाँच दल के आगे पेश होने से पहले ही मनीष सिसोदिया अपनी गिरफ्तारी की आशंका जता चुके हैं।

दिल्ली में हुए शराब घोटाले की आँच अब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) तक पहुँचती दिखाई दे रही है। घोटाले की जाँच कर रही ED (प्रवर्त्तन निदेशालय) ने उनके उनके निजी सचिव (PA) बिभव कुमार से पूछताछ की है। गुरुवार (23 फरवरी 2023) को एजेंसी ने बिभव कुमार के बयान को रिकॉर्ड किया। इससे पहले उन्हें नोटिस भेजकर तलब किया गया था। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) की धाराओं में केस दर्ज है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब घोटाले की जाँच कर रही ED ने कुछ समय पहले चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का भी नाम था। इस केस में शराब व्यापारी समीर महेन्द्रू को मुख्य आरोपित बनाया गया है। ED के आरोपों में इस बात का जिक्र है कि समीर महेन्द्रू और अरविन्द केजरीवाल में डील फाइनल होने से पहले वीडियो कॉल पर बात हुई थी।

ED का दावा है कि इस कॉल में अरविन्द केजरीवाल ने समीर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विजय नायर पर विश्वास करने को कहा गया था। ED ने विजय नायर को भी समीर महेन्द्रू के साथ आरोपित बनाया है। इस मामले में जाँचकर्ताओं ने अब तक कुल 36 आरोपित बनाए हैं। बताया जा रहा है कि अरविन्द केजरीवाल के PA बिभव से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Dy CM Manish Sisodia) के बारे में भी पूछताछ हुई।

आरोप है कि बिभव और मनीष सिसोदिया ने 170 अलग-अलग फोन को एक-दूसरे से बात करने के बाद सबूत मिटाने की मंशा से तोड़ डाला था। ये भी आरोप है कि इस पूरे घोटाले में शामिल आरोपितों ने कई करोड़ रुपए अवैध लाभ के तौर पर कमाए हैं। शराब घोटाले से मिले पैसे का प्रयोग साल 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए किया गया था।

आरोपित बनाए गए 36 लोगों में मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली के कई बड़े शराब कारोबारी और दिल्ली प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं। अब तक ED इस केस से संबंधित 2 चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। वहीं कुल 9 आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

इसी केस में CBI ने दूसरी नोटिस जारी करते हुए मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को पेश होने के लिए कहा है। पहली नोटिस में मनीष सिसोदिया अपनी व्यस्तता बताकर हाजिर नहीं हुए थे। हालाँकि, जाँच दल के आगे पेश होने से पहले ही मनीष सिसोदिया अपनी गिरफ्तारी की आशंका जता चुके हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चा अगर पोर्न देखे तो अपराध नहीं भी… लेकिन पोर्नोग्राफी में बच्चे का इस्तेमाल अपराध: बाल अश्लील कंटेंट डाउनलोड के मामले में CJI चंद्रचूड़

सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़े मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

मोहम्मद जमालुद्दीन और राजीव मुखर्जी सस्पेंड, रामनवमी पर जब पश्चिम बंगाल में हो रही थी हिंसा… तब ये दोनों पुलिस अधिकारी थे लापरवाह: चला...

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा को रोक पाने में नाकाम थाना प्रभारी स्तर के 2 अधिकारियों को सस्पेंड किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe