ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है। बेंगलुरु में गुरुवार को ओवैसी ने CAA विरोधी रैली की। इसी दौरान एक लड़की मंच पर चढ़ गई और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। इससे पहले एक विडियो सामने आया था जिसमें AIMIM का पूर्व विधायक वारिस पठान हिंदुओं को धमका रहा था।
हालॉंकि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते ही रैली में हंगामा मच गया। ओवैसी के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लगीं। नारे लगाने वाली लड़की को वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जबरन मंच से उतारा। इससे पहले ओवैसी और उनके साथी लड़की से नारेबाजी बंद करने के लिए कहते रहे। लेकिन लड़की नहीं रुकी और उसने मंच पर जमकर हंगामा किया।
#WATCH Ruckus erupts at the protest rally against CAA&NRC in Bengaluru where AIMIM Chief Asaddudin Owaisi is present. A woman named Amulya at the protest rally says “The difference between Pakistan zinadabad and Hindustan zindabad is…”. pic.twitter.com/FPh5Ccu3HD
— ANI (@ANI) February 20, 2020
ओवैसी ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में नागरिकता कानून के विरोध में रैली आयोजित की थी। लड़की ओवैसी के मंच पर पहुँची और माइक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगी। जब मंच पर मौजूद लोगों ने उससे माइक छीनने की कोशिश की तो लड़की ने ‘हिन्दुस्तान जिंदाबाद’ के भी नारे लगाए। आखिरकार किसी तरह से पुलिस उसे मंच से खींचकर नजदीकी पुलिस स्टेशन ले गई।
लड़की द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले इस विडियो के वायरल होने के बाद इस रैली का ही एक पूरा विडियो शेयर किया गया है।
#WATCH The full clip of the incident where a woman named Amulya at an anti-CAA-NRC rally in Bengaluru raised slogan of ‘Pakistan zindabad’ today. AIMIM Chief Asaddudin Owaisi present at rally stopped the woman from raising the slogan; He has condemned the incident. pic.twitter.com/wvzFIfbnAJ
— ANI (@ANI) February 20, 2020
ओवैसी की इस रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगने के बाद सोशल मीडिया पर यह विडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। आज तक के पत्रकार रोहित सरदाना ने फैक्ट चेक करने वालों पर व्यंग्य करते हुए लिखा है कि इससे पहले कि जनता इसे कुछ और ही समझ ले, इसका फैक्ट चेक कर लो।
रोहित सरदाना ने लिखा है- “अरे अरे अरे! ‘फ़ैक्ट चेक’ करो भाई! जल्दी करो, इसके पहले कि पब्लिक कुछ और मान ले…बोल दो, लड़की ‘चंदा मामा दूर के’ बोल रही थी!”
अरे अरे अरे! ‘फ़ैक्ट चेक’ करो भाई! जल्दी करो, इसके पहले कि पब्लिक कुछ और मान ले…बोल दो, लड़की ‘चंदा मामा दूर के’ बोल रही थी! pic.twitter.com/PIzgzPzwR0
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) February 20, 2020
इस वीडियो के सामने आने से पहले ही AIMIM के पूर्व एमएलए वारिस पठान के भाषण का एक विडियो सामने आया था। यह विडियो गुलबर्ग रैली के दौरान दिए भाषण का था, जिसमें वारिस पठान सीएए के ख़िलाफ़ बोलते हुए वहाँ मौजूद भीड़ को मोदी-शाह के अलावा हिंदुओं के ख़िलाफ़ भड़काते दिख रहा है। विडियो में वारिस को कहते सुना जा सकता है कि उनकी संख्या अभी 15 करोड़ है, लेकिन ये 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी है। अगर ये 15 करोड़ साथ में आ गए, तो सोच लो उन 100 करोड़ का क्या होगा?