Monday, March 17, 2025
Homeराजनीति'हमारा इनके बिजनेस से लेना-देना नहीं' : कॉन्ग्रेस पार्टी ने IT रेड के बाद...

‘हमारा इनके बिजनेस से लेना-देना नहीं’ : कॉन्ग्रेस पार्टी ने IT रेड के बाद अपने ही सांसद धीरज साहू से किया किनारा, जयराम रमेश ने पूछा- इतना कैश कहाँ से आया

कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज एक्स अकॉउंट पर लिखा, सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।

कॉन्ग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड के दौरान 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद होने के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी ने उनके बिजनेस से किनारा कर लिया है।

धीरज साहू के खिलाफ चल रही आईटी विभाग की कार्रवाइयों को देख कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज एक्स अकॉउंट पर लिखा,

“सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।”

बता दें कि झारखंड से कॉन्ग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बुधवार तक हुई आयकर विभाग की छापेमारी में ₹300 करोड़ की नकद बरामदगी हो चुकी थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इतने नोट मिले हैं कि अब तक नोटों की गिनती चल रही है और शायद यह आँकड़ा ₹500 करोड़ के पार भी जा सकता है। नोटों की गिनती पूरी होने में 2 दिन और लग सकते हैं।

रिपोर्ट्स में बताया गया कि धीरज साहू के ओडिसा, झारखंड और पश्चिम बंगाल स्थित ठिकानों से इतना नकद पैसा मिला है कि उसकी गिनती करना आयकर विभाग को मुश्किल हो रही है। इन नोटों की गिनती के लिए आयकर विभाग को हैदराबाद और भुवनेश्वर से अतिरिक्त मशीने मँगानी पड़ी हैं। 6 छोटी और 6 बड़ी मशीनों की मदद से इन नोटों को गिना जा रहा है।

नोटों की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसे गिनते-गिनते अब तक कई मशीनें खराब हो चुकी हैं। बाकी मशीनें भी लगातार गिनती के कारण गर्म हो जा रही हैं। कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि अब तक की गिनती से मात्र 35% नोट ही गिने जा सके हैं और जब तक यह गिनती 100% होगी, तब तक आँकड़ा कहीं ऊपर पहुँच चुका होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सरकार से लिया केवल ₹1, लेकिन टैक्स में दिए ₹396 करोड़: ट्रस्ट ने बताया- जून तक पूर्ण हो जाएगा अयोध्या राम मंदिर का काम,...

श्रद्धालु राम मंदिर को 944 किलोग्राम चाँदी भेंट कर चुके हैं। ट्रस्ट इन्हें चाँदी की ईंटों के रूप में बदल कर जमा कर रहा है। सोने के भी काफी आभूषण प्राप्त हुए हैं।

भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो, भो#@वाले, चिल कर यार… लालू के बेटे की धुलाई करने वाला AI Grok क्या बला है, बातों से...

एक यूजर ने कमेंट किया कि तेज प्रताप तुझे बंद करा देंगे, जिसके बाद ग्रोक ने और मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
- विज्ञापन -