Tuesday, April 8, 2025
Homeराजनीति'सारे बॉयफ्रेंड चुप थे, तब मैं खड़ा हुआ': 'इंटरनेशनल लेडी' पर भिड़े TMC के...

‘सारे बॉयफ्रेंड चुप थे, तब मैं खड़ा हुआ’: ‘इंटरनेशनल लेडी’ पर भिड़े TMC के 2 सांसद, कीर्ति आज़ाद से बोले कल्याण बनर्जी – दम है तो मुझे गिरफ़्तार करवाओ

कल्याण बनर्जी लिखते हैं कि उस दिन उसका एक भी बॉयफ्रेंड उसके साथ खड़ा नहीं हुआ, लेकिन वो 'मूर्ख' व्यक्ति जिसे वो BSF से गिरफ़्तार कराना चाहती थीं वो उसके पीछे खड़ा था।

तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के सांसदों में आपस में ही रार छिड़ गई है। TMC के सांसदों की Whatsapp ग्रुप चैट की स्क्रीनशॉट वायरल हो गई है। भाजपा नेताओं ने भी इसे हाथोंहाथ लिया है और इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना भी हो रही है। चैट की शुरुआत में कल्याण बनर्जी ने लिखा है, “मैं कोलकाता पहुँच चुका हूँ। अपनी BSF और दिल्ली पुलिस को मुझे गिरफ़्तार करने के लिए भेजो। इंटरनेशनल ग्रेट लेडी, गृह मंत्रालय में तुम्हारे संपर्क काफ़ी मजबूत हैं।”

ये साफ़ नहीं है कि कल्याण बनर्जी यहाँ ‘इंटरनेशनल ग्रेट लेडी’ किसे बोल रहे हैं। कल्याण बनर्जी आगे लिखते हैं कि वो उस सज्जन को बधाई देना चाहते हैं जिसने ‘बहुमुखी प्रतिभा की धनी इंटरनेशनल लेडी’ की ‘सुंदर गतिविधियों’ का भंडाफोड़ किया। कल्याण बनर्जी लिखते हैं कि उस दिन उसका एक भी बॉयफ्रेंड उसके साथ खड़ा नहीं हुआ, लेकिन वो ‘मूर्ख’ व्यक्ति जिसे वो BSF से गिरफ़्तार कराना चाहती थीं वो उसके पीछे खड़ा था। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने लिखा है कि आज एक 30 साल पुराना खिलाड़ी उन्हें गिरफ़्तार कराने के लिए उस महिला के पीछे खड़ा है।

बता दें कि कल्याण बनर्जी पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने 2024 में लगातार चौथी बार इस सीट से जीत दर्ज की है। 1980 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके कीर्ति आज़ाद व्हाट्सएप्प पर ही कल्याण बनर्जी के इस मैसेज पर उखड़ गए। उन्होंने कल्याण बनर्जी को शांत होने की नसीहत देते हुए कहा कि वो नादाँ बच्चों की तरह हरकतें कर रहे हैं। कीर्ति आज़ाद ने कल्याण बनर्जी से कहा कि ‘दीदी’ ने आपको सबको साथ लेकर चलने की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

वर्धमान-दुर्गापुर से सांसद कीर्ति आज़ाद ने कल्याण बनर्जी को शांत होकर सो जाने की सलाह देते हुए आगे लिखा, “मेरा आपसे कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है, इसीलिए राजनीति न सही लेकिन उम्र में मेरे से बड़े होने के नाते मैं अपील करता हूँ कि आप सबको साथ लेकर चलिए। अपनी बचकानी और अस्थिर हरकतें बंद कीजिए। एक समझदार इंसान की तरह बर्ताव कीजिए, किसी को भड़काइए मत। ठण्डे दिमाग से सोचिए।” इसके बाद ‘शुभ रात्रि’ कहकर कीर्ति आज़ाद ने इतिश्री कर ली।

कीर्ति आज़ाद के इस जवाब से कल्याण बनर्जी और बिदक गए। उन्होंने कीर्ति आज़ाद के राजनैतिक इतिहास को लेकर बात करनी शुरू कर दी। कल्याण बनर्जी ने लिखा, “आप मुझे सलाह मत दीजिए, कीर्ति। आपको आंतरिक राजनीति करने के लिए भाजपा से बाहर फेंक दिया गया था। कल को आप पार्टी को बेचना चाह रहे थे। आप अभी भी आंतरिक राजनीति में कप्तान हैं। आप इतने लोकप्रिय हैं कि चुनाव हार गए। मुझे गिरफ़्तार करवा के अपनी ‘दोस्त’ के सामने अपनी ताक़त साबित कीजिए।”

साथ ही कल्याण बनर्जी ने ये भी धमकाया कि वो दुर्गापुर पहुँचकर कीर्ति आज़ाद की पोल खोलेंगे। साथ ही उन्होंने जवाब दिया कि वो 2011 से ही अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कीर्ति आज़ाद व अन्य लोग साजिशें रच रहे हैं। साथ ही याद दिलाया कि ये लोग पार्टी में तब आए हैं, जब ये सत्ता में है। वहीं कृष्णानगर से TMC की संसद महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर व अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने भी इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है।

याद दिला दें कि जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा पर अपने कुत्ते की चोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि कल्याण बनर्जी पीड़ितों की उस लंबी सूची में सबसे ताज़ा हैं, जिसमें मनुष्य से लेकर जानवर तक शामिल हैं। जय अनंत देहाद्राई ने भी ‘इंटरनेशनल लेडी’ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मानसिक रूप से अस्थिर और भावनात्मक रूप से संतुलित व्यक्ति ने लगातार परेशान करके धमकाया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी मूल प्रवृति एक विक्षिप्त अपराधी की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शकीदुल, दुलाल अख्तर, सद्दाम हुसैन… ‘किन्नर’ बन दिल्ली में छिपे थे बांग्लादेशी घुसपैठिए, 7 दिनों की निगरानी के बाद पुलिस ने दबोचा: IMO ऐप...

बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास से सात मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था। इस ऐप से ये बांग्लादेश में अपने परिवार से गुपचुप बात करते थे।

OpIndia इम्पैक्ट: रामनवमी पर गुंडई कर रहा था हिस्ट्रीशीटर वाजिद शाह, अहमदाबाद पुलिस ने 3 को दबोचा; SC-ST सेल कर रही जाँच

अहमदाबाद पुलिस ने वाजिद की गिरफ्तारी की सूचना दी है। यही नहीं, वाजिद के साथ ही उसके 2 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -