प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (25 मई 2025) रेडियो शो ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद ये उनका पहला रेडियो कार्यक्रम है। देश की जनता को संबोधित करते हुए इस दौरान उन्होंने देश के सैन्य मिशन पर बात की।
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है।”
पीएम ने कहा, “आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊँचा कर दिया है।”
'North East की बात ही कुछ और है, वहां का सामर्थ्य, वहां का talent, वाकई अद्भुत है', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में कहा @narendramodi #ManKiBaat #PMModi #OperationSindhoor #Pakistan pic.twitter.com/Zo8F1tffnD
— India TV (@indiatvnews) May 25, 2025
पीएम मोदी ने एक बार फिर से देश को बताया कि किस सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने आतंकी मुल्क के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। उन्होंने कहा कि भारत के द्वारा छेड़े गए ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को एक नया विश्वास दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर ने आत्मनिर्भर भारत के हथियारों और तकनीक की ताकत को भी प्रदर्शित किया है, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में देशभक्ति की लहर तेज हुई है।
वह बोले कि इस ऑपरेशन ने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई। लोग इसके बाद कविताएँ, संकल्प गीत लिखते दिखे। बच्चों ने ऐसी पेंटिंग बनाई जिनमें बड़े संदेश थे। देश के गाँव-कस्बों में तिरंगा यात्राएँ निकाली गईं।
पीएम मोदी ने इसके बाद महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के उस गाँव का भी जिक्र किया जो कुछ समय पहले नक्सल हिंसा के कारण बुनियादी चीजों से अछूता था। उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्र काटेझरी में पहली बार बस सेवा शुरू होने से सामाजिक व आर्थिक विकास की नई उम्मीदें जगी हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शिक्षा के नतीजे बेहतर होने से भी सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहे हैं।
गुजरात की बात करते हुए उन्होंने कहा कि गिर वन्यजीव क्षेत्र में पिछले पाँच वर्षों में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है, जो संरक्षण प्रयासों की सफलता का प्रमाण है। इसके साथ ही, सिक्किम के ‘Crafted Fibers’ प्रोजेक्ट ने स्थानीय कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाकर सांस्कृतिक समृद्धि बढ़ाई है।
तेलंगाना की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए, महिलाओं द्वारा ड्रोन तकनीक का उपयोग कर खेती में क्रांति लाने की बात कही, जबकि आयुर्वेद को वैश्विक मान्यता मिलने से परंपरागत चिकित्सा क्षेत्र को नई दिशा मिली है। साथ ही CBSE द्वारा ‘शुगर बोर्ड’ जैसी पहल से बच्चों में स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा दिया है।
इसके बाद उन्होंने योग दिवस पर बात की और याद दिलाया कि कैसे 21 जून 2015 को शुरू किए गए इस प्रयास पर लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम में उन्होंने गुजरात में पाँच सालों में बढी शेरों की संख्या का जिक्र किया।