Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीतिलाल किले से PM मोदी ने दिए UCC के संकेत, कहा- मौजूदा कानून कम्युनल,...

लाल किले से PM मोदी ने दिए UCC के संकेत, कहा- मौजूदा कानून कम्युनल, सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत: ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर राजनीतिक दलों से साथ आने का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहाँ बांग्लादेश को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जल्द वहाँ हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि देश के संविधान को 75 वर्ष हो रहे हैं, ऐसे में हमें कर्तव्य के भाव को आगे बढ़ाना जरूरी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 2024) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता के लिए लड़ने वालों को नमन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही वर्तमान में देश के निर्माण और रक्षा में लगे लोगों के प्रति श्रद्धाभाव प्रकट किया है।

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जिनके परिजन प्राकृतिक आपदा में मारे गए हैं। पीएम ने अपने भाषण में कहा कि आजादी के पूर्व 40 करोड़ देशवासियों ने वन्दे मातरम के बल पर भारत की आजादी के सपने की तरफ कदम बढ़ाए और गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया।

पीएम मोदी ने यहाँ से कहा कि यदि 40 करोड़ लोग गुलामी से मुक्ति पा सकते हैं तो अगर 140 करोड़ भारतीय एक दिशा में एक लक्ष्य के लिए चलें तब हम 2047 में विकसित भारत बना सकते हैं। पीएम ने कहा कि देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता विकसित भारत बना सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने विकसित भारत को लेकर अपने सुझाव भी दिए हैं। इसमें भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने से लेकर मीडिया को ग्लोबल बनाने और स्थानीय निकायों में भ्रष्टाचार हटाने से लेकर देश की यूनिवर्सिटी को विश्व स्तर बनाने का सुझाव दिए गए।

लालकिले की प्राचीर से सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई। उन्होंने याद दिलाया कि लाल किले से जो भी ऐलान किए गए, उन पर काम हुआ है। उन्होंने जल जीवन मिशन, हर घर बिजली और स्वच्छता अभियान में मिली सफलत का जिक्र यहाँ किया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आजादी के बाद विकास के मोर्चे पर पूर्ववर्ती सरकारों के सुस्ती बरतने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने वह समय देखा है जब होता है, चलता है, अगली पीढ़ी देखेगी वाला माहौल बनाया गया था। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ भी नया करने के प्रयास नहीं हो रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने बड़े रिफार्म देश को दिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की रिफार्म के प्रति प्रतिबद्धता किसी मज़बूरी या अखबारों के सम्पादकीयों के लिए नहीं बल्कि देश को मजबूती देने के लिए है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में आए बदलाव बौद्धिक चर्चा के लिए नहीं हैं।

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार किसी राजनीतिक दबाव के चलते सुधार नहीं करती है। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में हुए बदलावों की चर्चा भी की। पीएम मोदी ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में बदलावों के कारण देश का माध्यम वर्ग आगे बढ़ता है।

पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में देश का युवा लम्बी छलाँग मारना चाहता है। उन्होंने कह कि यह समय देश का गोल्डन एरा है, हमें इसमें अपने संकल्पों को पकड़ कर चलना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश के स्पेस सेक्टर में सैकड़ों स्टार्टअप आ गए हैं, यह रिफार्म के कारण है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश का मध्यम वर्ग देश को बहुत कुछ देता है, ऐसे में देश का कर्तव्य है कि उसके जीवनस्तर को सुधार जाए। पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक जब विकसित भारत बनेगा तो सरकार का जीवन में दखल कम होने को लेकर प्रयास होगा।

पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कहा कि तीसरी बार उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला है, जो जनता का आशीर्वाद है। उन्होंने इसके लिए देश का धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के कारण देश में बदलाव आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि वह नहीं चाहते कि देश के माध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे बाहर पढ़ने जाएँ। उन्होंने कहा कि देश में ही ऐसी व्यवस्था बने इससे विदेशों से बच्चे यहाँ पढ़ने आएँ। पीएम मोदी ने कहा कि वह देश में स्किल डेवलपमेंट का क्षेत्र बढ़ाना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने ऐलान किया कि देश में अगले 25 वर्षों में 75000 मेडिकल की सीटें बनाई जाएँगी। उन्होंने बजट में देश ग्रीन इकॉनमी के लिए किए गए प्रयासों को भी बताया। उन्होंने कहा कि ऑर्गनिक फ़ूड के लिए भारत को सबसे अग्रणी देश बताया।

पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की हत्या की घटना की तरफ भी पीएम मोदी ने इशारा किया। पीएम मोदी ने कहा कि एक समाज के नाते हमें गंभीरता से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को समाज में विश्वास पैदा करने के लिए ऐसी घटनाएँ करने वालों के विरुद्ध एक्शन लेना होगा।

पीएम मोदी ने अपील की कि जब महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को सजा हो तो इस पर चर्चा की जाए, ताकि ऐसे लोगों के मन में डर बैठे। पीएम मोदी ने रक्षा बजट को लेकर बात की और कहा कि हम इस क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हम रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश ने अब तक जो भी लक्ष्य बनाए हैं, वह पूरे किए हैं। उन्होंने इसके लिए पेरिस समझौते का उदाहरण दिया। पीएम मोदी ने कहा कि देश ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में नौकरियाँ पैदा होंगी।

2036 में ओलम्पिक भारत में आयोजित करवाने के लिए भी पीएम मोदी ने वकालत की है। उन्होंने कहा कि भारत बड़े काम आयोजित कर सकता है। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक देश में आयोजित करवाने के लिए प्रयास किए जाएँगे।

पीएम मोदी ने यहाँ कहा कि विश्व भारत के आगे बढ़ने से चिंतित ना हो। उन्होंने कहा कि भारत युद्ध का देश नहीं बल्कि बुद्ध का देश है। पीएम मोदी ने कहा कि देश भ्रष्टाचार के कारण सरकारी व्यवस्थाओं से खिन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहाँ बांग्लादेश को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जल्द वहाँ हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि देश के संविधान को 75 वर्ष हो रहे हैं, ऐसे में हमें कर्तव्य के भाव को आगे बढ़ाना जरूरी है।

पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सिविल कोड है, वह एक प्रकार का कम्युनल सिविल कोड है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अब इस मामले में चर्चा करते हुए आधुनिक समय में सेक्युलर सिविल कोड बनाने की आवश्यकता है।

पीएम मोदी ने लालकिले से एक देश एक चुनाव को लेकर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हर योजना चुनाव से जोड़ी जाती है। उन्होंने देश के राजनीतिक दलों से आह्वान किया है कि वह एक देश एक चुनाव के लिए आगे आएँ। उन्होंने कहा कि यह देश अब दृढ़ संकल्प से चलने के लिए प्रतिबद्ध है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंग्रेजों से पहले नहीं था भारत? सैफ अली खान जैसों को लेखक अमीश त्रिपाठी ने बताया अरब से लेकर चीनी यात्रियों तक ने क्या...

श्रीलंका से आए बौद्ध तमिलनाडु में उतरे जो गौतम बुद्ध के जन्मस्थान से 2500 किलोमीटर दूर है लेकिन उन्हें पता था कि वो भारत में आए हैं।

आजादी के बाद 10000 हिंदू पहली बार डाल पाएँगे वोट, अनुच्छेद-370 के कारण वाल्मीकि हो गए थे ‘अछूत’: जीतने पर अब्दुल्ला-मुफ्ती फिर मारेंगे हिंदुओं...

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में वाल्कमीकि समाज के लोग पहली बार अपना वोट डालेंगे। इससे पहले इन्हें सरकारी नौकरी और वोट का अधिकार नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -