Thursday, June 12, 2025
Homeराजनीतिसोनिया गाँधी की माँ पाओला मायनो का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि: इटली...

सोनिया गाँधी की माँ पाओला मायनो का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि: इटली से ही कॉन्ग्रेस की बैठक में शामिल हुए राहुल-प्रियंका

"सोनिया गाँधी जी की माँ पाओला मायनो के निधन मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ हैं।"

कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी की माँ पाओला माइनो का निधन शनिवार (27 अगस्त, 2022) को हो गया है। सोनिया गाँधी की माँ के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुःख जताया है। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) की माँ पाओला माइनो के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “सोनिया गाँधी की माँ पाओला माइनो का शनिवार (27 अगस्त, 2022) को इटली में उनके घर पर निधन हो गया। अंतिम संस्कार कल 30 अगस्त को हुआ।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गाँधी की माँ के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, “सोनिया गाँधी जी की माँ पाओला मायनो के निधन मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ हैं।”

कॉन्ग्रेस समर्थक पत्रकार आदेश रावल ने बताया है कि पाओला माइनो के निधन के बाद सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी तीनों ही इटली में थे। इसके बाद 28 अगस्त को हुई कॉन्ग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में गाँधी परिवार के तीनों नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। रावल ने कॉन्ग्रेस नेता के हवाले से यह भी कहा है कि गाँधी परिवार पहली बार विदेशी धरती से CWC की बैठक में शामिल हुआ।

आदेश रावल ने ट्वीट किया, “27 अगस्त को सोनिया गाँधी की माँ का निधन हो गया था। इसके बाद, गाँधी परिवार के तीनों सदस्य 28 को CWC की बैठक में इटली से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शामिल हुए। इसी बीच एक नेता ने कहा है कि पहली बार परिवार विदेशी धरती से CWC की बैठक कर रहा है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मेडिकल हॉस्टल में खाना खा रहे थे डॉक्टर, जब छत में घुसा एयर इंडिया का विमान: 240+ मौतें, पीड़ित परिजनों को ₹1-1 करोड़ देगा...

विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स यानी कुल 242 लोग सवार थे। इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता विजय रूपाणी भी शामिल थे।

दुनिया भर में ‘चौधरी’ बनते हैं डोनाल्ड ट्रंप, करते हैं सब जगह ‘सुलह-समझौता’ करवाने के दावे… लेकिन नहीं बुझा पा रहे अब खुद के...

ट्रम्प वैश्विक शांति के दावे करते हैं, लेकिन अमेरिका में हिंसा और अराजकता उनके नेतृत्व में बढ़ती रही, जिससे उनके दावे पर सवाल खड़े हुए।
- विज्ञापन -