Friday, November 8, 2024
Homeराजनीतिमैं बैंगन बेचने नहीं आया, सब्जी बेचने नहीं आया, मैं सीएम हूँ अपना काम...

मैं बैंगन बेचने नहीं आया, सब्जी बेचने नहीं आया, मैं सीएम हूँ अपना काम करने आया हूँ: अशोक गहलोत

"पायलट को कम उम्र में सब कुछ मिल गया। पायलट ने बहुत गंदा खेला। पायलट लोगों को लड़वाने का काम करते थे, हमने साजिश का पर्दाफाश किया। वे (सचिन पायलट) भाजपा के समर्थन से पिछले छह महीनों से साजिश रच रहे थे।"

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने कॉन्ग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, जबकि उन्हें काफी कम उम्र में बहुत कुछ मिल गया था।

सीएम गहलोत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मैं जानता था कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कोई काम नहीं करता है। लेकिन मैं यहाँ बैंगन बेचने नहीं आया हूँ, मुख्यमंत्री बनकर आया हूँ। हम नहीं चाहते थे कि दिल्ली में लगे कि राजस्थान में कल्चर लड़ाई-झगड़ा वाला है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया। सात साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहाँ प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष को बदलने की माँग नहीं की गई। न सीनियर ने, न जूनियर ने। एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कॉन्ग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए। हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है।”

सीएम गहलोत ने पायलट पर निशाना साधते हुए कहा, “कल तुम अशोक गहलोत के घर के बाहर खड़े थे, परसों तुम विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के कमरे के बाहर खड़े थे। मैं तुम (सचिन पायलट) पर कैसे विश्वास करूँ? इस भाषा में वह सात साल निकाले हैं।”

गहलोत आगे कहते हैं, “फिर भी किसी ने सचिन पायलट के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। इतना उनका मान-सम्मान रखा। कैसे सम्मान प्रदेश अध्यक्ष को दिया जाता है, यह मैंने राजस्थान के अंदर लोगों को सिखाया। उम्र पीछे है, लेकिन पद बड़ा होता है गरिमा का। मैंने यहाँ के नेताओं को यह कल्चर सिखाया।”

गहलोत ने कहा, “मैंने पूरा मान-सम्मान दिया। वो व्यक्ति कॉन्ग्रेस की पींठ में छुरा घोंपकर जाने के लिए तैयार हो गया। यह जो खेल अभी हुआ है, वो 10 मार्च को होने वाला था। रात 2 बजे मानेसर के लिए गाड़ियाँ आ गई थी। उस षड्यंत्र को मैंने एक्सपोज किया और 10 दिनों तक अपने विधायकों को होटल में रखा।”

गहलोत ने कहा, “पायलट को कम उम्र में सब कुछ मिल गया। पायलट ने बहुत गंदा खेला। पायलट लोगों को लड़वाने का काम करते थे, हमने साजिश का पर्दाफाश किया। वे (सचिन पायलट) भाजपा के समर्थन से पिछले छह महीनों से साजिश रच रहे थे। किसी ने भी मुझ पर तब विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। कोई नहीं जानता था कि इतने निर्दोष चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा। मैं यहाँ सब्जी बेचने के लिए नहीं आया हूँ, मैं मुख्यमंत्री हूँ।”

सीएम गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने जिस रूप में खेल खेला वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी को यकीन नहीं होता कि ये व्यक्ति ऐसा कर सकता है… मासूम चेहरा, हिन्दी-अंग्रेजी पर अच्छी कमांड और पूरे देश की मीडिया को इम्प्रेश कर रखा है।

अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट को बड़े-बड़े कॉरपोरेट उनकी फंडिंग कर रहे हैं। बीजेपी की ओर से फंडिंग की जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में गुंडागर्दी हो रही है, मनमर्जी के हिसाब से छापे मारे जा रहे हैं। मुझे दो दिन पहले ही पता लग गया था कि मेरे करीबियों के यहाँ छापे पड़ेंगे।

सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट सिक्योरिटी छोड़कर गाड़ी चलाकर छुप कर खुद दिल्ली जाते थे। इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाए कि एक वकील की फीस 50 लाख होती है। इतना पैसा कहाँ से आ रहा है। पायलट का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, “सबको मालूम है, पूरा खेल भाजपा खेल रही है। इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ होगा कि पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष ही अपनी पार्टी की सरकार को गिराने में लगा रहा हो।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो बीदर किला ASI की संपत्ति, उसके 17 ‘स्मारकों’ को अपनी प्रॉपर्टी बता रहा है कर्नाटक वक्फ बोर्ड: किसानों की 1200 एकड़ जमीन पर...

कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने अब राज्य के ऐतिहासिक बीदर किले के अंदर स्थित 17 स्मारकों को अपनी संपत्ति के रूप में चिन्हित किया है।

चीनी दूतावास में फिर हुई पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की पेशी? अपने नागरिकों पर लगातार हमले से नाराज है बीजिंग, बता चुका है ‘असहनीय’

कराची में चीनी नागरिकों पर हमले के बाद इस्लामाबाद स्थित चीनी राजदूत ने पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ को बुलाया और फटकार लगाई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -